भाविना पटेल का जीवन परिचय (भारतीय पैरा-एथलीट, पैरालंपिक) Bhavina Patel Biography, Age, Husband, Family, Net-Worth in Hindi

Admin
0

भाविना पटेल का जीवन परिचय (भारतीय पैरा-एथलीट, पैरालंपिक)

Bhavina Patel Biography, Age, Husband, Family, Net-Worth in Hindi

भाविना पटेल (Bhavina Patel) भारत के पैरा-एथलीट खिलाड़ी है. जो टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। जिन्होंने Tokyo Olympics 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, टेबल टेनिस के फाइनल में खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग से सीधे सेटों में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। 

झोउ यिंग पैरालंपिक्स खेलों में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। इससे पहले झोउ यिंग 2008 और 2012 पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। 

से पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी झांग को 11-7, 7-11, 4-11, 11-9, 11-8 से हरा दिया था। भाविना पटेल पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पैरा-एथलीट बन गई हैं। तो आइये इनके जीवन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

भाविना-पटेल-जीवन-परिचय-भारतीय-पैरा-एथलीट-पैरालंपिक 2021- Bhavina-Patel-Biography-Age-Husband-Family-networth-in-Hindi

भाविना पटेल डब्लू क्लास वन श्रेणी में भारत की नंबर-1 पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, उसके  माता पिता ने पाया कि जब वह वर्ष की थी तब वह पोलियो से पीड़ित थी और जीवन के हर प्रयास में उसका समर्थन करना जारी रखा है, भाविना पटेल ने टेबल टेनिस को एक फिटनेस व्यवस्था के रूप में खेलना शुरू किया

लेकिन बाद में वे इस खेल के प्रति उनके अंदर जुनून आ गया और उन्होंने इस खेल में कैरिएर बना लिया, धीरे धीरे उनके अभ्यास से उन्होंने खुद से बेहतर प्रदर्शन करने का मन बना कर आज वो इस मकाम तक आ गई हैं

भाविना पटेल  जन्म एवं परिवार (Birth and Family)

पूरा नाम :  भाविना हसमुखभाई पटेल (Bhavina Patel)

जन्म :  6 नवंबर 1986

उम्र (2023 तक) : 37 साल

जन्म स्थान :  गुजरात के मेहसाणा जिले के सुंधिया गाँव

पिता का नाम: हसमुखभाई पटेल

पति का नाम: निकुल पटेल (बिजनेसमैन)

शिक्षा: Graduate और I.T.I

वेतन:  30 हजार से 45 हजार

कुल संपत्ति: 15 लाख

कोच: ललन दोशी और तेजलबेन लाखिया

कार: मारुति सुज़ुकी

भारत में रैंकिंग: 1st

विश्व में  रैंकिंग: 12th

पेशा: टेबल टेनिस

धर्म: हिन्दू

वजन : 55 K.G

लम्बाई : 5 फुट 4 इंच

राशि :  वृश्चिक

मनपसंद चीजें - Favorite Things

Food – पिज्जा, चॉकलेट और आइसक्रीम

Hobbies – यात्रा करना और फिल्में देखना

Color – नीला, सफेद, काला

Actor – अक्षय कुमार

Actress – करीना कपूर खान

Destination Place – दुबई, गोवा


भाविना पटेल को मिले हुए पुरस्कार (Medal and Award)


भाविना पटेल आज तक स्वर्ण, 13 रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

वर्ष 2011 में थाईलैंड में आयोजित पीटीटी टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक जीता था.

वर्ष 2013 अक्टूबर में महिला एकल कक्षा 4 प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था.

वर्ष 2017 अगस्त चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था.

वर्ष 2011-12 भाविना पटेल को सरदार पटेल और एकलव्य पुरस्कार भी दिया जा चुका है।

आपको हमारा Article कैसा लगाअपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायेंऔर ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और परिचित लोगों में साझा करें और अधिक Articles पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें।

ये भी पढें 

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)