माता-पिता पर अनमोल विचार (2023) Parents Quotes in Hindi
Parents Quotes in Hindi : दोस्तो आज के लेख में हम आपके लिये लेकर आये है। माता-पिता पर अनमोल सुविचार जिन्हे आप सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। हर व्यक्ति के जीवन में माता-पिता का स्थान भगवान से भी अधिक महत्वपूर्ण होता है। माता-पिता का प्यार निस्वार्थ होता है।Parents Quotes in Hindi में हम आप के लिये पेश कर रहे हैं माता-पिता पर सबसे बेहतर सुविचार।
मेरी दुनिया
में इतनी जो शौहरत हैं
मेरी माता
पिता की बदौलत हैं।
इज्जत भी
मिलेगी, दौलत भी मिलेगी
सेवा करो माता-पिता
की तो जन्नत भी मिलेगी।
कहते है पहला
प्यार भुलाया नहीं जाता
फिर पता नहीं
लोग अपने माँ-बाप
का प्यार
क्यों भूल जाते हैं।
अपने
माता-पिता से प्यार करो। हम बड़े
हो रहे हैं
इसमें हम अकसर यह भूल जाते हैं
कि हमारे माता-पिता
बूढ़े हो रहे हैं।
जिस के होने
से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के
बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
हम माता-पिता
के प्यार को तब तक
कभी नहीं
समझते जब तक
हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते।
ऊपर जिसका अंत
नहीं उसे आसमां कहते है
इस जहाँ में
जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
माँ बाप का
दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे
वरना सारी
दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
पता नहीं क्या
जादू है
मेरी माँ के
पैरों में जितना झुकता हूँ
उतना ही ऊपर
जाता हूँ।
माता-पिता पर अनमोल विचार
मुझे
माता-पिता का यह कहने का तरीका पसंद है
कि आप कोई
गलती करते हैं और वो आपसे कहते हैं
मुझसे बात मत करो।
हे भगवान बस
इतना काबील बनाना मुझे
की जिस तरह
मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा
मैं भी उन्हें, बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ।
जिस घर में
माता-पिता दोनों होते है
उस घर को
स्वर्ग कहते है।
फुल कभी
दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी
दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग
हजारों पर हजारों
गलितियाँ माफ
करने वाले
माँ-बाप
दोबारा नहीं मिलते।
माँ की ममता
और पिता की क्षमता
का अंदाजा लगाना भी संभव नही है।
तूने जब धरती
पर पहली सांस ली
तब तेरे
माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब
अंतिम सांस ले
तब तू उनके
पास रहना।
माता और पिता
ऐसे होते हैं जिनके
होने का अहसास
कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं।
इस दुनियॉं
में बिना स्वार्थ के सिर्फ
माता-पिता ही
प्यार कर सकते हैं।
माँ-बाप का
दिल दुखाकर
आज तक कोई सुखी नहीं हुआ।
चाहे लाख करो
तुम पूजा और तीर्थ करो हजार
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
कुछ ना पा सके
तो क्या गम है
माँ-बाप को
पाया है ये क्या कम है
जो थोड़ी सी
जगह मिली इनके क़दमों
में वो क्या
किसी जन्नत से कम है।
वह अजीब पल
होता है
जब आपके
माता-पिता आपके
दोस्तों को
हंसाने की कोशिश करते हैं।
चाहे लाख करो
तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप
को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
आदर्श
माता-पिता जैसी कोई चीज नहीं है
इसलिए बस सच्चे रहें।
अपने माँ-बाप
को कभी मत रुलाओ
उनके सपनों को
कभी मत सुलाओं,
जितना तुम
अपने माता-पिता को खुश रखोगे
उतना ही रब
आपको खुश रखेगा।
एक अच्छा पिता
प्रेरणा और आत्म-संयम
का स्रोत होता
है एक अच्छी माँ
दयालुता और
विनम्रता का मूल होती है।
माता पिता के
बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का
सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
माँ तेरे दूध
का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज
तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
माता-पिता का
प्यार एकमात्र ऐसा प्यार है, जो
वास्तव में
निस्वार्थ, बिना शर्त और क्षमा करने वाला है।
जीवन में दो
बार ही माँ बाप रोते हैं
जब बेटी घर
छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े।
अपने माता
पिता के प्यार को समझने के लिए
आपको बच्चों को ख़ुद पालना पोसना होगा।
इस दुनिया में
केवल माँ बाप ही
आपसे बिना
स्वार्थ के प्यार करते हैं।
हमारी मां और
पिता हमारे जीवन का तरीका हैं।
घर की इस बार
मुकमल में तलाशी लूँगा
गम छुपा कर
मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
धरती पर कभी
भी कोई
आपको आपके
माता-पिता से
ज्यादा प्यार नहीं कर सकता।
न जाने कैसे
पत्थर की मूर्ति के लिए
अपने घर में
जगहा बना लेते है
वो लोग जिनके
घर में माँ-बाप
के लिए कोई
जगहा नहीं होती है।
माता-पिता हमेशा
हमें देते हैं
वे वही चीज़
देते हैं जो उनके पास नहीं है।
ना ज़रूरत उसे
पूजा और पाठ की
जिसने सेवा
करी अपने माँ-बाप की।
हमारे बचपन की
सबसे ख़ुशगवार यादों में
हमारे माता-पिता भी ख़ुश थे।
जिस घर में
माँ-बाप की कदर
नहीं होती
उस घर में कभी
बरकत नहीं होती।
दम तोड़ देती
है माँ-बाप की ममता जब
बच्चे कहते है
की तुमने हमारे लिए किया ही क्या है।
किसी भी
मुश्किल का अब हल नहीं मिलता
शायद अब घर से
कोई माँ के पैर छुकर नहीं निकलता।
घेर लेने को
मुझे जब भी बलाएँ आ गईं
ढाल बन कर
सामने माँ.बाप की दुआएँ आ गईं।
जिन मूर्तियों
को इंसान बनाते हैं,
हम उनकी तो
पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने
हमें बनाया है हम
उन माता-पिता
की पूजा क्यूँ नहीं करते।
अपने
माता-पिता की सराहना करें
आप कभी नहीं
जानते कि आपके लिए
वे किस प्रकार की तकलीफ़ों से गुजरे हैं।
माता-पिता वो
लोग नहीं हैं जिनसे आपने
जन्म लिया है, वे वो लोग हैं, जो आप
बनना चाहते हैं जब आप बड़े हो जाते हैं।
जिस माँ बाप
ने हमें बोलना सिखाया
आज हम उसे ही
चुप करा देते हैं।
सब कुछ मिल
जाता है दुनिया में मगर याद
रखना की बस
माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा के जो
गिर जाये एक बार डाली
से ये ऐसे फुल है जो फिर नहीं खिलते।
फुल कभी
दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी
दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग
हजारों पर हजारों गलितियाँ
माफ करने वाले
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
जो माँ बाप की
मजबूरी समझकर
अपने हालात को
बदलते है
वही बच्चे आगे
चलकर
दुनिया में बड़ा नाम करते है।
यह वास्तव में
एक दुखद क्षण है
जब माता.पिता
पहली बार अपने
बच्चों से थोड़ा भयभीत होते हैं।
टुकड़ों में
बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे
सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
बेटे की
ख्वाहिश पूरी करने के लिए
माँ बाप अपनी ख्वाहिशों का कत्ल कर देते है।
गुलामी तो हम
सिर्फ अपने माँ बाप की करते है
वरना दुनिया
के लिए तो हम कल
भी बादशाह थे
और आज भी।
ऐसी कोई
दोस्ती नहीं प्यार नहीं
जैसा बच्चे के लिए माता-पिता का है।
मैंने जाना है
कि आपके अपने
माता पिता से
किसी प्रकार के संबंध हो
उसकी परवाह
किए बिना आप उन्हें याद करेंगे
जब वे आपके जीवन से जा चुके होंगे।
माँ रोती थी
जब रोटी नहीं खाता था बेटा
माँ आज भी
रोती है जब रोटी नहीं देता है बेटा।
मुझे किसी और
जन्नत का नहीं पता क्योंकि
मैं माँ के
क़दमों को ही जन्नत कहता हूँ।
किसी के
तरक्की का अंदाजा लगाना हो
तो उसके माँबाप से पूछना कि वो कितने खुश है।
बंद किस्मत के
लिये कोई ताली नही होती
सुखी उम्मीदों
की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए
माँ बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी
खाली नही होती।
जब हम छोटे
होते हैं, तो माता-पिता है
में भविष्य के
लिए तैयार करते हैं
वे हमें
भविष्य की चुनौतियों के लिए
तैयार करने के
लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
आकाश के
देवताओं की पूजा करने से
पूर्व अपने
माता-पिता की पूजा करो।
माता-पिता हमारे लिए इतनी
मजबूती दर्शाते हैं
कि हम अक्सर भूल जाते हैं कि वे कितने कमज़ोर हैं।
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में
मिट्टी के
खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
कुछ लोग
स्वर्ग की चाह में भटकते है
कुछ लोग माँ.बाप की चरणों को ही स्वर्ग समझते है।
मेरे हीरो
मेरे माता-पिता हैं और थे, मैं किसी
और को अपने हीरो के रूप में नहीं देख सकता।
प्रेम एक ऐसी
श्रृंखला है जिसके द्वारा एक बच्चे
को उसके माता पिता के साथ बांध दिया जाता है।
दुनिया में
सबसे बड़ी उपाधियों में से
एक माता-पिता
है और दुनिया में
सबसे बड़ा
आशीर्वाद माँ और पिताजी
पुकारने के लिए माता-पिता का होना है।
मजिल दूर और
सफर बहुत है
छोटी सी
जिंदगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये
दुनिया कब की हमें
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत
है।
माता पिता
हमारे लिए जीते हैं
जब हम खुश
होते हैं तो वे खुश होते हैं।
माँ-बाप के
पास बैठने के दो फायदे है
आप कभी बड़े
नहीं होते
और माँ-बाप
कभी बूढ़े नहीं होते।
माँ और पिता
ऐसे होते हैं
जिनके होने का
एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने
का एहसास बहुत होता हैं।
माँ बाप का
हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव
पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
बच्चे जब कुछ
भी नहीं बोल पाते है
माँ-बाप को उनके सारे दुःख-दर्द समझ में आते है।
सबसे
महत्वपूर्ण बात जो माता-पिता
अपने बच्चों
को सिखा सकते हैं वह है
कि उनके बिना कैसे आगे बढ़ना है।
माँ बाप का
दिल दुखाकर
आज तक कोई
सुखी नहीं हुआ।
एकमात्र
माता-पिता ही आपको
प्यार करने के
लिए बाध्य थे
बाकी दुनिया
से तो आपको
यह हासिल करना था।
नींद अपनी
भुला के सुलाया
हमको आँसू
अपने गिरा के हँसाया
हमको दर्द कभी
मत देना उन
हस्तियों को
ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको।
जब हम गलती
करते हैं
तो वे हमारे
शिक्षक बन जाते हैं।
जिंदगी में दो
लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है
पिता जिसने
तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो
माँ जिसको
तुमने हर दुःख में पुकारा हो।
हर पल माँ-बाप
अपने हिस्से की खुशियाँ लुटाते है
लोग इस बात को पिता बनने के बाद समझ पाते है।
हर युवा बच्चा
जो ख़ुद पर विश्वास करता है
