बप्पी लाहिड़ी की जीवनी | Bappi Lahiri Biography in Hindi

Admin
0

बप्पी लाहिड़ी की जीवनी

Bappi Lahiri Biography, Family, Net worth in Hindi

बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेष लाहिड़ी था, जो कि एक भारतीय गायक,संगीतकार,अभिनेता, और रिकॉर्ड निर्माता थे बप्पी लाहिड़ी ही वो व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में संश्लेषित डिस्को संगीत के उपयोग को लोकप्रिय बनाया। 

इन्होने अपनी कई अनोखी रचनाओं के लिए भी काफी जाने जाते थे इनकी प्रसिद्धि 1980 और 1990 के दशक में आयी फिल्मे वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, डांस डांस, कमांडो (1988 फिल्म), गैंग लीडर, सैलाब और शराबी जैसी फिल्मी द्वारा बढ़ी थी

Bappi-Lahiri-Biography-in-Hindi

बप्पी लाहिड़ी की जीवनी (Bappi Lahiri Biography in Hindi)

असली नाम: अलोकेष लाहिड़ी

उपनाम: डिस्को किंग, बप्पी दा

व्यवसाय: संगीतकार, गायक, अभिनेता, रिकॉर्ड निर्माता

जन्मदिन (Date of Birth) : 27 नवंबर 1952

जन्मस्थान (Place of Birth) : जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल, भारत

उम्र: (69 साल27 नवंबर 1952 से 16 फरवरी 2022

राशि नाम: धनु

धर्म (Religion) : हिन्दू

जाति (Caste) : बारेंद्र ब्राह्मण

राष्ट्रीयता (Nationality) : भारतीय

घर: कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

शौक: क्रिकेट और फुटबॉल देखना

बप्पी लाहिड़ी का परिवार (Family)

पिता (Father) : अपरेश लाहिड़ी

माता (Mother) : बंसरी लाहिड़ी

वैवाहिक स्थिति : शादीशुदा

पत्नी (Wife) : चित्रणी लाहिड़ी

बच्चे (Children): रेमा (पुत्री), बाप्पा (पुत्र)

पोते(Grand Son) : स्वास्तिक बंसल 

बहू : तनीषा वर्मा

बप्पी लाहिड़ी पुरस्कार (Awards)

इन्हे बॉलीवुड संगीत में उनके योगदान के लिए 63 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था

बप्पी लाहिड़ी का डेब्यू (Debut)

दादू (1972)

बप्पी लाहिड़ी की कुल संपत्ति | Bappi Lahiri (Net Worth)

22 करोड़ (INR) और BMW, टेस्ला की X और ऑडी कार भी शामिल है। वहीं सोने की बात करें, तो उनके पास साढ़े चार किलो से ज्यादा सोना है।

बप्पी लाहिड़ी के कुछ रोचक तथ्य | Bappi Lahiri facts in Hindi

1. इनका जन्म जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल, में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था

2. इनके पिता और माता दोनों गायक-गायिका थे. और इनका पूरा बचपन संगीत के बीच ही बीता।

3. इन्हे खाने में रिवर फिश और आलू पोस्टो बहुत पसंद था

4. ये अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बहुत बड़े फैन थे 

5. इनकी पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित थी 

6. इन्हे किशोर कुमार और ए.आर. रहमान की आवाज बहुत पसंद थी

7. ये धूम्रपान और शराब दोनों से दूर रहते थे 

8. इनकी बेटी गायिका और बेटा संगीत निर्देशक थे 

9. इन्होने 3 वर्ष की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था 

10. इन्हे बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था और यही कारण था इनका गायक बनने का था 

11. इन्हे इनका बड़ा ब्रेक 1973 में फिल्म नन्हा शिकारीसे मिला, लेकिन इन्हे प्रसिद्धि फिल्म ज़ख़्मीसे मिली थी

12. बप्पी लोहिड़ी फिल्म ज़ख़्मीके एक गीत नथिंग इम्पॉसिबलकी रचना करके असंभव को संभव बना दिया, जिसे मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार ने मिलकर गाया था।

13. इन्हे सोने का बहुत शौक है और ये रोजाना 1.5 किलोग्राम सोना पहन के रखते हैं और ये उसकी सुरक्षा के लिए 4 बॉडीगॉर्ड भी रखते हैं, जिससे कोई इनका सोना चुरा न ले

14. किशोर कुमार इनके मामा जी थे

15. 2008 में, इन्होने कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए आईपीएल में संगीत दिया था 

16. इनके कई डिस्को गाने काफी प्रसिद्ध हुए. और फिल्म डर्टी पिक्चरका गाना ऊह लालाबॉलीवुड के जाने माने गानो में से एक हैं

17. इन्होने कई संगीत रियलिटी शो भी जज किये हैं, जैसे: सा रे गा मा पा लिटल चैंप्स 2006, सा रे गा मा पा चैलेंज 2007 आदि

18. 1996 में, इन्होने मुंबई में अपने पहले लाइव शो में माइकल जैक्सन को आमंत्रित किया था।

19. बप्पी जी ने 2014 के आम चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन ये उसमे सफल नहीं रहे और हार गए थे

दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगा आपने कमेंट करके जरूर बताइयेगा, क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और अगर आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद...

ये भी पढ़े:

चित्रा त्रिपाठी का जीवन परिचय

झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय

बिपिन रावत का जीवन परिचय

अर्जुन बिजलानी का जीवन परिचय

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)