जिन्दगी की कीमत | Value of Life Motivational Hindi Story

Admin
0

जिन्दगी की कीमत (Value of Life Motivational Hindi Story)

एक बार एक लड़के ने अपने पिता से पूछा की उसकी Life की क्या Value है, तो उसके पिता ने कहा कि अगर तुम सच में अपनी जिन्दगी की वैल्यू समझना चाहते हो, तो मै तुमको एक पत्थर देता हूँ, जिसे तुम मार्केट में जा कर बेच देना, अगर कोई तुमसे इसकी कीमत पूछे।

तो तुम कुछ मत बोलना और अपनी दो ऊँगली खड़ी कर देना, वो लड़का मार्केट चला गया, और एक जगह पर खड़ा हो गया लेकिन कुछ समय बाद उसके पास एक बूढ़ी औरत आई, और उसने उसके हाथ में उस पत्थर को देखा और और उसका मूल्य पूछने लगी।

Value-of-Life


लड़के ने सुना और वो चुप रहा और उसने अपने हाथ की दो ऊँगली खड़ी कर दी, तो उस बूढ़ी औरत ने कहा 200 रुपये ? ठीक है, मैं तुमसे ये पत्थर 200 रुपये में ख़रीद लूंगी, वो लड़का चोंक गया और अपने पिता के पास जल्दी से पहुंचा और उन्हें सब बात बताई, तो उसके पिता ने कहा,  इस बार तुम इस पत्थर को संग्रहालय में ले जाओ, और जब भी कोई इसकी कीमत पूछे, तो तुम कुछ मत बोलना और अपनी दो ऊँगली खड़ी कर देना, उस लड़के ने वैसा ही किया, और वो एक संग्रहालय में गया और एक जगह पर खड़ा हो गया।

कुछ समय  इंतजार करने के बाद एक सूटबूट पहना एक आदमी उसके पास आया,  और उस लड़के के हाथ में वो पत्थर देख कर उसने उस पत्थर की कीमत पूछी, लेकिन उस लड़के पहले की ही तरह कुछ नहीं कहा और उसने अपने हाथ की दो ऊँगली खड़ी कर दी, तो वो आदमी बोला की अच्छा 20,000 रुपये है, ठीक है मैं तुमको 20,000 रुपये देता हूँ और तुम ये पत्थर मुझे दे दो।

लड़का फिर से चोंक गया और अपने पिता के पास दौड कर जल्दी से पहुंचा और अपने पिता को सब बात बताई कि इस  पत्थर को खरीदने के लिये एक आदमी 20,000 रुपये देने को तैयार है, तो अबकी बार उसके पिता ने उस लड़के से कहा कि बेटा अब की बार तुमको एक बहुत बड़ी  गहनों की दुकान के पास रहना है, और तुम वैसा ही करना,जो मैंने कहा है

तो वो लडका उस शहर में सबसे अच्छी गहनों की दुकान के पास खड़ा हो गया, उस दुकान का जो सेठ था वो बुढा आदमी था उसने उस लड़के के हाथ में, वो पत्थर  देखा, और दौड़ कर अपनी दुकान से बाहर उस लड़के के पास आया और उस लड़के से वो पत्थर लिया और जांचने लगा।

father-and-son


और कुछ समय बाद बोला भगवान इस पत्थर को देखने के लिये मैंने अपनी  पूरी जिंदगी व्यतित  कर दी और आज मुझे ये पत्थर मिला है, उसने उस लड़के से उस पत्थर की कीमत पूछी, लेकिन उस लड़के फिर से पहले की ही तरह कुछ नहीं बोला और उसने अपने हाथ की दो ऊँगली खड़ी कर दी, तो वो गहनों की दुकान का मालिक ने कहा इसकी कीमत 2 लाख रूपये? तुम 2 लाख रूपये ले लो और इस पत्थर को मुझे दे दो, अब लड़के को अपनी आँखें पर विश्वास नहीं हो रहा था, तो वो जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और अपने पिता को बोला।

इस  पत्थर को खरीदने के लिये गहनों का मालिक 2 लाख रुपये देने को तैयार है, इसबात को सुनकर उसके पिता बोले, कि अब तुमको अपनी अपनी लाइफ की कीमत समझ आई होगी,ये तुमको तय करना है कि तुमको 200 रुपये का पथर बनना है या 2 लाख का।

“जिंदगी में बहुत से लोग आप से प्यार करते हैं, और उनके लिए आप सब कुछ हैं, और कुछ लोग आप को केवल एक वस्तु के रूप में देखते हैं, आपका वो उपयोग करेंगे”।

शिक्षा:- आपको ही ये फैसला करना है कि आपकी Life की Value क्या होगी।

दोस्तों आपको हमारी यह कहानी कैसी लगीऔर अगर आप इस कहानी से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता हैकि आपको हमारी कहानी कितनी पसंद आयी और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी को पढ़ कर अच्छा लगा हो तोइसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।

ये भी पढ़े:

नैतिक हिंदी कहानियां

अकबर का कला प्रेम हिंदी कहानी

अपनी क्षमता पहचानोः प्रेरणादायक कहानी


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)