के पीछे वे अभिभावक हैं जिन्होंने पहले उस पर विश्वास किया।
किसी का दिल
तोड़ना आज तक नही आया मुझे
प्यार करना जो
अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
हमारे
माता-पिता की प्रार्थना
सबसे सुंदर कविता और आशाएं हैं।
जिस दिन
तुम्हारे कारण माँ-बाप की
आँखों में
आसूँ आ गए उस दिन तुम्हारा
किया सारा धर्म-कर्म आंसुओं में बह जाएगा।
जिस घर में
माँ-बाप हँसते है
उस घर में
ईश्वर बसते है।
फुल कभी
दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी
दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग
हजारों पर हजारों गलितियाँ
माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
माँ बाप के
लिए क्या शेर लिखूं
माँ बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं।
करो दिल से
सजदा तो इबादत बनेगी
माँ-बाप की
सेवा अमानत बनेगी खुलेगा
जब तुम्हारे
गुनाहों का खाता तो
माँ-बाप की
सेवा जमानत बनेगी।
वो माता-पिता
ही हैं
जिनसे आपने
मुस्कुराना सीखा।
यह माता-पिता का युवा लोगों को प्रारंभ
से ही सिखाने का समय है कि
विविधता में सुंदरता है और शक्ति है।
औलाद को इंसान
बनाने की फिक्र में
माँ बाप को
मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
अपने
माता-पिता से झूठ बोलने की बात है
आपको उन्हें
बचाने के लिए ऐसा करना होगा
यह उनकी अपनी भलाई के लिए है।
कुछ पल बैठा
करो माँ-बाप के पास
हर चीज नहीं
मिलती मोबाइल के पास।
मेरे बच्चे
तुझे और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप
ने तुझको अपनी जवानी दी हैं।
जिंदगी में
ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना
की माँ के
बिना कोई घर न हो और कोई माँ बेघर ना हो।
जब आप अपनी
माँ की आँखों में देखते हैं
तो आप जानते
हैं कि वह सबसे शुद्ध प्रेम है
जिसे आप इस
धरती पर पा सकते हैं।
हर इंसान अपनी
चाहत को चाहता हैं
पत्नी को
प्यार करता हैं
लेकिन माँ-बाप
को पूजता हैं।
इसलिए ही तो
बच्चें हैं
ताकि उनके
माता-पिता बोर न हो सकें।
मेरे
माता-पिता मेरी रीढ़ हैं
अब भी हैं वे
एकमात्र समूह हैं
जो आपका
समर्थन करेंगे
चाहे आप शून्य
अंक लायें
या आप 40 अंक लायें।
बच्चे अपने
माता-पिता को प्यार
करने से
शुरूवात करते हैं जैसे-जैसे
वे बड़े होते
हैं वे उन्हें परखने लगते हैं
कभी-कभी वे
उन्हें क्षमा कर देते हैं।
तूने जब धरती
पर साँस ली
तेरे माँ-बाप
तेरे साथ थे
माता-पिता जब
अंतिम साँस ले
तब तू भी उनके
साथ रहना।
जिंदगी में
जादू बहुत देखे है
पर यकीं मानिए
बीमार होने पर माँ का
नजर उतारने
वाला जादू सबसे ज्यादा हुआ।
किसी ने कहा
है की अच्छे कर्म करने से
मरने के बाद
स्वर्ग मिलेगा और मैं कहता हूँ
की माँ की
सेवा करोगे तो जीते जी जन्नत मिलेगी।
याद रखना
माँ बाप उमर
से नहीं
फिकर से बूड़े
होते हैं
कड़वा हैं मगर
सच हैं।
माँ की ममता
और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना
भी संभव नही हैं।
एक बच्चा जो
अपने माता-पिता के प्रति अशिष्ट है
उसमें कभी
किसी के प्रति सच्चा सम्मान नहीं होगा।
माँ-बाप की एक
दुआ जिंदगी बना देगी
खुद रोएगी मगर
आपको हँसा देगी
कभी भूल कर भी
माँ को मत रुलाना
आँसू की एक बूँद पूरी धरती डूबा देगी।
दोस्तों आपको हमारी यह लेख Parents Quotes in Hindi कैसा लगा आपने कमेंट करके जरूर बताइयेगा, क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और अगर आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद…