वैलेंटाइन डे पर बेहतरीन शायरी | Valentine Day Shayari in Hindi

Admin
0

Valentine Day Shayari:- Valentine Day हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। Valentine Day के का दिन प्यार का दिन माना जाता है। इस दिन बहुत सारे लोग अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को अपने प्यार का इजहार किआ करते हैंइस मौके में बहोत से लोग इंटरनेट में Valentine Day Shayari या फिर Valentine Day Shayari Status को इंटरनेट पर सर्च किया करते हैं

Valentine Day Shayari in Hindi


ताकि वो Valentine Day Shayari message को शेयर कर सकेंतो हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ खास, Happy Valentine’s Day Shayari लेकर आये हैं, जिनको आप अपने Boyfriend और  Girlfriend को भेज सकते हैं, ये शायरी हिंदी में हैजिन्हे आप अपने सभी चाहने वाले के साथ share कर सकते है।


आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है

हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है... Valentine Day

 

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,

उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा

जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,

जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा |

 

वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें !

चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे!

कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से!

हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे!

Happy Valentine Day My Love.

 

Happy Valentine's Day

सांस लेने से भी याद तुम्हारी आती है

हर सांस में खुशबु तेरी बस जाती है

कैसे कहूँ की हर सांस में जिन्दा हूँ मैं

जब की हर सांस से पहले याद तुम्हारी आती है.

 

लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है

वो एक चांद का टुकड़ा है पर उन्हें क्या पता

जिसे मैं प्यार करता हूं चांद उसका एक टुकड़ा है।

 

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बाततेरी

हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं।

Happy Valentine Day

 Happy Valentine's Day

कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,

कब तक छुपाऊ दिल की बात

उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|

 

वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें !

चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे!

कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से!

हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे!

Happy Valentine Day

 

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करनाबस ये समझ लो

लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.. हैप्पी वैलेंटाइन डे

 

Valentine Day Shayari

 दिल ने जिसे जिंदगी-भर चाहा है

आज करूँगा मई उनसे इकरार

जिसकी सदियों से तमन्ना की है

उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार।

 

कितनी खुबसूरत सी लगने लगती है,

जिंदगी जब कोई तुम्हारे पास आके

घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे,

Will u be my Valentine

 

महान प्रेम हमें जीवन की पूर्णता के लिए जागृत करता है।

महान प्रेम हमें आकार देता है। जब हम प्यार से गले लगते हैं,

तो दुनिया उज्जवल दिखाई देती है। – Happy Valentines Day 

 

प्रेम अनंत काल का प्रतीक है।

इस वैलेंटाइन डे पर मेरी आशा और कामना है,

कि हमारा प्यार हमेशा के लिए बना रहे।– Happy Valentines Day

 

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती,

यारों से दूरी अच्छी नही होती,

कभी कभी मिला भी करिए हमसे,

हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती।

Happy Valentine Day

 

Happy Valentine Day


खुद को खुद की खबर ना लगे;

कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे;

आप को देखा है बस उस नज़र से;

जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।

” हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

होंठों पे प्यार के फ़साने नहीं आते

स्सहिल पे समंदर के मोती नहीं आते

लेलो अभी जिंदगी में दोस्ती का मज़ा

फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।


होंठों पे प्यार के फ़साने नहीं आते

स्सहिल पे समंदर के मोती नहीं आते

लेलो अभी जिंदगी में दोस्ती का मज़ा

फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।

 

बस एक छोटी सी हाँ कर दो;

हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो;

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं;

उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो!

” वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं!

 

हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,

कि हुस्न सर पे सवार हो जाएमैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,

इश्क इतना कर कि पत्थर दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

 

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं,

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात तेरी

हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं

 

Valentine Day in Hindi

सच्चे प्यार के लिए कभी कोई समय या स्थान नहीं होता है।

यह कभी भीगलती सेदिल की धड़कन मेंएक ही चमक में,

धड़कते हुए पल में हो जाता है।

 

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे

तुम्हें गुमराह कर देंगें..

तुम बस मेरे दिल में रहो,

यहाँ कोई आता जाता नहीं..

 

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते, 

साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते,

 ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा,

फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!

” वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!" हैप्पी वैलेंटाइन डे!


कभी हंसाता है ये प्यार,

कभी रुलाता है ये प्यार,

हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,

चाहो या ना चाहो पर आपके होने का

एहसास दिलाता है ये प्यार।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

  

चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं

तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं

आग ए इश्क से गरमा के तेरे जिस्म को

तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं.

 

Happy Valentine Day


तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है, 

तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है, 

हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया,

मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है।

 

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,

एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,

जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,

कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

 

ना हमें हीरो का हार चाहिए,

ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।

वैलेंटाइन डे के अवसर पर,

बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।

 

बाग़ में फूल खिलते रहेंगे

रातों में दिए जलते रहेंगे

आप रहें खुश दुआ है रब से

हम तो आपको परेशान करते रहेंगे.

 

मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,

जो तू समझे तो मोती हैना समझे तो पानी है!!

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

 

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,

एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,

मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,

हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

 

सच्चे प्यार के लिए कभी कोई समय या स्थान नहीं होता है।

यह कभी भीगलती सेदिल की धड़कन मेंएक ही चमक में,

धड़कते हुए पल में हो जाता है।

 

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,

वही मेरी जान हो तुम।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

 

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके बाद फिर तू न कभी मुझ़से दूर होगा जरा

सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगीजिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।

 

तलाश करो तुम्हें कोई मिल जायेगा,

पर मेरी तरह तुम्हें कौन चाहेगा। जरूर तुम्हें

वो चाहत की नज़र से देखेगा पर आखें

हमारी जैसी कहा से लायेगा।

 

ख़ुशी से दिल को आबाद करना

ग़मों को दिल से आज़ाद करना

हमारी गुजारिश बस इतनी सी है

हमें दिल से एक बार याद जरुर करना।

 

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,

एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,

जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,

कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

 

प्यार का पहलाइश्क का दूसरा और मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधूरा है

इसीलिए हम आपको चाहते है क्यूंकि चाहत का हर शब्द पूरा है।

 

हमने उनसे कहा की वैलेंटाइन डे आने वाला है

क्या चाहिएऔर उन्होंने हमारा हाथ थाम लिया

Happy Valentine’s Day

Happy Valentine Day



कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात

उस की हर अदा पे हमे प्यार आता हैं।

 

तेरी आँखें जब झुक कर उठी तो नशा बन गयी

हमें तो पता ही न चला ए दोस्त कब मेरे दिल में तेरी जगह बन गयी।

 

यूं हर पल सताया न कीजिए,

यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,

क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,

यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।

 

हर दुआ कुबूल नहीं होती

हर आरजू पूरी नहीं होती

जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते है

उनके लिए धड़कन जरुरी नहीं होती।

 

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,

अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें

इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने

धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !


आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ

आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ

तोड़ कर हदें मैं आज सारी

अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ।

खुद को खुद की खबर ना लगे। कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, आप को देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।” वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

आज के इस लेख में हमने आपको  Happy Valentine's Day Shayari के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होयदि आपके पास Happy Valentine's Day Wishes से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी  हो या हमारे लेख मे कोई त्रुटी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)