जीवन की छोटी छोटी पर महत्वपूर्ण बातें
(Jeevan kee chhotee-chhotee mahatvapoorn baaten in Hindi)
जीवन में बहुत सी ऐसी
बातें होती हैं।
जो लगती तो बहुत ही छोटी है, पर उनका अर्थ हमारे मन में उतर जाते हैं। और वह बातें हमें जीवन
जीने का मूलमंत्र दे जाती हैं। ऐसी ही कुछ बातें है जिन्हे मनुष्य
अगर जीवन में उतर ले तो उसका जीवन निश्चित ही बदल जायेगा। अपने अच्छे जीवन
के लिए आइये जानते हैं, वे कौन सी बातें हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।
- नफरतों में क्या रखा है, मोहब्बत देना और मोहब्बत से जीना सीखिए। क्योंकि दोस्तों यह दुनिया ना तो हमारा घर है और ना ही यह हमारा ठिकाना है।
- हमें हमेशा ये याद रखना चाहिए, कि दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं, जिंदगी नहीं।
- हर दिन कुछ ना कुछ सीखा कर जाता है, या तो ढेर सारी खुशियां, या फिर अनुभव।
- हमें अपने विकास के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करना चाहिये, क्योंकि यह जिंदगी हमारे किये समय और मेहनत का बलिदान मांगती है।
- सच्चे रिश्ते इंसानों से नहीं बनते, बल्कि दिलों में बहते हुये “एहसासों” से बनते हैं।
- सफलता की पोशाक किसी दुकान में नहीं मिलती, इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर होना चाहिए।
- अच्छे और सच्चे रिश्ते संस्कारों से आते हैं, ना कि किसी से उधार से।
- उन लोगों की जरूर भलाई कीजिये जिनको जरूरत हो, क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती है, तो वह भी खुशबूदार हो जाती है।
- कड़वा है किन्तु सत्य है, जिनके पास अपने हैं, अपनों से झगड़ते हैं और जिनका अपना कोई नहीं, वह अपनों के लिए तरसते हैं।
- यदि आप जिंदगी भर की ख़ुशी चाहते हैं तो किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद कीजिये।
- कभी भी ऐसे ना सोचें, कि सामने वाला मेरी सोच जैसा हो जाए या मेरे कहने पर चले। बल्कि यह सोचे कि कुदरत ने आपको एक उपहार दिया है जिसे रिश्ता कहते हैं।
- किसी भी काम में जो हमारी उपलब्धि होती है उसमें दूसरों का भी योगदान होता है। अब चाहे उन्होंने आपको धोखा दिया हो या तेरे से नहीं हुआ, तेरे से नहीं होगा, करके उकसाया हो।
- समंदर में भले ही पानी भरा हुआ हो, लेकिन सच यही है कि सारी नदियां मिलती है तब वह समंदर बन जाता है।
- किसी के कहने से अगर किसी का अच्छा या किसी का बुरा होने लगता, तो यह संसार या तो स्वर्ग बन जाता या पूरी तरह से नर्क बन जाता।
- इसलिए दोस्तों इस बात पर कभी ध्यान मत दीजिए। कि कौन क्या कहता है? हमेशा वह कीजिए, जो आपका दिल कहता है।
दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगा आपने कमेंट करके जरूर बताइयेगा, क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और अगर आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद…
ये भी पढ़े:
जीवन मे निर्णय लेने पर अनमोल विचार
Positive Life Motivation and Inspirational Quotes