अपने सपनों को पूरा कैसे करें?
(How To Fulfill Your Dreams in Hindi)
How To Fulfill Your Dreams in Hindi (अपने सपनों को पूरा कैसे करें?) आज कल दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, हर कोई अपने सपने पूरा करना चाहता है। उसके लिये हर व्यक्ति कुछ ना कुछ कार्य अपने जीवन में करता ही है। लेकिन हमारे सपने पूरा होने के लिये हमे कड़ी मेहनत, लगन और संयम की जरूरत होती है।
सही मायनो में सपने क्या होते हैं। सपनो का मतलब ये नहीं होता है कि हम अमीर बन जाये। सपनो का सही मतलब ये है कि हम ऐसे काम करें जिनकी वजह से हमें आने वाले समय में दुनिया याद रख सके।
दुनिया में अपनी पहचान बनाना हर आदमी का सपना होता है। दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कुछ लोग दिन रात एक कर देते हैं और कुछ लोग बेकर की बातों में अपना कीमती समय को खराब कर देते हैं।
दोस्तो दुनिया में कोई भी ऐसा काम नहीं जो इंसान नहीं कर सकता। बस जरूरी होता है, कि आप बस एक लक्ष्य को बनाकर उसे पाने के लिये कार्य करें, जो लोग पहले ही लक्ष्य को सोच कर कार्य करते हैं, अक्सर उन्हें ही जीवन में सफलता मिलती है।
कुछ लोग यही सोचते रह जाते हैं कि हम क्या करें?
दोस्तो कोई भी काम
दुनिया में छोटा या बड़ा नहीं होता है। जरूरी तो बस इतना होता है, कि जब भी आप किसी
भी कार्य को करें तो पूरी मेहनत, ईमानदारी
और उसमें अपनी पूरी जान लगा कर करो, जिससे
आपको निश्चित ही सफ़लता मिलेगी।
आपको अपना काम ख़ुद ही चुनाव करना होगा। आपको नौकरी करनी है या ख़ुद का बिजनेस। आप हमेशा एक बात याद रखना लाइफ में कि नौकरी केवल आपकी जिंदगी को सुचारू रूप से चला सकती है, इसका मतलब कि नौकरी में आप केवल अपनी जरूरत को पूरा कर सकती है, आपके सपनों को पूरा नहीं कर सकती।
अकसर आपके आस पास के लोगों और हमारे समाज का यही धारणा बनी हुई है, कि आपको केवल इतना ही करना है कि आपको अपनी पढाई ख़त्म करने के बाद एक अच्छी सी नौकरी मिल जाये बस इतना ही काफी है। आप किसी भी पढ़े-लिखे इंसान से अगर आप पुछोगे कि वह आगे क्या करेंगे तो वो यही कहेंगे, कि बस एक नौकरी मिल जाए और बाकी की जिंदगी अच्छी गुजर जाये।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब जी ने ये बात बहुत ही अच्छी कही है, कि जब तक शिक्षा का उद्देश्य नौकरी पाना होगा, तब तक समाज में नौकरी ही मिलेगा मालिक नहीं।
हमारे इंडिया का युवा ज़्यादतर नौकरी की तलाश में रहता है। उनका और सभी का मानना है, कि एक नौकरी से कम से कम घर की परशानी तो दूर होंगी।
मगर आपने कभी ये सोचा है, कि वो व्यक्ति केवल और केवल नौकरी में रह जाता है, और उस नौकरी पर बने रहने के लिये उसे कितनी परेशानी झेलनी पढती है। कई बार तो ये देखा गया है, कि कई बार उसे ऐसे काम भी करने पढ़ते हैं, जो उसकी अंतरात्मा को स्वीकार नहीं होते हैं। वो व्यक्ति केवल अपने परिवार और नौकरी के डर से उन कामों को भी करता है।
और इसके विपरीत आप किसी भी सफल इंसान की कहानी पढ़ो, या उसके व्यक्तित्व कि नज़र डालो तो उसमें बहुत ही अंतर मिलेगा। सफल व्यक्ति ने भले ही शुरुवात पहले नौकरी से की हुई होगी, लेकिन उसने उस समय में भी कुछ अलग करने का प्रयत्न किया होगा।
दोस्तो अगर आप अपने सपनों को सच में पूरा करना चाहते हो तो पहले तो आने वाले कल में मत जियो। जो करना है आज ही करो। पहले तो आप ये सोच लो कि आपका लाइफ में क्या लक्ष्य है, आपको क्या करना है, पहले ये दिमाग में साफ़ हो जाना चाहिये। फिर बाद में उस लक्ष्य को हासिल करने के लिये जरूरी कदम उठायें। आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
दोस्तों हमेशा बस ये याद रखना कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी और व्यक्ति का विश्वास मत तोडना। और हो सके तो किसी और से अपनी तुलना मत करना। क्यूंकि तुलना करने से आपने मन के अंदर नकारात्मक भाव आते हैं, और जो कि आपके मनोबल को तोड़ देता है। सब की अपनी छमता होती है, कोई जल्दी सफल हो जाता है, कोई देर से। परन्तु दोनों में एक ही समानता होती है, कि अपने उस लक्ष्य को पाने के लिये मेहनत लगती है।
सफलता हर किसी को चाहिए, आप भी सफलता हो सकते हैं। बस आपका समय जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण और कीमती है, क्यूंकि दुनिया पैसा दुबारा कमाया जा सकता है, किन्तु जो समय एक बार चला गया वो वापस कभी नहीं आ सकता। इसलिये उसे और बेकार दूसरी जगह पर खराब ना करें।
अपना समय उधर बिलकुल भी ना दें जंहा से आपको कुछ ज्ञान या वैल्यू ना मिले। हम अक्सर लोगों को देखते हैं, कि वे घंटों- घंटों तक अपने मोबाइल फ़ोन पर फेसबुक व्हाट्सएप यूट्यूब इत्यादि की बेकार चीजों में अपना समय खराब करते हैं।
जबकि वो इन सोशल साइट्स का उपयोग करके, अपनी आय को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। आपने कभी कोई भी टॉप क्लास का बिजनेस आदमी को कभी इन साइट्स पर अपना समय खराब करते देखा है? इसका जवाब है, नहीं।
क्यूंकि उसे अपने समय की वैल्यू पता है। वो अगर इन साइट्स पर होगा तो उसकी एक मात्र वजह होगी, कि वो अपने बिजनेस को उन लोगों तक पहुंचना चाहता है, जिनको अभी तक उसके द्वारा बनाये गये उत्पाद या सर्विस के बारे में नहीं पता है।
दुनिया में 95% लोग
इन सोशल साइट्स पर अपना समय बर्बाद कर देते हैं। और केवल 5% ही लोग सफल बन पाते
हैं। जब सपने आपके हैं, तो अपने सपनों को पूरा करने के लिये आपको ही मेहनत करनी
पड़ेगी आपके बदले की मेहनत कोई और नहीं करेगा।
अंत में हम ये ही कहेंगे
कि अपनी कड़ी मेहनत से अपने सपनों को हकीकत में बदलो। और दुनिया में अपना और अपने
परिवार का नाम ऊँचा करो।
दोस्तों आपको हमारा
यह लेख कैसा लगा, और अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई
सुझाव देना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको
हमारा लेख कितना पसंद आया और आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।