भूलकर भी किसी को नहीं बतानी चाहिए ये गोपनीय बातें | Secret Baatein in Hindi

Admin
0

किसी को नहीं बतानी चाहिए ये गोपनीय बातें

(Secret Baatein in Hindi)

कुछ बातें ऐसी होती हैं उनको पूर्ण रूप से गोपनीय रखने में ही समझदारी होती है। भारत में चाणक्य,भीष्म,विदुर,बीरबल, बुद्ध बहुत से ऐसे लोग हुए हैं, जिन्होंने अपनी नीतियों के द्वारा हमें जीवन का ज्ञान और धर्म की शिक्षाएं दी है, जो हमारे जीवन में बहुत असर डालती है। 

लेकिन आजकल इन बातों का महत्व कम रहा है, कुछ लोग उन बातों को मानते हैं और कुछ लोग उन बातों को नहीं मानते।

दोस्तों आपने देखा होगा जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति से मिलते हैं, तो वह व्यक्ति अपने तरीके से आपको जांचता और परखता है, अपनी बातों से आपकी शक्ति, योग्यता, कमजोरी, और आपके मन के राज जानने का प्रयास करता है।

भूलकर-भी-किसी-को-नहीं-बतानी-चाहिए-ये-बातें

अतः आपको समझ जाना चाहिए आज के युग में आपका हितेषी कोई नहीं है, ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए, जो आपके सामने मीठा मीठा बोल कर आपके आपके मन से बातें निकालते हैं।

दोस्तों आइए जानते हैं हमें ऐसी कौन सी "Secret बातें" हैं जिसे हमें पूर्ण रूप  से गोपनीय रखना है।

घर परिवार की बातें:- 

ऐसा कौन सा घर है जिसमें समस्याएं नहीं होती, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने घर परिवार की सारी बातें अपने रिश्तेदार अपने दोस्तों अपने किसी परिचित इसे शेयर करते हैं।

जिन पर उनको अत्यंत विश्वास होता है. लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए की कौन सी बात हमें उनसे शेयर करनी चाहिए और कौन सी नहीं, ताकि हम बाद में पछताए नहीं। आपने रामायण की कहानी तो पड़ी होगी. उसमें विभीषण ने राम को रावण की मृत्यु का भेद ना बताया होता, तो रावण की मृत्यु असंभव थी।  

उसी प्रकार आपको अपनी बातें गुप्त रख कर  किसी और को नहीं बतानी चाहिए. क्योंकि उन बातों से दूसरे आपको हानि पहुंचा सकते हैं, अगर घर की बातें, घर के अंदर तक ही सीमित रखी जाए तो जीवन सुखमय बना रहेगा।

हर किसी के जीवन में छोटी-मोटी समस्याएं चलती रहती है, लोग अपने परिवार के सदस्यों की कमियां दूसरों के सामने प्रकट करते हैं, और बहुत से मूर्ख लोग अपनी पत्नी के साथ उनका व्यवहार कैसा है यह तक भी दूसरों को बताते रहते हैं, जो कि वह गलत है पति-पत्नी की बातें बेहद गोपनीय रखनी चाहिए।  

इसलिए आप अपने परिवार की बातें हमेशा गुप्त रखें तो फिर सुनने वाला व्यक्ति आपकी समस्याओं को हल नहीं करेगा, बल्कि मजे लेकर आपको केवल सहानुभूति देखकर चले जाएंगे।

कुछ टाइम के लिए आपको राहत मिलेगी, लेकिन से आपकी कमजोरी उस दूसरे व्यक्ति के सामने उजागर हो जाएगी।

अपमान:- 

अगर कोई आपके आत्म सम्मान को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करें या आपका अपमान करें तो आप उसका प्रतिकार जरूर करें।  कभी-कभी मजबूरी वश अपना अपमान झेलना पड़ता है, अतः अपमान को अपने ऊपर हावी ना होने दें और दुबारा आगे कोई आपका अपमान ना कर पाए इस बात पर विचार करें।

एक बात हमेशा याद रखें लोगों को आपके अपमान और सम्मान में कोई भी रुचि नहीं है, और हो सके तो अपने अपमान की चर्चा अन्य लोगों के साथ ना करें और हो सके तो भूतकाल में द्वारा ही गई गलती को आगे भविष्य में ना करें।

Secret-Batein

घर के रहस्य:-

कुछ समय पहले लोगों के संयुक्त परिवार रहते थे और उनके घर भी काफी बड़े होते थे, और जब उनके घर में कोई भी रिश्तेदार आता था, तो सभी एक ही स्थान में एकत्रित होकर उन रिश्तेदार से मिलते थे लेकिन आज के समय में एकांकी परिवार ज्यादा देखने को मिलते हैं, इस वजह से हमें और भी सजग होकर रहना चाहिए 

इसलिए आप के घर में जब भी कोई रिश्तेदार या कोई भी विश्वासपात्र व्यक्ति आये  तो हो सके उसे अपने ड्राइंग रूम पर ही सीमित रखें, क्योंकि अगर उसको आपके घर के कोने-कोने की जानकारी होगी, तो आपको और व्यक्ति नुकसान दे सकता है, इसलिए किसी को अपने घर के रहस्य नहीं बतानी चाहिए

आपका धन:- 

लोग आपसे जानना चाहते हैं, कि आप कितना धन कमाते हो या आपके पास कितना धन है जब आप लोगों को सीधे-सीधे नहीं बताएं कि आपने कितना धन अर्जित किया है तो लोग दूसरे तरीके अपनाकर यह अनुमान लगाने का जरूर प्रयत्न करेंगे कि आपके पास कितना धन है

हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आप अपने धन को जितना हो सके गोपनीय रखें, यही आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि जब लोगों को आपके धन के बारे में पता चलेगा लोग आपसे कर्ज़ा ले लेंगे, और समय आने पर लौटायेंगे नहीं

इसलिये धन को हमेशा गोपनीय रखने की बात कही जाती है, एक बात हमेशा ध्यान रखें अपनी पत्नी से धन की बात गोपनीय रखेंगे, तो वो ही धन आपके दुख का कारण बनेगा. इसलिए आप इस बारे में सोच विचार करके ही कोई कदम लें

आपकी कमजोरी:- 

कभी भी अपनी कमजोरी दूसरों को नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि आप नहीं जानते दूसरे के मन में आप को लेकर क्या विचार है और दूसरा व्यक्ति आपकी किस कमजोरी का फायदा उठाकर आपको नुकसान दे सकता है 

आप अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास जरूर कर सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे के सामने उजागर करने से लोगों के मन में एक अवधारणा बन जाएगी कि आप खुद कमज़ोर व्यक्ति हैं

कई मामलों में यहां तक देखा गया है, दूसरे व्यक्ति आपके साथ गलत व्यवहार करते हैं और आपको मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, इसलिए भूल से भी अपनी कमजोरी का पता दूसरों को ना लगने दें

मन की बात:- 

मन हमेशा स्वतंत्र होता है और मन के भीतर हजारों विचार उत्पन्न होते रहते हैं लेकिन ज्ञानी व्यक्ति अपने मन में ऐसा विचार लाते हैं जो उनके हित में होते हैं लेकिन कई बार आपके मन मन में ऐसी बातें आती है, जिनको अगर आप अगर लोगों के सामने कहें तो वही बातें आपके सामने संकट पैदा कर सकती हैं

अपने मन में क्रोध, घर्णा और अवसाद को प्रवेश ना करने दें, क्योंकि अगर आप इन विचारों को मन में रखेंगे और आपने लोगों के सामने ये बात जाहिर कर दी, तो आप के संदर्भ में लोग नकारात्मक राय और विचार बनाने लगेंगे,और उसके बाद आप कितने भी अच्छे काम करें उसका कोई भी असर दूसरों पर नहीं पड़ेगा

Secret-Baatein

विशेष औषधि:- 

आप अगर कोई विशेष प्रकार की दवा औषधि सेवन करते हैं, तो उसे पूर्ण रूप से गोपनीय रखेंक्योंकि अगर विशेष प्रकार की औषधि आप ले रहे हैं, तो आपके शरीर मन मस्तिष्क के लिए बहुत ही लाभकारी है, और उसे दूसरों से गोपनीय रखे

कई बार लोग मदिरा(अल्कोहल) पीते हैं, इसका भी पूर्ण रूप से गोपनीय गोपनीयता के साथ पालन करें, ताकि लोगों को इस बात का पता ना चले, क्योंकि अगर ऐसी विशेष प्रकार की औषधि या दवा आप लोगों को बताएंगे तो आपका निश्चित तौर पर पतन होना शुरू हो जाएगा

गुरु मंत्र:- 

अगर आप नहीं ऐसी कोई शिक्षा या गुरु मंत्र अपने गुरु से लिया हो, जो केवल आपको पता हो, और उससे आपको अच्छा लाभ मिल रहा हो, तो उसको हमेशा गोपनीय रखना चाहिए क्योंकि जो गुरु मंत्र आपके गुरु ने आपको दिया है, कई बार वह दूसरों को बताने से उसका फल और लाभ निष्फल हो जाता हैइसलिए इस संदर्भ में आप उस गुरु मंत्र को गोपनीय रख सकते हैं

आयु:- 

कुछ लोग आपकी आयु की बारे में जानना चाहते हैं, और कुछ लोग जानते भी हैं लेकिन आपको सदैव एक बात का ध्यान रखना चाहिए, कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण आपकी आयु के बारे में पूछता है, तो उसे बिल्कुल भी ना बताएं लेकिन आज के समय में इसको गोपनीय रखना भी संभव नहीं है

जब आप कोई भी फॉर्म, सरकारी दस्तावेज भरते हैं, तो उस समय इसका खुलासा करना जरूरी होता है, लेकिन बिना सही स्थिति जाने या स्थान पर अपनी आयु  बताना जरूरी नहीं है, इसलिए हो सके अनजान लोगों को अपनी आयु को बिल्कुल ना बताएं

दान पुण्य:- 

कहा जाता है, अगर आप एक हाथ से दान करते हैं, तो दूसरे हाथ को उसका पता नहीं लगना चाहिए आपने अगर कभी मंदिर में दान दिया हो, किसी भी प्रकार का पुण्य कार्य किया हो, तो उसको सबके सामने उजागर करके उसका ढिंढोरा ना पीटें इसलिये अपने दान पुण्य की बातों को पूर्णरूप से गोपनीय रखें अन्यथा उनका फल निष्फल हो जाएगा

दोस्तों ऊपर  दिए गए आर्टिकल में महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, उन्हें आपको लोगों से पूर्ण रूप से गोपनीय रखना चाहिए अन्यथा आपको कई प्रकार की हानि, परेशानी का सामना करना पड़ेगा

आपको हमारा लेख कैसा लगा, आप हमें आप कमेंट करके अपने विचार हमें बता सकते हैं, आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों,और सोशल मीडिया में सबको शेयर कर सकते हैं, और अधिक लेख के लिए आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं, धन्यवाद

ये लेख भी पढ़ें :-

भगवत गीता कोट्स हिंदी में

अपने सपनों को पूरा कैसे करें

मोबाइल की आदत कैसे छोड़े?

भगवान शिव के पवित्र 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम और स्थान

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)