सत्य वचन | Satya vachan in Hindi

Admin
3 minute read
0

सत्य वचन (Satya Vachan in Hindi)

मज़बूरी व्यक्ति से ऐसा काम करवा देती है, जिसके लिये उसकी आत्मा कभी नहीं मानती है, कोई भी व्यक्ति अगर आपको मजबूर दिखता हैऔर वो अपनी मज़बूरी से परेशान हैतो उसकी मज़बूरी पर किसी भी प्रकार का उपहास ना करेंक्योकि कोई भी मज़बूरी को मूल्य देकर नहीं खरीदता है

समय से हमेशा डरिये  क्यंकि  बुरा समय किसी को भी बताकर नहीं आता हैयह बुरा समय कभी भी  सकता है इसलिए हमे किसी के बुरे समय पर नहीं हसना चाहिए

Kadve-Vachan


समाज की चिंता:-


आप समाज की चिंता करते रहते हैं, लेकिन ये सत्य है कि समाज को आपकी कोई चिंता ही नहीं है, आप क्या करते हैं, क्यों क्या करते हैं, आपने कभी सोचा है कि आपकी जिंदगी में क्या चल रहा है इसके बारे में सोचने को किसी को समय ही नहीं है 

हम कुछ लोगों की बातो में आकर यूँही चिंतित हो जाते हैं कि समाज क्या कहेगा, जब आप किसी कठनाई में होंगे तो आपकी मदद समाज नहीं करेगा, इसलिये अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जियें बस केवल एक बात का ध्यान रखें कि आपकी वजह से दुसरे को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और अपने काम पर ध्यान दे

जीवन के लिए सुंदर विचार:-


कहते हैं जो काम कोई नहीं कर सकता वो आपकी वाणी करवा सकती है, प्यार से वोलने पर आपके हर काम दूसरा व्यक्ति हँसते हँसते कर देगा परन्तु इसके विपरीत अगर आप ने कड़वी वाणी का उपयोग किया तो कोई भी काम सफ़ल नहीं होगा और दूसरे लोग आपकी समाज में निंदा करेंगे, आपकी वाणी दूसरों के लिये शहद  का काम करेगी, और कड़वी वाणी मिर्च का 


Katu-Vachan

इसलिए अपने कहने वाले वचन और वाणी पर ध्यान जरुर देना चाहिए, क्यूंकि यह सबके लिए अनमोल है, अच्छी बाते सभी को प्रभावित करती है

 

सफलता की भावना:-


मुर्ख व्यक्ति से आपको बात नहीं करनी चाहिए, क्यूंकि अगर आप ऐसा करते है तो आपको ही नुकसान होता है आप सभी जानते हैं, समय बहुमूल्य होता है, जो एक बार चला जाता है, फिर वापस नहीं आता है, मुर्ख व्यक्ति को कितना भी ज्ञान दे दो उसकी समझ में आयेगा नहीं इसलिये आपको मुर्ख व्यक्ति से बात करने से भी बचना चाहिए

 

Motivational Vichar for Students:-


अगर आप अपने लक्ष्यों का पता है और उनको पूरा करने के लिये मन से तैयार हैं, तो आप अपने लक्ष्यों के प्रति हमेशा सचेत रहें, एक दिन आप अपने लक्ष्यों तक जरूर पहुँच लेंगे जो अपने लक्ष्यों को मन और दिमाग में हमेशा याद रखता है, वो सफलता को पा ही लेता है, इसलिए अपने लक्ष्यों को सदैव याद रखना चाहिए

 

धैर्य का महत्व हिंदी विचार:-


संकट कब आ जाये कोई नहीं बता सकता लेकिन जब भी किसी पर भी संकट आये तो उसे धैर्य का पालन करना चाहिए, धैर्य रखने से संकट कभी खत्म नहीं होता लेकिन संकट  से निकलने के लिये हम अपनी बुद्धि का उपयोग अच्छी तरह से कर सकते हैं और हम संकट से आसानी से बाहर निकल सकते हैं, इसलिए संकट के समय धैर्य बहुत जरुरी है, यह हमे कुछ गलत होने से बचाता है

Kadve-Vachan-in-Hindi

 

अनमोल वचन का सार:-


अच्छा समय उनका ही आता है जो दूसरों का बुरा नहीं सोचते हैं, हमेशा यह बात याद रखना की समय अच्छा हो या बुरा बीत ही जाता है, लेकिन जो दूसरों के लिये गड्ढा खोदते हैं वो स्वयं गड्डे में गिर जाते हैं, इसलिये अच्छे कर्म और दूसरों के लिये मन में अच्छे विचार रखें, और अपने कर्म निष्ठावान होकर करें, आपका अच्छा समय एक दिन जरूर आएगा

 

अनमोल विचार:- 


जब भी लगे कि आप लगातार हार रहे हैं और उन हार से परेशान हो रहे है, तो आप अपने मन में निराशा को नहीं आने दें, क्यूंकि निराशा जीवन में अंधकार लाती है, लगातार आपको असफलता मिलने से आप डरे नहीं बल्कि उन हार से आपको कोई न कोई शिक्षा जरुर मिलेगी, बाद में आप दुगने जोश से प्रयास करें, असफलता को भगवान द्वारा ली गई परीक्षा के रूप में लें और इस से ही आप जीत के बहुत करीब जा सकेंगे बस आपको थोड़ा धैर्य रखना है, जो आपके बहुत काम आएगा

आपको हमारा Article कैसा लगाअपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायेंऔर ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और परिचित लोगों में साझा करें और अधिक Articles पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें

ये भी पढ़ें : 

सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें

मनुष्य के गुण

रिश्तों की सच्चाई

रिश्तों का एहसास

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, May 2025