अच्छी सीख देने वाले विचार (Achhe vichar in Hindi)
Achhe vichar in Hindi: दोस्तों विचार व्यक्ति के आचरण, व्यवहार, स्वाभाव, बोलचाल और व्यक्तित्व के भावों को उजागर करते हैं। हमें सिखाते हैं, कैसे बड़ो का आदर किया जाता है। ये विचार जीवन को सकारात्मक बनाते हैं। अच्छे विचार की हमारी यह पोस्ट पढ़कर आपको अद्धभुत आनंद की अनुभूति होगी। आप जीवन में सफलता की राह की ओर चल पड़ेंगे। तो दोस्तों इसे अंत तक जरूर पढ़ना।
आज की इस बेहतरीन पोस्ट में आप पढ़ेंगे दुनिया के सबसे अच्छे विचार, Achhe Vichar, Good Morning, Achhe Vichar Status Hindi, Achhe Vichar Image, जीवन के अच्छे विचार स्टेटस। इन विचारो को पढ़िए और अपने खास लोगो के साथ शेयर कीजिए।
हमेशा उन लोगो के आस पास रहें जो
आपको एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं
जो आपको अच्छा महसूस कराते हैं
आपको हंसाते हैं और आपको याद दिलाते हैं
कि जीवन में क्या महत्वपूर्ण है।
बुरे दिनों का भी अंत होता है और
अच्छे दिनों की शुरुवात होती है
इसलिए ज़िन्दगी के उतार-चढाव
से निराश मत होइए।
मन पर नियंत्रण रखना सीखे
क्युकि अनियंत्रित मन ही आपके और
आपकी सफलता के बिच का काँटा है।
जो व्यक्ति सत्य के लिए “अड़ा” हैं,
उसके साथ परमात्मा “खड़ा” हैं!
जब इंसान मन की बजाय
धन की सुनता है तो उसका
पतन होना शुरू हो जाता है।
किसी की अभी की परिस्थिति को देखकर
उसके भविष्य का अंदाजा लगाना संभव नहीं है
जो ऐसा करता है वो वास्तव में मुर्ख है।
वर्तमान में जीना सिख लो और
उसी में ध्यान दो जो आज आपके पास है
दूसरों से तुलना करके निराशा ही मिलेगी
आज आपके पास जितना है उसी से
शुरुवात करो, देखना एक दिन ऐसा आएगा
जब आपके पास अपना सबकुछ होगा।
जिंदगी में महान बनने के लिए
किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती
अच्छे संस्कार की हमें इंसान बनाते हैं।
नकारात्मक लोगो से बचें नहीं तो
ये लोग आपके दिमाग की असली
पॉवर को आपको महसूस ही नहीं होने देंगे।
मां-बाप चिंता करने से बूढ़े होते हैं
उम्र बढ़ने से नहीं..!!
अच्छे कार्य को जितनी जल्दी हो सके
कर देना चाहिए और बुरे कार्य को
जितना हो सके टालते रहने चाहिए।
प्रतिज्ञा ऐसी होनी चाहिए
जिसे कोई प्रभावित ना कर सके
प्रतिष्ठा ऐसी होनी चाहिए
जिसे कोई अपमानित ना कर सके..!!
रावण का विनास वानरों की सेना ने किया था
इसलिए कभी भी खुद को महान और
दूसरे को कमजोर नहीं समझना चाहिए।
एक छोटी सी कील मोटर-साइकिल की
गति बदल सकती है,
तो एक छोटा सा नेगेटिव विचार भी
मनुष्य की गति रोक सकता है..!!
“बड़ा इंसान वो नहीं जो औरो पर अपना
रोब दिखाये, पर बड़ा इंसान वो है जो
औरो को छोटा महसूस ही ना होने दे!
समस्या में विद्या, विनय और विवेक
इन तीनों का संगम
मार्गदर्शन का काम करता है..!!
“एक अच्छा दोस्त, आपके बुरे वक्त के
साथ-साथ, आपको भी अच्छा बना देता है!
लोग विचार तो बदल लेते हैं
मगर उसे व्यवहार में नहीं उतार पाते..!!
बहाना बनाने से आप किसी और
को नहीं बल्कि खुद को धोखा देते हैं
जिस कारण आप अपनी
सफलता से दूर होते जाते हैं !
रहस्य, (कमजोरी) एक ऐसा पासवर्ड है
जो कभी किसी को नहीं बताना चाहिए
नहीं तो भविष्य में आपको इसकी
भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
अपने जीवन में व्यक्ति खुद के लिए
तो कई बार सोचता है लेकिन कभी
दूसरों के लिए सोच कर देखो
आपको एक अलग खुशी मिलेगी!
रोते को रुलाना और डरते को डराना
यही दुनिया का वास्तविक सत्य है
इसलिए ना कभी डरे और ना कभी रोए
हमेशा मजबूत बनकर परिस्थिति का सामना करें।
समय की कीमत को समझो क्युकी
जो वक़्त के साथ डटकर खड़ा रहा है
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है।
जिस आदमी में आत्मविश्वास होता है वही
दूसरों के विश्वास पर जीत हासिल कर सकता है।
कोई इंसान धन या पैसे की कमी की
वजह से गरीब नहीं होता। इंसान गरीब
अपनी सोच की वजह से होता है!
सफलता बड़े-बड़े सपने देखने से नहीं आती
और ना ही किस्मत के भरोसे बैठे रहने से आती है
सफलता पाने के लिए action लेना पड़ता है।
लाइफ से ऐसे लोगों को हटा दीजिए
जो आपको मोटीवेट करने के बजाय
किसी न किसी तरीके से
डिमोटिवेट करते रहते हैं।
अपने दिमाग और अपनी भावनाओं पर
कंट्रोल करना सीखो क्युकी
ये दोनों गाड़ी के फ्यूल की तरह है
जो आपकी जिंदगी को सही ढंग से
चलाने में आपकी मदद करते हैं।
जब आप हार मानने की सोचते हो
तो ऐसे समय में आप
उस कारण को याद करें, जिसकी
वजह से आप अब तक डटे हुआ थे।
हर सुबह इस यकीन के साथ उठो कि
मेरा आज का दिन मेरे कल से बेहतर होगा।
अगर धैर्य के साथ मेहनत करते रहेंगे
तो आप को सफलता प्राप्त करने से
कोई नहीं रोक सकता!
इंसान चाहे कितना भी अमीर हो, वह
अपनी पुरानी यादों को, अपनी सारी
दौलत देकर भी नहीं खरीद सकता।
अगर सीखने, देखभाल करने और
जश्न मनाने के उदेश्य से देखा जाए तो
हर दिन एक अच्छा दिन है।
ज़िन्दगी हर किसी को आज के
रूप में एक नया मौका देती है
जो इस मोके का फ़ायदा उठाता है
उसे सफलता मिलती है और जो इस
मोके को आज के बजाय कल पर टालता है
उसे असफलता का स्वाद चखना पड़ता है।
खुद पर विश्वास मतलब जीत का
संकेत क्यूंकि हमारी आंतरिक
कमजोरी ही हमें हराती है।
भले आप अच्छाई और सच्चाई को
पूरी दुनिया में तलाश ले, यदि यह
आपके दिल में नहीं,
तो यह कहि और नहीं मिलेगा!
अपनों से कभी भी इतनी दुरी मत बढ़ाना की
दरवाजा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
जिस इंसान को अकेले में रोकर
चुप होना और अपनी पीड़ा छुपाना आता है
वह इंसान दुनिया में सबसे ताकतवर होता है।
शरीर से आत्मा का चले जाना ही मरना
नहीं है, हर वो मनुष्य मरा हुआ है
जो सही को सही और गलत
को गलत साबित नहीं कर पाता।
अगर सफल होना है तो निगाहें
हमेशा लक्ष्य की ओर होनी चाहिए ना
की उस ओर जो तुमने अब तक खोया है।
बदला” लेने की नहीं,
बदलाव” लाने की,सोच रखिये।
आपका अच्छा व्यवहार रुपयों से
बढ़कर आपको लाखों के दिलो में
राज करने की ताकत देता है !
रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने का कारण
यह है की आजकल लोग अपनों से ज्यादा
गैरों को भरोसेमंद समझने लगे हैं।
आपको जब भी दुःख मिले तो
समझ जाना कोई गलती करी थी
और उस गलती का थप्पड़
भगवान ने मुझे मारा है ताकि
आप आगे उस गलती को न दोहराएं।
संत कहते हैं की अगर आपकी संगत
अच्छी है तो कार्य अपने आप अच्छे होते हैं
क्युकी जैसी आपकी संगत होगी आपके
विचार भी स्वतः ही वैसे हो जायेंगे।
ज़िन्दगी में किसी का दिल मत दुखाना
क्युकी न किसी की दुआ खाली जाती है
और न ही बद्दुआ।
ज़िन्दगी में हर रिश्ता धोखा दे सकता है
मगर माँ-बाप ही एकमात्र ऐसा रिश्ता है
जो सबसे धोखा खा लेगा पर
संतान को कभी भी धोखा नहीं देता।
भोगों से कभी किसी की तृप्ति नहीं होती
जीभ को हमेशा स्वादिस्ट भोजन चाहिए
नाक को हमेशा अच्छी सुगंध चाहिए
नेत्रों को हमेशा अच्छा दृश्य चाहिए
कानो को हमेशा अच्छा संगीत चाहिए
इस सबसे कभी भी तृप्ति नहीं होती।
फूल चाहे कितनी भी ऊँची
टहनी पर लग जाये, लेकिन पौधा
मिट्टी से जुड़ा रहता है तभी खिलता है !
बुरा वक्त भी हमे कुछ नया सीखा जाता है,
हमे अपने और पराये की पहचान करा ही जाता है।
ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि
धन की तुमको रक्षा करनी पड़ती है
और ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है!
महत्व इसका नहीं है कि हम कब तक जीते हैं
महत्त्व की बात तो यह है कि हम, कैसे जीते हैं!
जिद्दी जूनून ही आपको
सफलता तक पहुंचा सकता है!
सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की
आवश्यकता नहीं होती और असली
फूलों को कभी इत्र लगाने
की जरूरत नहीं पड़ती है!
मनुष्य की सच्चाई उस लौ समान होती है,
जिसे छिपा तो सकते है लेकिन बुझा नहीं सकते!
किस्मत के भरोसे पर बैठने वाले
लोगों को अक्सर उतना ही मिलता है
जितना मेहनत करनेवाले लोग छोड़ देते है !
सफाई देने में अपना समय मत
बर्बाद करे क्युकि लोग केवल वही
सुनते है जो वो सुनना चाहते है!
जिंदगी यही है, जो हम आज जी रहे हैं
कल जो जिएंगे, वो उम्मीद होगी!
बुद्धिमान वही है, जो पुरे संकल्प से
कार्य को निपटाना जानता हो!
दुसरो को समझना समझदारी है लेकिन
खुद को समझना ईमानदारी है
दुसरो को नियंत्रित करना बल
लेकिन खुद को नियंत्रित करना आत्मबल है!
“ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती
यह तो अदम्य इच्छाशक्ति से आती है!
आप उस काम को करने में तब तक
असमर्थ रहोगे जब तक आपका
विश्वास उसे करने में समर्थ नहीं होगा !
परिस्थितियां जितना ज्यादा आपको तोड़ती है
कहि ज्यादा उससे आपको मजबूत बनाती है !
दर्द और खुशी दोनों ही बहुत अच्छे शिक्षक है,
क्युकि ये दोनों ही अपनी-अपनी परिस्थितियों
में हमे बहुत कुछ सीखा जाते है!
सुंदरता की तलाश में चाहे हम
सारी दुनिया का चक्कर लगा आए,
लेकिन अगर वह हमारे अंदर नही
है तो फिर कहीं भी नही है!
गलती करना उतना ही अच्छा है
जितना कि उस गलती को सुधारना!
मन में आशंकाओं से घिरे न रहें
अपने दिल में सपनों का नेतृत्व करें!
गलती से भी कल का इंतजार मत करो
क्योंकि जो बीत चुका है
वों भी हमारा कल ही था!
नियत साफ हो और मकसद नेक हो तो,
परमात्मा किसी ना किसी रूप में
आपकी मदद जरूर करता है!
दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगा, और अगर
आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो
आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्योंकि
आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि
आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे
अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।
ये भी पढ़े: