गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Wishes in Hindi)
Good Morning Wishes in Hindi सुबह का दृश्य बहुत ही मनोहर होता है। सुबह के समय पक्षियों की चहचहानें की आवाज सुनाई देती है और साथ-साथ ठंडी हवा भी बहती है। इस समय हो प्रातः काल कहते हैं। ऐसे में इस सुन्दर दृश्य के साथ अगर आपके सामने गुडमॉर्निंग कोट्स, मैसेज पेश किए जाए तो आनंद दुगुना बढ़ जाएगा।
आज की इस पोस्ट में आपके लिये मन को संतोष प्रदान करने और सुबह के समय को और आनंदमय बनाने के लिए हमने इस पोस्ट में बहुत सारे गुड मॉर्निंग कोट्स, मैसेज को शेयर किया है। जिसे आप सोशल मिडिया या अपने किसी खास के साथ शेयर कर सकते हैं।
जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना
मत कीजिए आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं।
शुभ प्रभात!
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत
जिंदगी देते हैं।
गुड मॉर्निंग!
आपका भविष्य उससे बनता है,
जो आप आज
करते हैं कल नही! सुप्रभात!
हालात वो ना होने दें कि हौंसला बदल
जाए,
बल्कि हौंसला वो रखें कि हालत बदल
जाए।
सुप्रभात!
सत्य अपने लिए रखना,
प्रेम दूसरे के लिए,
और करुणा सबके लिए
यही जीवन का व्याकरण है।
शुभ प्रभात!
शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए,
और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा रखिए।
असंभव को भी संभव सिर्फ आपकी सोच
बनाती है।
सुप्रभात!
उतना ही बोला करो जितना सह सको
सामने वाला औकात
और इज्जत दोनों नापता है ! सुप्रभात
क्या कहें कैसा यह कहर है
तुम्हारी जुल्फें ही नहीं
कानों में लगे झुमके भी जहर है
गुड मॉर्निंग!
मुस्कुराहट इसलिए नही कि
खुशियां जिंदगी में ज्यादा हैं..
मुस्कुराहट इसलिए है कि जिंदगी
से न हारने का वादा है। सुप्रभात!
रिश्ता चाहे कोई भी हो
उसे दिल से निभाना चाहिए
मतलब से नहीं ! सुप्रभात
दुनिया में सबसे अमीर इंसान वह है
जिसके पास हंसता हुआ
परिवार और संतुष्ट मन है!
हम जिंदगी के हर फैसले
नहीं ले सकते कुछ फैसले
तकदीर पर भी छोड़ देने चाहिए!
सुप्रभात
ठंड बढ़ रही है ख्याल रखना अपना
लोग आंसू पूछ लेते हैं नाक नहीं !
सुप्रभात
हर लम्हे को जी लो बीत जाने से पहले
क्योंकि लौट कर सिर्फ यादें आती हैं!
बीते हुए लम्हें नहीं सुप्रभात
जिंदगी चाहे कितना भी तड़पाए
कभी भी मुस्कुराना मत छोड़ो!
सुप्रभात
आपका भी क्या कहना
हस्ता चेहरा, नशीली आँखे
नवाबी शान और मेरी जान।
सुप्रभात !
भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ
अच्छा मिलता है, बल्कि वह होते हैं जिन्हें
जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं।
सुप्रभात !
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है
विवाद छोड़ तो तो
संबंधों को लाभ है और
अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो
पूरे जीवन को लाभ है।
ढलना तो एक दिन है सभी को
चाहे इंसान हो या सूरज
मगर हौंसला सूरज से सीखो
जो रोज ढल के भी
हर दिन नई उम्मीद से।
निकलता है ! Good Morning
जो अपने कदमों की काबिलियत पर
विश्वास रखते हैं वही अक्सर मंजिल
तक पहुंचते हैं। सुप्रभात !
मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा
सहारा है उम्मीद
जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर
कानों में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा।
सुप्रभात !
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़
पर नए पत्ते नही आते
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष
के बिना अच्छे दिन भी नही आते।
एक और सुबह मेरी झोली में डाल तो दी है
मेरे प्रभु आज हर पल को तेरे ही मुताबिक
गुजारू ये आशिर्वाद भी मुझे दे दे। सुप्रभात!
हम हर सुबह बस उनको ही याद करते हैं, जो
मेरे दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं। सुप्रभात!
हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए पहले
हम कहां है और किधर बढ़ रहे है,
जानना जरूरी है। सुप्रभात
उम्मीद से भरी एक नई सुबह
में आपका स्वागत है।
शुभ प्रभात !
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्यूंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।
सुप्रभात !
थमती नहीं जिंदगी कभी किसी के बिना
लेकिन ये गुजरती भी नहीं अपनों के बिना।
सुप्रभात !
स्वभाव हो तो बारिश की तरह
जो बादशाह के महल पर भी
उतनी ही बरसती है जितनी
कि किसी गरीब की झोपड़ी पर।
सुप्रभात !
भावना और प्यार से ही रिश्तों
की डोर बरकरार रहती है
इसलिए रिश्तों में प्यार रखे
लोभ और सम्भावना नहीं।
सुप्रभात !
रिश्तों को निभाने के लिए बुद्धि नहीं
दिल की शुद्धि होनी चाहिए
सच बोलो जो बोलना है सामने बोलो
जो अपना है वो हमेशा रहेगा
नहीं तो सपना बन जाएगा।
आपका आज का दिन गुलाब हो जाए
हर पल त्यौहार हो जाए
आप पर बरसे खुशियों की सौगात
मुबारक हो आपको ये सुप्रभात।
अक्सर वही रिश्ते फलदार होते हैं
जिनकी जड़े अहसानों से नहीं
बल्कि एहसासों से सींची गई हो।
सुप्रभात।
सुबह की चाय और बुजुर्गों की राय
समय समय पर लेते रहना चाहिए
सुप्रभात।
तुम मेरे दिल की धड़कन हो
मेरी आँखों का दीदार हो
तुम्हे जान से भी ज्यादा
करता ये दिल प्यार है।
सुप्रभात।
आप इतने खुश रहो की आपको
देखकर दूसरे भी खुश हो जाए।
मेरा प्यार खुशबू की तरह है
तुम चाहे कितनी भी खिड़की
दरवाजे बंद कर लो हवा के झोके के
साथ अंदर आ ही जाता है।
रिश्ते बनते हैं प्रेम से
जिये जाते हैं दिल से मुरझा
जाते हैं गलतफहमियों से और
बिखर जाते हैं मौन रहने से ।
सुप्रभात
ख्वाहिश मेरी इतनी सी पूरी हो जाए
सुबह की अंगड़ाई लेने से पहले वो
मेरे सामने चाय का कप लेकर आये.
सुप्रभात
तुम मिले तो दिल खिले
तुम सिर्फ हमारे हो और
दिल पे हाथ रखकर यही कहता हु
मुझे तुमसे बहुत प्यार है।
हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी
अपने लिए तो कभी अपनों के लिए
दो पल की जिंदगी है
न जाने कब क्या हो जाए।
सुप्रभात!
खुद पर विश्वास रखें आप मजबूत हो
खुद को दूसरों की बातों से निराश न करे
उठो और वही करो जो तुम सबसे
अच्छा कर सकते हो। शुभ प्रभात!
चाय के भरे हुए कप की तरह आपका
आज का दिन खुशियों से भर जाए
शुभ प्रभात !
अपने हर एक नए दिन की शुरुवात
हसंकर और भगवान का
शुक्रिया करके करे उन्होंने आज एक
और नया दिन दिया है जीने को।
शुभ प्रभात!
एक खुश व्यक्ति खुश है, इसलिए नहीं कि
उसके जीवन में सब कुछ सही है। वह खुश है
क्योंकि उसके जीवन में हर चीज के
प्रति उसका नजरिया सही है। शुभ प्रभात।
इस संसार में ना तो कोई अपने साथ
कुछ लेकर आया है और ना ही अपने साथ
कुछ लेकर जायेगा इसलिए हमेशा खुश रहे।
सुप्रभात !
मत रखो किसी से दुश्मनी
ना रखो कोई होड़
तुम्हारी अपनी मंज़िल है
जारी रखो अपनी दौड़।
सुप्रभात !
जल्दी से मिलने वाली वस्तु
ज्यादा दिन नहीं टिकती और
जो चीजे ज्यादा दिन तक टिकती है
वो आसानी से नहीं मिलती।
सुप्रभात !
उम्र और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
उम्र बुजुर्ग करती है सबक तो जिंदगी देती है।
परवाह, आदर, प्यार और समय
यही वो अनमोल चीजे हैं जो
हमारे अपने हमसे मांगते हैं। सुप्रभात !
लंबी लंबी छलांग से कहीं बेहतर है निरंतर
कदम बढ़ाते जाना जो 1 दिन
आपको आपकी मंजिल तक ले जाएगा
सुप्रभात !
घर तो केवल नाम का घर होता है
जिंदगी तो बाहर ही गुजर जाती है
कमाते-कमाते सुप्रभात !
भाग्य तुम्हे वो नही दे सकता जो
ज़िंदगी देती है, जिंदगी हमे हुनर देती है
जो भाग्य से गई गुना बेहतर होता है
भाग्य तो कभी भी पलट जाता है
लेकिन हुनर पूरी जिंदगी साथ देता है।
फ़िक्र उतनी ही करनी चाहिए
की काम हो जाए इतनी नही की
रातों की नींद हराम हो जाए
सुप्रभात !
सूरज की रोशनी बसंत की बहार
फूलों की रोशनी अपनो का प्यार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
सुप्रभात
चाय के भरे हुए कप की तरह आपका
आज का दिन खुशियों से भर जाए
शुभ प्रभात !
माना की तू मेरी किस्मत में नहीं
पर तुझे यु ही चाहते रहना
कोई गुनाह तो नहीं।
सुप्रभात !
कुछ ऐसे पल होते हैं जो यादों में बस जाते हैं
पर मेरी तो यादें भी तुम हो और
वो पल भी तुम ही हो। सुप्रभात
मेरी जिंदगी में तुम एक ऐसे शख्स हो
जिससे बात करने के बाद
मेरी सारी टेंशन दूर हो जाती है।
सुप्रभात।
अपने लिए भी जरूरी है
और अपनों के लिए भी इसलिए
अपने व्यवहार को उत्तम रखिए..!!
ना कोई आहट ना सरसराहट है
जिंदगी को खुल कर जिओ
जिंदगी एक मुस्कुराहट है..!!
सुप्रभात
खत तो बहुत लिखे थे उसके नाम
मगर कंबख्त का पता ही नहीं था हमारे पास..!!
सुप्रभात
अगर रिश्तो में आत्म सम्मान की
नाव डूबती जा रही है तो
उन रिश्तो को तोड़ देना ही बेहतर होता है..!!
सुप्रभात
जैसे बिन पंछी के
घोंसला अधूरा सा लगता है
वैसे ही बिना इंसानियत के
निशान भी अधूरा ही होता है..!!
सुप्रभात
परमात्मा और अंतरात्मा कभी भी
गलत राह नहीं दिखाते हैं
वह हमें वही राह दिखाते हैं
जो हमारे लिए सही होती है..!!
सुप्रभात
जो लोग धार्मिक और तांत्रिक
पाखंड में लिप्त रहते हैं अक्सर वही
ज्यादा असहाय अशांत और परेशान रहते हैं..!!
धर्म का वास्ता धर्मार्थ से नहीं होता
बल्कि आपके कर्म से होता है
आपके कर्म ही धर्म का निर्माण करते हैं..!!
सुप्रभात
दिखावे का धार्मिक बनकर
पाखंड करने से अच्छा है
नास्तिक बनकर बुरे बन जाओ..!!
सुप्रभात
शहंशाही रखने से अच्छा है अपने अंदर इंसानियत रखो
लोगों पर नहीं लोगों के दिलों पर राज करना सीखो..!!
सुप्रभात
नजरिए का बस खेल है सारा
इस जग का कोई आधार नहीं
बस कोरी पुस्तक है यह जहां
स्वयं इसका कोई सार नहीं..!!
सुप्रभात
जिस व्यक्ति में सभ्यता के गुण होते हैं
सही अर्थों में वही धार्मिक कहलाता है..!!
सुप्रभात
समस्या चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो
चट्टान जैसे इरादों के सामने
वो घुटने टेक ही देती है..!!
अपनी संस्कृति और संस्कारों
को नहीं भूलना चाहिए
अपने धर्म और धार्मिकता
को दिल में रखना चाहिए..!!
सुप्रभात
किसी का आदर अनादर करना
सोच से कई ज्यादा
संस्कार पर निर्भर करता है..!
सुप्रभात
कितने भी ज्ञानियों के साथ
बैठ लो अकल तो धोखा खाने
के बाद ही मिलती है ! सुप्रभात
हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए ! सुप्रभात
सुबह की चाय और बुजुर्गों की राय
समय-समय पर लेते रहना चाहिए
सुप्रभात !
रिश्ते मोतियों की तरह होते हैं
अगर कोई गिर भी जाए तो
झुक के उठा लेना चाहिए !
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है तो जिंदगी
रंगों से भर जाती है ! सुप्रभात
माना की तू मेरी किस्मत में नहीं
पर तुझे यु ही चाहते रहना
कोई गुनाह तो नहीं !
सुप्रभात
जिन्हें अपने काम से प्यार होता है
उनकी सुबह जल्दी होती है!
जब विचार प्रार्थना और इरादा सब
पॉजिटिव हो तो जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है !
पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है !
ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं
होता हमेशा एक नई सुबह
आपका इंतजार करती है ! सुप्रभात
मेहनत का फल और समस्या
का हल देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है सुप्रभात !
किसी से उम्मीद किए बिना उसका
अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है
जो लोग फूल बेचते है उनके हाथ में
ख़ुशबू अक्सर रह जाती है !
अगर बड़ी इनकम करनी है तो
अपने अंदर करंट पैदा करो क्योंकि
जिन तारों में करंट नहीं होता है
अधिकतर वहां लोग कपड़े सुखाते हैं !
आपके संस्कार बताते हैं कि
आपकी परवरिश कैसी है
आप की परवरिश बताती है
आपका परिवार कैसा है। सुप्रभात!
अपनी उम्मीद की टोकरी
को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर
खुद चली जायेंगी।
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
सुप्रभात !
जीवन जितना सादा होगा तनाव
उतना ही आधा होगा, योग करें या
ना करें लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें !
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो
शुक्र करो ! शुभ प्रभात
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ अंदाज से कुछ नजरअंदाज से।
परवाह आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं !
जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है
और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो।
दोस्तों आपको हमारी यह लेख खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज (Good Morning Wishes in Hindi) कैसा लगा, और अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके
बता सकते हैं। क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और आपको हमारे लेख पढ़ कर
अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।
ये भी पढ़े: