जिंदगी की सच्ची बातें | Zindagi ki Sachi Baatein in Hindi

Admin
0

जिंदगी की सच्ची बातें (Zindagi ki Sachi Baatein in Hindi)

Zindagi ki Sachi Baatein: ज़िन्दगी भगवान का दिया हुआ एक उपहार है। इसे यु ही बर्बाद मत करो। जीवन में हमें कभी ख़ुशी मिलती है तो कभी दुखो का सामना करना पड़ता है। जीवन ही एकमात्र ऐसा शिक्षक है जो परीक्षा पहले लेता है और उसकी शिक्षा बाद में देता है। अगर आपने जिंदगी की कड़वाहट को अपने जीवन में उतार लिया तो जिंदगी को जीत लेंगे। जिंदगी में दुख दर्द हसीं ख़ुशी कुछ पल के लिए होती है। इन परिस्थितियों में हमें ना घमंड करना चाहिए। और ना ही निराश होना चाहिए।

Jeevan-ki-Sachi-Baatein

जिंदगी की वास्तविकता को समझाने के लिए आज हम आपके साथ ज़िन्दगी की कुछ कड़वी मगर सच्ची बातें शेयर कर रहे हैं, जो सुनने में तो बुरी भी लगती है। पर वास्तव में ये बातें सत्य है। तो दोस्तों इस ज्ञानवान पोस्ट जिंदगी की सच्ची बातें को पढ़िए और लोगो के साथ सोशल मिडिया पर शेयर कीजिए।

रिश्तों की चाय में शकर जरा

माप के रखना चाहिये फीकी हुई तो

स्वाद नही आएगा ज्यादा मीठी

हुई तो मन भर जाएगा।


प्रेम सदा माफी मांगना पसंद करता है,

और अहंकार

सदा माफी सुनना पसंद करता है।


इज्जत किसी इंसान की नहीं होती

जरूरत की होती है, जरूरत खत्म

इज्जत खत्म यही दुनिया का सच है।


जीवन में कभी भी मुसीबत आए तो

किसी से मदद मत मांगना क्योंकि

मुसीबत थोड़ी देर की होती है और

एहसान जिंदगी भर का रह जाता है।


आप कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता

लेकिन आप कब गलत थे इसे सब याद रखते है।


ठंड में हाथ काम नहीं करते और

घमंड में दिमाग काम नहीं करता।


छोटी – छोटी बातो पर

वही लोग गुस्सा करते है जिन्हे

हमारी फ़िक्र होती है।


Sachi-Baatein

बुराइयां ढूढंने का शौक है तो शुरुआत

खुद से ही कीजिए दूसरों से नही।


जिंदगी में अगर खुश रहना है तो दूसरों कि

बकवास को अनदेखा करना सीखो।


मुसीबत आए तो ये मत सोचना कि

अब कौन काम आएगा बल्कि ये देखना

अब कौन साथ को छोड़कर जाएगा।


पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं

मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं

भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं और

बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं।


साथ देने का हुनर ताले से सीखो

टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा..!

 

रिश्ते को कामयाब बनाएं रखने के लिए

प्यार, एक दूसरे की कदर,

रिस्पेक्ट और ट्रस्ट बहुत जरूरी है..!


इस मतलबी दुनिया से कोई

मतलब ना रखो

और मतलब रखना है तो

अपने मतलब से मतलब रखो..!


किसी के इतना करीब भी मत जाओ

कि उसके जाने से आप

खुद के करीब ना रहो..!

 

मां हम सबके जीवन का एक ऐसा फूल है

जो हो तो जिंदगी खिल जाए और ना हो तो

जिंदगी का खिला फूल भी मुरझा जाए..!


नींद अपनी भुला के सुलाया तुमको

आसूं अपने छुपा के हंसाया तुमको

दर्द कभी मत देना उन हस्तियों को

ऊपर वाले ने मां बाप बनाया जिनको।


पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता

भी हमे सीख देता है, की

अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो

तो अपने ही तुम्हे गिरा देते है।


अकेले ही गुजरती है जिंदगी लोग

तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं।


पत्थर मे एक कमी है कि वो

पिघलता नहीं है मगर एक खुबी भी हैं

कि वो इंसान की तरह बदलता नही हैं।


भरोसा उस पर करो,

जो तुम्हारी तीन बातें जान सके

हंसी के पीछे का दर्द,

गुस्से के पीछे का प्यार और

आपके चुप रहने की वजह।


जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं, फिर

चाहे वो नींद से हो या अहम् से या फिर वहम से हो।


प्रशंसा चाहे जितनी कर लो

अपमान सोच समझकर करना

क्योंकि अपमान वो ऊधार हैं

जो अवसर मिलने पर ब्याज सहित लौटता हैं।

Sachi-Baatein

जीवन एक ऐसा रंग मंच है जहां किरदार

को खुद पता नहीं होता अगला दृश्य क्या है।


किसी ने सच ही कहा है वो इंसान आपका

मोल कभी नहीं समझ पायेगा

जिसके लिये आप हमेशा हाजिर रहते हों।


सच्चे व्यक्ति को खुद के उपर घमंड तभी होता है

जब सच्चाई के साथ अडिग होकर खड़ा होता है।


माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने

से पहले खुद को जलाती है गुस्सा भी

एक माचिस की तरह है यह दुसरो को

बर्बाद करने से पहले खुद क बर्बाद करता है।


लक्ष्य तक पहुंचना है तो मेहनत

रूपी ईंधन को जलाना ही होगा।


रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नही

दिल की शुद्धि होनी चाहिए।


अपने ही अपनों से करते है अपनेपन की अभिलाषा

पर अपनों ने ही बदल रखी है अपनेपन की परिभाषा।


इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,

बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है।


लाख कोशिश नही करनी है खुद को सही

साबित करने के लिए, बस खुद को इतना बेहतर

बना लेना की कमी की कोई गुंजाईश बच ही न पाए।


जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे

और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे

दुनियां के रैन बसेरे में पता नही कितने दिन रहना है

जीत लो सबके दिलों को बस यही जीवन का गहना है।


जिस चीज़ को आप कमा सकते है,

उसे मांग कर अपनी वैल्यू कम करने

की कोई जरूरत नहीं।


यह बात दिमाग मे बैठा लो

जिन्दा हो तो निन्दा भी होगीं

क्योंकि तारिफें तो मरने

के बाद हुआ करती हैं।


दुनिया का सबसे आसान काम है

विश्वास खोना कठीन काम है

विश्वास पाना और उससे भी कठीन है

विश्वास को बनाये रखना।


उन शब्दो को ध्यानपूर्वक अपने मुँह से लगाना

जिन्हे बोलने के बाद आपको पछताना पड़े।


अच्छाई’ और ‘सच्चाई’ चाहे पूरी दुनिया मे ढूंढ

लो अगर खुद मे नही है तो कही नही मिलेगी।


जीवन की सच्ची बातें

जीवन की सच्ची बातें

वाणी में भी अजीब शक्ति होती है

कड़वा बोलने वाले का

शहद भी नहीं बिकता और

मीठा बोलने वाले की

मिर्ची भी बिक जाती है।


जो लोग बुद्धि को छोड़कर भावनाओं में बह जाते है

उन्हें हर कोई मुर्ख बना सकता है।


किसी को गलत समझने से

पहले उसके हालात को जरूर

समझ लेना चाहिए।


जिंदगी के सफर में बस इतना ही सबक

सीखा हैं सहारा कोई नहीं देता हैं,

लेकिन धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं।


अगर जिंदगी में सफल होना है तो पैसों को

हमेशा जेब में रखना दिमाग में नही।


मुँह पर “सच ” बोलने की आदत है मुझे

इसलिए लोग मुझे बतमीज कहते है।


सच्ची बातें सुविचार

गहरी बातें समझने के लिए,

गहरा होना जरूरी है, और

गहरा वही हो सकता है,

जिसने गहरी चोटें खाई हों।


सब कुछ खोने के बाद भी

अगर आपने हौसला है

तो समझ लीजिए आपने

कुछ नहीं खोया।


हर किसी को अपने राज मत बताओ,हो सकता

है आने वाले वक्त में वो आपके खिलाफ हो,

और आपकी कमजोरी जानता हो।


रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम

के पेड़ जैसा भी रखना जो सिख भले ही

कड़वी देता हो तकलीफ में मरहम भी बनता है।


आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए आपको

मरना पड़ता हैं यही जिंदगी की सच्ची बात है।


भरोसा तो खुद पर इस तरह का होना चाहिए

की हार को भी जीत की तरह से हारे।


Sachi Baatein Quotes in Hindi

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी

डंक मारने से नहीं चुकती,

इसलिए सदैव होशियार रहे

क्योकि बहुत मीठा बोलने वाले

Honey नहीं हानि भी दे सकता हैं।


जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे,तो पुरानी

गलतियों को दोहराने की गलती कभी मत करना।


समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कदर करो,

जिन्होंने समय पर आपका साथ दिया है।


घमंड के अंदर बुरी बात

यह होती है कि वो आपको

कभी महसूस नहीं होने देगा

कि आप गलत हो।


याददाश्त का कमजोर होना

इतनी भी बुरी बात नहीं बेचैन रहते हैं

वह लोग जिन्हें हर बात याद रहती है।


एक सच्चे मित्र की पहचान केवल संकट के समय होती

और एक मुर्ख व्यक्ति की पहचान ख़ुशी और

दुःख दोनों के समय पर की जा सकती है।


लोगों को वक़्त देना सीखो

रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा।


कुछ ऐसे हो गए हैं इस दौर के रिश्ते जो

आवाज तुम ना दो तो बोलते वह भी नहीं।


समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,

हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है।


संसार में हर एक चीज ठोकर

लगने के बाद टूट जाती है,

लेकिन एक सफलता ही है जो ठोकर

लगने के बाद ही मिलती है।


दूसरों के घर में जाकर हगामा वही लोग करते है

जिन्हें उनके घर में कोई इज्जत नहीं मिलती।


जिन्दगी की सबसे सच्ची बात तो ये है की

यहा तो हर कोई अपने मतलब के लिए

पल में सच्चा और पल में झूठा हो जाता है।


चैन से जीने के लिए चार रोटी

दो कपड़े काफी है,

पर बेचैनी से जीने के लिए

चार गाडी और दो बंगले कम है।


जो आपके खुश होने पर खुश और

दुखी होने पर दुखी हो जाये उससे

ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।


दुश्मन इतनी आसानी से, कहाँ मिलते हैं?

बहुत लोगों का, भला करना पड़ता है।


जब तक तुम्हारे पास पैसा है

दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा है।


लोग आइना देखना छोड़ देंगे अगर आइने

में ‘चित्र’ की जगह ‘चरित्र’ दिखाई देगा तो।


कड़वा सत्य किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारना

चाहोगेतो वो आपका दुश्मन बन जाएगा।


Best सच्ची बातें 2022

जब कोई नया मिल जाता हैं तो

पुराना रिस्ता ऐसे खत्म हो जाता हैं

जैसे कभी था ही नहीं।


छोटी सी होती हैं ये जिन्दगी इसे हसकर जियो

क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें आती हैं वक्त नही।


जिनको खुद के उपर हौसला होता है वो अक्सर

ही दुसरो के हाथ के निचे इतराया नही करते है।


कड़वी मगर सच्ची बातें

मुँह के आगे अलग और पीठ के

पीछे अलग बोलने वालों से हमेशा

सोशल डिस्टेंस बना कर रखिये

ऐसे लोग कोरोना से भी खतरनाक होते है।


पैर में लगने वाली चोट हमें संभल कर चलना

सिखाती है, वहीं मन में लगने वाली चोट

हमें संभल कर जीना सिखाती है।


समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कदर करो,

जिन्होंने समय पर आपका साथ दिया है।


बात करने के लिए वक़्त और शब्द

नहीं बल्कि मन होना चाहिए।


जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है

जिसके इरादों में हौसले की मिठास है

और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है

उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है।


टुटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन

जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता।


मंजिल केवल उन्ही के कदमो को चूमती है

जो रास्ते का मजा लेकर सफर पर निकलते है

और मेहनत की धुन को गाते हुए मंजिल के पास पहुचते है।

Sachi-Batein

जीवन में एक बात हमेशा याद रखिये दोस्त

बाते भले ही आप सभी की सुनिए लेकिन भरोसा

तो सिर्फ खुद की काबिलियत पर ही रखिये।


जीवन का सबसे बड़ा गुरु WAQT है

क्योंकि जो वक़त सिखाता है,

वो कोई नहीं सीखा सकता।


पेड़ कभी डाली काटने से नही सूखता है,

वह हमेशा जड़ काटने से सूखता है,

उसी तरह इंसान अपने कर्म से नही,

अपनी गलत सोच और व्यवहार से हारता है।


वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना क्योंकि,

सुबह उनकी भी होती है, जिनके दिन खराब हो।


साफ दिल के इंसानों के साथ,ना जाने क्यों

लोग, खेलने की हद तक खेल जाते हैं।


जीवन की कुछ सच्ची और अच्छी बातें

अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से

कहीं अच्छा है कि क्षमा मांगकर उस रिश्ते को

निभाया जाये केवल रोजी रोटी कमाना ही

हुनर की बात नही है बल्कि परिवार के साथ

राजी राजी रोटी खाना भी बहुत बड़ा हुनर है।


नफरतों में क्या रखा हैं मोहब्बत से जीना सीखो

क्योकि ये दुनियाँ न तो हमारा घर हैं और

न ही आप का ठिकाना याद रहे दूसरा मौका

सिर्फ कहानियाँ देती हैं, जिन्दगी नहीं।


मरने वालों को रोने वाले हजार मिल जाएंगे,

मगर जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी मिलता।


उनके दिल में बहुत कुछ होता है,

जिनकी जेब में कुछ नहीं होता।


जिन्दगी जब देती है, तो एहसान नहीं करती

और जब लेती है तो, लिहाज नहीं करती।


पैसा एक ही भाषा बोलता है

अगर तुमने आज मुझे बचा लिया तो

कल मै तुम्हे बचा लूंगा।


जीवन में सबसे सच्ची बात ये है की न हम कुछ

लेकर आये थे और न ही कुछ लेकर जायेंगे, बस

अच्छी यादे इस धरती पर सभी के लिए छोड़ जायेंगे।


अपने लिए और अपनी जिन्दगी के लिए तो

सभी हमेशा ही जीते है,कभी खुद के मतलब से

हटकर दुसरो की ख़ुशी के लिए भी जीकर देखिये।


जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो

क्योंकि बोझ बन जाने से

याद बन जाना बेहतर है।


अजीब बात है, दूसरे की सहायता करने

का वक्त किसी के पास नही है,

लेकिन दूसरों के काम में बाधा

डालने का वक्त सबके पास है।


किसी से हद से ज्यादा उम्मीद लगाओगे तो,

एक दिन उस उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओगे।


नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,

बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है।


किसी को रुलाकर आज तक

कोई भी हंस नही पाया है,

यही विधि का विधान है, जिसे

आज तक कोई समझ नही पाया है।


श्रीकृष्ण भगवान कहते हैं कभी

किसी के चहरे को मत देखो

बल्कि उसके मन को देखो

क्योंकि अगर सफेद रंग में वफा होती

तो नमक जख्मों की दवा होती।


खुश रहना है तो चुप रहना सिखो

क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं।


जिन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना की जो

आपका सम्मान करे उसके लिए आपको झुकना

भी पड़े तो ये आपके सम्मान से भी बढकर है।


झूठ भी कितना अजीब है ना

खुद बोलो तो अच्छा लगता है

दूसरे बोले तो गुस्सा आता है।


किसी को देने के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट उसकी

Feelings को समझना और उसे Respect देना है।


वक्त निकल जाने के बाद, कदर की जाये

तो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।


दवा जेब में नहीं परन्तु, शरीर में जाए तो असर होता है

वैसे ही अचे विचार मोबाइल में नहीं,

हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है।

दोस्तों आपको हमारी यह लेख (Zindagi ki Sachi Baatein in Hindi) कैसा लगा, और अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।

ये भी पढ़े:

अच्छे विचार

सकारात्मक सोच पर अनमोल विचार

अब्दुल कलाम के अनमोल विचार

भगवत गीता कोट्स हिंदी में

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)