Powerful Motivational Speech in Hindi
आपने कभी ना कभी लोगों के मुंह से ये बात कहते हुए जरुर सुनी ही होगी कि “मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”. यह बात पहले से बोली जाती रही है, और आज भी बोली जाती है, इसका अर्थ ये है कि अगर कोई भी इंसान किसी भी काम को करने के लिये अपनी सम्पूर्ण ताकत लगा दे।
तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, और ये केवल उसके अंदर कार्य करने की लगन, मेहनत और छमता से ही पूरा हो सकता है।
जिस व्यक्ति ने किसी भी कार्य करने से पहले ही मन में सोच लिया, कि मैं इस कार्य को नहीं कर सकता तो वो व्यक्ति चाहे कुछ भी कर ले वो कभी भी जिंदगी में सफल नहीं हो सकता।
सपना देखो:-
मन और दिमाग को तैयार करना:-
अगर सफ़ल बनना है, तो सबसे पहले अपने मन को काबू करना सीखो क्यूंकि मन बहुत चंचल होता है, इस पल यंहा और दूसरे ही पल कंही और ही पहुंच जाता है, मन दिमाग को भ्रमित करता है, और आपके ध्यान को नष्ट करता है, जब तक आप किसी कार्य करने के प्रति निष्ठावान, ईमानदार नहीं होते हैं, तब तक आप सफ़ल नहीं हो सकते. मन को स्थिर करके और पूरे ध्यान से कार्य को पूरा करने से ही सफलता मिलती है।
नकरात्मक विचार और आलोचना:-
कई बार सफ़लता ना मिलने का कारण आपके अंदर आने वाले नकरात्मक विचारों का आना होता है, जिससे व्यक्ति सफ़लता से ज्यादा असफ़लता के बारे में सोचता है, इसलिये सफ़ल होने के लिये सबसे पहले अपने अंदर आने वाले नकरात्मक विचारों से छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिये।
सफ़लता के रास्ते मे अक्सर कभी कभी आलोचना और विपरीत हालातों का मुंह भी देखना पड़ता है, लेकिन इस से डरे नहीं, बल्कि उनका सामना करके अपने मन में दुगने साहस को लाकर अपने कार्य को मन लगा कर करें. अपनी भावना को काबू में रखें, कार्य के बीच में भावना मन को कमजोर बना देती है।
इसलिये अपने आप पर सयम और नियंत्रित रखें. एक बात हमेशा याद रखें जीवन में सफलता हमेशा कड़ी मेहनत और बलिदान से मिलती है, ना कि किसी शॉर्टकट रास्ते से।
पैशन को करियर बनाओ:-
दुनिया में जो सफल व्यक्ति हैं जिन्होंने सफ़लता प्राप्त की है, उनकी सफ़लता के पीछे का कारण उनका पैशन है, दुनिया में कितने लोग हैं जिनको अपना पैशन पता है, ज्यादातर लोग सफल नहीं होते, क्यूंकि उनको ये ही नहीं पता है कि उनकी रूचि किस काम को करने में है। हम में से बहुत लोग अपना जीवन सही मायने में नहीं जी रहे हैं, बल्कि जीवन को एक बोझ की तरह ढो रहे हैं।
जो काम करना आपको पसंद है आप उसे अपना प्रोफेशनल बना लें तो आप निश्चित रूप से सफ़ल जरुर होंगे. हम सब के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है, लेकिन हम उसे समझने का प्रयास तक नहीं करते, और जीवन को बिना उद्देश्य के व्यर्थ में व्यतीत कर देते हैं.
जिस दिन आपको ये पता चल गया कि आपके अंदर कौन सी प्रतिभा है, उस दिन आपको सफ़ल होने से कोई नहीं रोक सकता, इसलिये एकांत में बैठकर अपने अंदर जरुर देखें कि ऐसा कौन सा टैलेंट जो दूसरे में नहीं परन्तु आपके अंदर है, जो आपके व्यक्तित्व में निखार और आपको सफ़लता के आसमान पर ले जा सकता है।
संतोष और ख़ुशी:-
जीवन में अच्छा पद मिल जाना या खूब सारा पैसा कमा लेना इसे हम सफ़लता नहीं कहेंगे, पर समाज में बहुत सारे लोगों की सोच इसी तरह की है. सफलता का असली मतलब ये है, कि जीवन में कोई भी काम करें उस काम को करके हमें संतोष और मन में ख़ुशी और शांति की प्राप्ति होना। जिससे हमारे मन को उज्वलित प्रकाश की अनुभूति मिले।
विश्वास का होना:-
हमें अपने अंदर मन में ये विश्वास लाना होगा कि हम किसी भी कार्य को कर सकते हैं, जब तक आपके मन में किसी भी कार्य को करने का विश्वास नहीं आता है, तब तक आप उस कार्य को करने में सफ़लता नहीं मिलेगी।
दुनिया में ऐसा कौन सा काम है, जिसमें समस्या नहीं आती है, हमें उन सभी आने वाली समस्या का सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहना पड़ेगा, कभी भी अपना आंकलन दूसरे व्यक्ति से कभी मत कीजिये, अपनी छमता और लगन से कार्य को संम्पन करें।
कोशिश और आत्मविश्वास:-
दुनिया में कोई भी व्यक्ति 100% परफेक्ट नहीं हो सकता, सभी में कोई ना कोई अच्छे और बुरी चीजें होती हैं। बुरी चीजों से हमेशा कुछ ना कुछ सीख हमे जरुर मिलती है, और हमें उनको और अच्छे रूप से ठीक करने की कोशिश करनी चाहिये।
हमें अपने उपर आत्मविश्वास करना होगा कि हम किसी भी कार्य को कर सकतें हैं. आत्मविश्वास ना होने के कारण आपके मन के अंदर सदैव एक डर बना रहेगा, जिसकी वजह से आप काम को सही से नहीं कर पायेंगे, और इसके चलते आप असफ़ल हो जायेंगे। इसलिये अपने अंदर आत्मविश्वास को जगाएं तबी किसी भी कार्य को करें और उस स्तिथि में आपके किये गये काम के सफ़ल होने 100% चान्स होंगे।
गलतियों से सीखें:-
जीवन में गलती किस से नहीं होती, जीवन में सफल होना है, तो अपनी गलतियों से सीख कर आप भविष्य में उस तरह की गलती को दुबारा नहीं करेंगे, लक्ष्य पर ध्यान लगा कर कार्य करो, और सफ़लता भी आपको एक बार करने से नहीं मिल जायेगी, उस में कोई ना कोई समस्या जरुर आएगी।
उन सभी समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनका डटकर सामना करने की जरूरत होती है। आज के समय में सफलता आसानी से नहीं मिलती है, क्यूंकि एक ही काम को करने के लिये दुनिया में और भी लोग मौजूद हैं, तो इस स्तिथि में आपको अपने तन और मन से कार्य करने की कोशिश करनी चाहिये।
आपको आपका लक्ष्य मन में बनाना होगा और अगर आपने मन में ठान लिया है, कि आपने इस कार्य को करना है, तो आपको उस कार्य में सफ़ल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इस लिये अपनी मानसिक स्तिथि को अच्छे से मजबूत करें, और जब तक काम ख़त्म नहीं होता तब तक मन में हार ना माने।
आपको हमारा Article कैसा लगा, अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायें, और ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और परिचित लोगों में साझा करें और अधिक Articles पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें।