माँ का प्यार (Maa Ka Pyar in Hindi)
MOTHER STATUS IN HINDI(माँ पर स्टेटस)
माँ के लिए क्या
शेर लिखूं
माँ ने मुझे खुद
शेर बनाया है।
खूबसूरती की इंतहा
बेपनाह देखी
जब मैंने
मुस्कुराती हुई माँ देखी।
तुम क्या सिखाओगे
मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक
हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।
दुनिया में सबसे
अच्छी दवा
माँ का गले लगाना
है।
माँ वो सुपर गोंद है, जो पूरे परिवार को जोड़े रखती है।
माँ का तो वो
रिश्ता है
जिसको बनाकर ऊपर
वाले ने भी अपनी कदर घटा ली।
कमा के इतनी दोलत
भी मै अपनी माँ को दे ना पाया
के जितने सिक्को
से माँ मेरी नजर उतारा करती थी।
वो माँ ही है जो
तुम्हें दुनिया से 9 महीने ज्यादा जानती है।
MAA QUOTES IN HINDI
जन्नत के हर लम्हे
का दीदार किया था
माँ तूने गोद में
उठा कर जब प्यार किया था।
नींद अपनी भुला कर
सुलाया हमको
आंसू अपने गिरा कर
हंसाया हमको
दर्द कभी न देना
उस खुदा की तस्वीर को
खुदा भी कहता है
माँ जिसको।
मां भले ही
पढ़ी-लिखी हो या नहीं पर
संसार का दुर्लभ व
महत्वपूर्ण ज्ञान
हमें मां से ही
प्राप्त होता है।
तेरे सिवा इस
दुनिया में माँ
सारे धोखेबाज़
मिले।
प्यार को हम माँ
के नाम से बुला सकते हैं।
इससे प्यार भी खुश
होता है।
मैं जो कुछ भी हूँ
अपनी माँ की बदौलत
हूँ।
ऊपर वाले मेरी माँ
को कभी भी दुःख ना दिखाइए।
MAA STATUS IN HINDI | STATUS ON MOTHER IN HINDI
जो लोग अपनी माँ
के साथ समय नहीं बिता सकते हैं या फोन उठाकर कॉल नहीं कर सकते हैं, उनके लिए मदर्स डे एक अच्छा मौका हो सकता है।
यदि आपकी माँ का निधन हो गया है या शायद अभी दूर रहती हैं, तो ये Mother
Status in Hindi (माँ पर स्टेटस)
आपकी माँ और आपके द्वारा साझा की गई यादों को याद करते हुए आपकी feelings उन तक पहुंचाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
एक माँ का प्यार
किसी और से अलग होता है और हमारे अनोखे रिश्तों की तुलना कभी नहीं की जा सकती। इस
मदर्स डे, अपने जीवन की विशेष महिला को प्यार, दयालु शब्दों और विचारशील उपहारों की बौछार
करके यह बताएं कि वे आपके लिए कितनी मायने रखती हैं।
दिल तोड़ना कभी
नहीं आया मुझे
प्यार करना जो
सीखा है माँ से।
माँ से बड़ा कोई
नायक नहीं।
भगवान हर जगह नहीं
हो सकता
इसलिए उसने माँ को
बनाया।
एक माँ ही है जो
बिना किसी स्वार्थ के प्यार करती है।
एक माँ का दिल एक
गहरी खाई है
जिसके तल पर आपको
हमेशा माफी मिलेगी।
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था
गोद में उठाकर जब
माँ ने प्यार किया था।
तेरी डिब्बे की वो
दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों
में आज भी भूख मिटती नहीं।
STATUS ON MOTHER IN HINDI (LINES ON MOTHER IN HINDI)
मौसी, बहनें, दादी और बेटियाँ
जो कुछ भी करती हैं उसके लिए विशेष सराहना की पात्र हैं। अपने जीवन में सबसे अधिक
देखभाल करने वाली माँ को खुश करने के लिए Maa Status
in Hindi में से एक से
प्रेरित एक मधुर संदेश के साथ “हैप्पी मदर्स डे” कहें।
ए मुसीबत जरा सोच
के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की
दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।
कौन कहता है माँ
बाप प्यार नहीं करते
प्यार करते है मगर
इकरार नहीं करते।
तेज़ धुप में भी
सफ़र आसन लगता है
ये माँ की दुआ का
असर लगता है।
कला की दुनिया में
ऐसा कुछ भी नहीं है
जैसा की उन
लौरियों में होता था जो माँ गाती थी।
माँ हमारे जीवन की
संरचना है
हम माँ के बिना
खड़े भी नहीं हो सकते।
माँ, आपके जैसा कोई और नहीं है
मैं धन्य हूँ कि
मेरे पास आप जैसी माँ है।
माँ की गोदी खो
गयी काँधे खो गये बाबू के
रिश्ते नाते रहगे
बस साली और साडू के।
मां जब भी दुआएं
मेरे नाम करती है
रास्ते की ठोकरें
मुझे सलाम करती हैं।
जिंदगी राख बन
जाती है
जब औलाद कह देती
है कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
STATUS ON MOTHER’S DAY IN HINDI
ये Mother’s Day Status in Hindi एक कार्ड या प्यार से भेजे गए संदेश में लिखे
जा सकते हैं। एक उपहार के रूप में, आप माँ के बारे
में अपने पसंदीदा माँ पर स्टेटस को प्रिंट कर सकते हैं और इसे स्मृति के लिए एक
प्यारी सी तस्वीर के साथ फ्रेम कर सकते हैं।
एक हस्ती है जो
जान है मेरी जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी
रब हुक्म दे तो कर
दू सजदा उसे क्यूँकि वो कोई और नही माँ है मेरी।
मैं जो कुछ भी हूं
या होने की आशा रखता हूं
उसका श्रेय सिर्फ
मेरी मां को जाता है।
हालातों के आगे जब
साथ ना जुदा होती है पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर
दर्द वह सिर्फ मां होती है।
हजारों गम हो फिर
भी मैं खुशी से फूल जाता हूं
जब हस्ती है मेरी
मां मैं हर गम भूल जाता हूं।
एक मां है सबसे
जरूरी
बाकी रह जाए चाहे
सारी दुनिया अधूरी।
लोगों से कह दो
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दें
हम घर से दवा नहीं
मां की दुआ लेकर निकलते हैं।
जब एक रोटी के चार
टुकड़े हों और खाने वाले पाँच
तब मुझे भूख नहीं
है ऐसा कहने वाली इंसान है माँ।
MOTHER QUOTES IN HINDI
मेरी तक़दीर में एक
भी गम न होता
अगर तक़दीर लिखने
का हक मेरी माँ को होता।
ना अपनों से खुलता
है न ही गैरो से खुलता है
ये जन्नत का
दरवाजा है माँ के पैरो से खुलता है।
मेरी गलतियों को
वो माफ़ कर देती है
बहुत गुस्से में
होती है तो भी प्यार देती है
होठों पे उसके
हमेशा दुआ होती है
ऐसी सिर्फ और
सिर्फ माँ होती है।
माँ के बिना
जिन्दगी वीरान होती है
तनहा सफ़र में हर
राह सुनसान होती है
जिन्दगी में माँ
का होना जरुरी है
माँ कि दुआओं से
ही हर मुश्किल आसान होती है।
फुल कभी दोबारा
नहीं खिलते
जनम कभी दोबारा
नहीं मिलते
मिलते है लोग
हजारो पर
हजारों गलितयाँ
माफ़ करने वाले माँ-बाप
दोबारा नहीं
मिलते।
रुलाना हर किसी को
आता है
हँसाना भी हर किसी
को आता है
रुला के जो मान ले
वो पापा है
और जो रुला के खुद
भी रो पड़े वही माँ है।
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का
हो
आंख बंद हो तो सपना मेरी माँ का
हो
मैं मर जाऊं तो कोई गम नहीं लेकिन
कफ़न मिले तो दुपट मेरी माँ का
हो।
हमने सभी प्रकार के रिश्तों के लिए माँ पर स्टेटस (Maa Status in Hindi) शामिल किए हैं ताकि आप किसी भी स्थिति के लिए सही शब्द ढूंढ सकें। चाहे आप मजाकिया स्टेटस के साथ कुछ हँसी जगाना चाहते हों या हार्दिक नोट के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते हों, इन Lines on Mother in Hindi से प्रेरित हों और माँ के लिए सही संदेश तैयार करें। मुझे आशा है कि आप निश्चित रूप से इस पोस्ट को पसंद करेंगे।
ये भी पढें: सफल विवाह के लिए रहस्य
एक माँ का प्यार बिना शर्त होता है और जीवन भर मजबूत
होता है। ये Mother Status in Hindi हमारे और उनकी दोस्ती और अपार प्रेम का योग हैं।