जीवन मे निर्णय लेने पर अनमोल विचार | Precious Thoughts On Decision Making In Life In Hindi

Admin
0

जीवन मे निर्णय लेने पर अनमोल विचार
(Precious Thoughts on Decision Making in Life in Hindi)

सभी का जीवन संघर्ष से गुजरता है, और हमे जीवन में कई बार निर्णय लेने पड़ते हैं जिससे हमारे जीवन को नई दिशा मिलती है,जब भी हम सही निर्णय लेते है, तो जिन्दगी मे आगे बढ़ते हैं, असल मे इंसान का जीवन उसके द्वारा लिए गये निर्णय से निर्मित होता है

कभी कभी जाने-अनजाने में इन्सान का निर्णय उसके विपरीत परिणाम देते हैं, हम पूरे दिन में कई बार कई निर्णय लेते हैं जब तक हम एक बार निर्णय नहीं लेते हैं, तब तक हम किसी भी कार्य को नहीं कर सकते हैं, आईये हम विस्तार से पढ़ते हैं

1.  ब समय अनुकूल ना होने पर और जल्दबाज़ी में कुछ लोग जिन्दगी मे गलत निर्णय ले लेते हैं, और उसे अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और योग्यता से सही साबित कर देते है

2.  जब तक हम रिस्क नहीं लेंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते एक सफल व्यापारी अपने व्यापार के शुरूआती दिनों में अगर जोखिम भरा निर्णय नहीं लेगा तो वो अपने व्यापार को कभी भी आगे नहीं बड़ा सकता और आगे चल कर उस एक जोखिम भरे निर्णय से पूरे जीवन भर लाभ उठाता है


जब
भी आप एक बार निश्चय कर कर लेते हैं कि यह काम करना है तो, तब आप उस कार्य को करने की रुपरेखा तैयार करते हैं, और उस काम को आसानी से कर लेते है

ये भी पढ़ें: जीवन में सफल इंसान बनने के बेहतरीन टिप्स

4.  कई बार हमारे द्वारा लिये गये निर्णयों से भाग्य का निर्माण निहित होता है। 

5.  एक बात हमेशा याद रखें की क्रोध, उत्तेजना, दूसरों की बातों में आकर कभी भी निर्णय नहीं लेने चाहिये,अक्सर उस समय पर लिये गये निर्णय आगे चलकर हमे गलत परिणाम देते हैं ऐसी परस्थिति से हमेशा हमे बचना चाहिये, ताकि आगे हमे पछताने के अलावा और कुछ भी हाथ ना लगे

6.  काम करने में कभी भी ज्यादा ताकत नहीं लगती, लेकिन यह निर्णय करने में ज्यादा ताकत लगती है कि क्या, कब, कैसे करना है

7.  किसी कार्य को करने का मन बनाने के बाद ही किसी भी कार्य को करना चाहिये। क्यूंकि आपका लिया गया फैसला उस कार्य को करने के बाद ही पता चलता है कि की फैसले सही या गलत था, परिणाम के डर से हम किसी भी कार्य नहीं कर सकते


जितने
भी लोग अपने कार्यों के द्वारा दुनिया मे जाने जाते हैं, उनके जीवन से हमे ये शिक्षा मिलती है, कि जीवन में एक बार जो फैसला लिया उसे करने के लिये इतनी मेहनत से करो की सफल हो कर दिखाओ, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखना, जिसने भी पीछे देखा वो जीवन मे कभी भी आगे नही बढ़ सकता

9.  जो अक्सर गहन सोचने वाले इंसान किसी भी फैसले को लेने मे देरी करते हैं, उनके द्वारा लिया गया किसी भी निर्णय कितना सफल होगा, ये बात उनको भी पता नहीं होती

कभी भी निर्णय को सही साबित मत करो, निर्णय को साबित करने के लिये उस कार्य को अच्छे तरीके से करो जिसे लेने के लिये उस निर्णय का चुनाव किया गया था

अगर पहले हम ये जान ले कि हम अपने आप का आंकलन कर लें, कि हम कहाँ पर है और हमें असल में किस दिशा में जाना है, सभी एक तरीके से होना चाहिये, पहले सोचें की हमें क्या करना है, और कैसे करना है, तो बेहतर निर्णय ले  सकते है


अपनी
जिन्दगी जीने के लिए किसी और को फैसले लेने का अधिकार न दें, अन्यथा आपको जिन्दगी बोर लगेगी, और आप घुट घुट के जियेंगे, आपकी जिन्दगी पर आप का ख़ुद का कंट्रोल ही नहीं रहेगा, और आप अकेलेपन का शिकार हो सकते हैं

किसी भी कार्य की सफलता और असफलता का निर्धारण निर्णय नहीं करता, लिया गया निर्णय गलत है या सही है, ये बाद की बात है जब हम किसी भी कार्य को करने के बाद ही बता सकते हैं, कार्य को कितनी ईमानदारी, लगन और परिश्रम से किया गया है, कार्य करने पर निर्भर करता है

यदि आप कोई भी निर्णय नहीं ले सकते तो आप दूसरे के हाथ की कटपुतली बन कर रह जायेंगे, आप को दूसरे ही कंट्रोल करेंगे, कि आपको क्या करना है

हम बदलाव से डरते है, इसीलिये जोखिम उठाने से डरते है और सही निर्णय लेने मे बहुत देरी कर देते हैं

हमेशा निर्णय स्वयं लें, ताकि आप में Confidence आये, परन्तु निर्णय लेने से पहले दूसरों की राय और बात को जरुर सुने

आपको हमारा Article कैसा लगाअपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायेंऔर  ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और परिचित लोगों में साझा करें, और अधिक Articles पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें। हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़ें :

असली सुंदरता क्या है?

गुड मॉर्निंग मैसेज

अपने गुस्से पर काबू कैसे करें

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)