जिंदगी की सच्चाई (Truth of Life in Hindi)
आइये दोस्तों हम इसी टॉपिक पर आज आपको बताते हैं, कि जिंदगी की सच्चाई क्या है, और भविष्य मे आपको किस प्रकार से जीवन जीना है।
1. जीवन में आपको किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिये स्वयं ही संघर्ष करना पड़ेगा, कोई भी आपके लिये काम नहीं करेगा।
2. जिंदगी मे आपको हर मोड़ पर आपको परीक्षा देने को मिलेगी, उस से घबराएं नहीं बल्कि उसको नये अवसर के रूप में लें।
3. अकसर लोग दुःख में साथ नहीं देते और सुख में साथ होते हैं, दुनिया और लोग बहुत मतलबी होते हैं, मुह के सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और होते हैं, सभी अपने मतलब के लिए जीते हैं, मतलब पूरा होने पर,उनको आप से कोइ रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं।
4. जब भी किसी की मदद करो तो निस्वार्थ भाव से करो, वैसे तो कोई किसी की मदद बिना लोभ और फायदे के बिना नहीं करता परन्तु, निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य मन में संतोष देता है।
5. जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती, इसके लिये कभी-कभी बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ती है।कुछ हासिल करने के लिये, कभी तो सब कुछ दांव पर लगा देना पड़ता है.रिश्तों को भी तोड़ने से नहीं डरता, कभी कभी तो इंसान को अपने अपने सिद्धांतों को भी छोड़ना पड़ता है।
6. दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कभी मत करो, वरना इसके चलते आप कितना नीचे गिर जाओगे, अंजदाज़ा लगाना भी मुश्किल है।
आपको हमारा लेख कैसा लगा, कमेंट करें और अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें।