जिंदगी जीने के असरदार मंत्र I Zindgi Jine Ke Asrdaar Mantra

Admin
0

जिंदगी जीने के असरदार मंत्र

(Zindagi Jine ke Asardar Mantra in Hindi)

क्या जीवन को हर दिन,  हर समय बेहतर बनाया जा सकता है ? तो इसका जवाव हाँ है.  जीवन रूपी सफ़र को अच्छा और बेहतर बनाया जा सकता है, जिसके लिये  इंसान को सबसे पहले अपने मन को बांधना पड़ेगा, जो चित्त है उसे एक जगह पर ध्यान केन्द्रित करके ही किया जा सकता है, यह मुमकिन हो सकता है। 

हालांकि मन को बदलना इतना सरल नहीं है, लेकिन थोड़ी सी कोशिश करने से इस पर काबू किया जा सकता है और हमे सफलता जरुर मिल सकती है। 

जिंदगी जीने के मंत्र

 
लोग अपना पूरा जीवन बीता देते हैं पर उनको अच्छा जीवन जीना कैसे जीते हैं ये बहुत बाद मे पता छल पाता है,सभी अपनी जिंदगी ख़ुशी से जीना चाहते हैं। मनुष्य जीवन मे हर सम्भव कोशिश करता है, जहां वो हमेशा जीवन में खुश हों और कोई दुख, परेशानी या चिंता उन्हें छू भी ना पाएं। 


लेकिन जिन्दगी मे कुछ अच्छा और दुःख समयआता और जाता रहता ही है, सबकी जिंदगी में तनाव और परेशानियां तो होती ही हैं। अब विचार करना ये है कि इन सबको दूर करके आखिर खुशहाल जीवन कैसे जिया जाए। तो आप भी अपनी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाकर खुश और जीवन का आनंद ले सकते हैं।

हम सब एक समान हैं

 
जिंदगी जीने का सबसे सही तरीका  है कि सभी को एक समान समझा जाए। जिसमे किसी भी प्रकार का भेदभाव ना किया जाये, जिसके चलते आप से सभी लोग प्यार, आदर की भावना रखेंगे, आप के लिये ना कोई ऊंचा ना कोई नीचा होगा, ना कोई अमीरना कोई गरीब, आप का आदर और सम्मान सभी लोग करेंगे, जब आपकी अपेक्षा कम और सीमा मे होंगी तो स्वत आप एक अच्छा जीवन व्यतीत करेंगे।


समय की कद्र करना  

जो व्यक्ति समय को महत्व नहीं देता है समय उसको महत्त्व नहीं देता है, वह अपने जीवन को पतन के मार्ग पर ले जाता है, इसलिए समय के साथ चलने मे ही समझदारी होती है, हमे समय का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और इसके सदुपयोग की कोशिश करनी चाहिए। 

क्यूंकि जिस व्यक्ति ने सही समय पर अपने कार्य शुरु नहीं करता वो जीवन पर्यन्त दुखी पूर्ण जीवन यापन करता है, समय का  हर पल अपने या दूसरों के लिए कुछ अच्छा ही करता है।

अपनी भूल से सीखें

 
अगर जिंदगी में आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हैं, तो दूसरों की गलतियों पर नहीं अपनी गलती को समझने और उस गलती को सुधारने की कोशिश करना चाहिये । इस तरह की सोच आपको हमेशा सभी के मन के करीब रखेगी

अपनी गलती को सुधार और उस गलती से मिले सबक को हमेशा याद रखें । हमेशा कोशिश करें कि एक बार जो गलती आपसे हो गई है, उसे आप दोहराएं नहीं,  उसे याद रखें और हमेशा सही करनें की कोशिश करें।

सकारात्मक सोच

 
सकारात्मक सोच के साथ हमे अपनी जिन्दगी मे आगे बढ़ना चाहिये, हर किसी की जिंदगी में समस्याएं होती ही हैं, लेकिन ये हम उन समस्याओं का कैसे निदान करते हैं,  हमें उन समस्याओं से  मुह नहीं फेरना चाहिये बल्कि उनका पूरे मन और दिमाग के साथ सामना करना चाहिये। 

समस्याओं के समय घबराएं नहीं और सकारात्मक सोच और धैर्य रखें। सकारात्मक सोच आपको सभी समस्याओं से लड़ने की हिम्मत देता है।

आगे की सोचें


जो बीत समय गया, वो बीत गया और जो आने वाला समय है, उसे आपको अच्छा बनाना है। अगर हम एक ही बात को पकड़ कर बैठ जायेंगे तो हम जिंदगी जीने से आप बीती बातों के भंवर में नहीं फंसेंगे और जब आपका ध्यान बेहतर भविष्य बनाने पर होगा, तो लोगों की बेकार की बातों पर आपका ध्यान ही नहीं जाएगा।

रिश्तों को समझे और उनमें विश्वास रखें
 
रिश्तों मे विश्वाश का ना होना उसे समाप्त कर देता है, जिंदगी में रिश्तों का बहुत महत्व होता हैं। आप अपने रिश्तों को मन से समझे और उनमें पूरा विश्वास रखें और उनको पूरी इमानदारी के साथ निभायें, क्योंकि हर रिश्ता विश्वास के आधार पर ही होता है। अगर रिश्तों में अटूट विश्वास है तो जीवन उत्तम जिया जा सकता है।

दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगाऔर अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता हैकि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तोइसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।

ये भी पढ़े:

पढाई में सफलता की टिप्स

प्रेरणा देने वाले अनमोल वचन

चाणक्य नीति

सफल विवाह के लिए रहस्य

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)