स्माइल कोट्स (Smile Quotes in Hindi)
Smile Quotes in Hindi : किसी भी इंसान की मुस्कुराहट से उसका चेहरा बहुत ही सुन्दर लगता है। मुस्कराहट से आपकी पर्सनालिटी को भी बहेतर बनाया जा सकता है। अगर हम चेहरे पर हंसी रखे तो चेहरा पर अलग ही मनमोहक चमक दिखती है। यह भगवान का दिया हुआ एक सुन्दर सा उपहार है। इसलिए आप हमेशा इसे अपनी जिंदगी में बनाएं रखें। ताकि हम अपने आप तो खुश रखने के साथ-साथ हम अपनों के चेहरों पर भी खुशी की मुस्कुराहट और चमक बनाये रखें।
तो दोस्तों अपनों से प्यार बनाये रखने उनके चेहरे पर स्माइल को बनाये रखने के लिए आज हम आपके साथ स्माइल कोट्स की पोस्ट में साझा कर रहे हैं, मुस्कुराहट कोट्स जिन्हे पढ़कर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
हमेशा मुस्कुराते रहो,
ये एक ऐसी चीज़ है
जो हर किसी के दिल को
क़ैद कर सकती है।
जहाँ रूतबा और दौलत
अपना छाप नहीं छोड़ पाती है,
वहाँ छोटी सी मुस्कान
भी दोस्ती का काम कर जाती है।
दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कान
यही है जीवन जीने की पहचान।
न जाने कह गए क्या आप मुस्कुराने में,
है दिल को नाज़ कि जान आ गई फ़साने में।
अगर ख़ूबसूरती एक शक्ति है
तो मुस्कुराहट उसकी तलवार है।
अपनी मुस्कुराहट की वजह से
आप अपनी ज़िन्दगी को और भी
ज़्यादा ख़ूबसूरत बना सकते हो।
जब हमने जहाँ में कदम रखा
तो पूरा जहाँ हिला दिया,
पर तेरी मुस्कान ने जहाँ
हिलाने वाले को हिला दिया।
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट
पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे
पर तुम नज़र आते ही कम हो।
क्या कहे किस कदर अच्छा लगता है,
मेरे हाल पर आपका मुस्कुरा देना।
अरे कभी हंस लिया करो
फिर भी नहीं हंस पाए
तो कपिल शर्मा शो देखा करो।
जैसे किसी तितली की आहट
ठीक वैसे ही है तुम्हारी मुस्कुराहट..।
छुपी है अनगिनत कहानियां
लफ्जों के दामन में
कोई पढ़ ना सका
मुस्कुराहट में छिपी दास्ता..।
हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..।
इन उदासियों से कह दो
कोई और ठिकाना ढूंढ ले,
मेरी जान के चेहरे पर मुझे
बस मुस्कुराहट अच्छी लगती है।
तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए..।
मिल जाए किसी भीड़ में
तो यूँ नजरे ना फेरियेगा
गुफ्तगू ना सही अपने लबों की
मुस्कुराहट ही दे दीजिएगा..।
बड़ी देर से रहते आए हो
इस दिल के मकान पर
क्या एक मुस्कुराहट तक नहीं दोगे
किराए के तौर पर..।
सच है वैसे तो चाय का
कोई मुकाबला ही नहीं
मगर मेरी सुकून के लिए
एक तेरी मुस्कान ही काफी है..!!
तुम्हारी मुस्कुराहट में
जान अब भी मेरी बसती है,
तो क्या हुआ जो आज तू
किसी और की बाहों में हंसती है..।
जिंदगी इस तरह तेरा हर कर्ज चुकाते हैं हम
यह क्या कम है कि तस्वीरों में मुस्कुराते हैं हम..!!
जैसे पतझड़ में फूल खिलना एक आशियाना है
वैसे ही उसकी #Smile भी बहुत कातिलाना है !
तुम मुस्कुराए और तेरी निगाहें भी
मैं बस देखता रह जाऊं!
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिए !
#smile खुशी और गम
के बीच की दूरी होती है!
किसी की #SMILE की वजह बनना सीखो
DARD की वजह तो हर कोई बन जाता है।
तुम्हारी #smile कुछ इस कदर छाई है
लगता है जैसे ख्वाब की परछाई है।
हे ऊपर वाले मुझ पर एक एहसान करना
मेरे अपनों के #face पर हमेशा #smile रखना।
हमेशा स्माइल करो आपकी स्माइल
हमें जिंदा रहने के लिए प्रेरित करती है।
ना बंगला चाहिए ना गाड़ी चाहिए
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से
अपनों के #face पर
हर पल प्यारी सी #smile चाहिए।
जरा #smile तो कीजिए
आप मुस्कुराहट की दुनिया में है।
#smile ऐसी करो कि लड़की भी
आकर बोले jag घुमिया थारे जैसा ना कोई।
चेहरे पर हंसी दिल में प्यार
इसी से है सब का जीवन खुशहाल।
क्या बताएं उसकी #smile के बारे में
चमकता है #chand जैसे लाखों सितारों में।
उसकी तो #smile भी इतनी नशीली है
कि बिना पिए ही घायल कर देती है।
कुछ तो बात है तेरी #smile में वरना
यूं ही आशिक दफन नहीं होते इसके पीछे।
#smile आपके फेस
की वैल्यू को बढ़ाती है।
इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है
दिल जलता है चोंट लगती हैं
और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है।
कुछ लोग हमेशा हंसते रहते हैं
क्योंकि वह जानते हैं
हंसना ज्यादा अच्छा है
बजाएं दुखी रहने के।
वास्तविक खूबसूरती आपकी #smile है
जिसे आप शीशे में देखते हो।
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है!
Smile करने से चेहरे की
सुंदरता और बढ़ जाती है।
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है।
जिसे देखकर ही Face पर Smile
आ जाए वह खूबसूरत एहसास हो तुम।
जिंदगी भी सुहानी सी लगने लगती हैं,
जब चेहरे पर मुस्कान निकल आती हैं।
हज़ार गम मेरी फितरत नही बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है।
परिस्तिस्थि चाहे अच्छी हो या बेकार
बस चेहरे से कभी न जाये मुस्कान।
आपका #smile करता हुआ चेहरा
किसी हसीन की जिंदगी को
और #beautiful बना सकता है।
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए।
जीवन में मुस्कुराहट से
दर्द तो कम होते ही हैं,
और हमें सफलता भी मिलती है।
फेस पर #Smile और दिल में #pyar रखती हूं
कुछ इस तरह से मैं अपनी जिंदगी जीती हूं।
वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था ‘शुमार’
और उस के लफ़्ज़ भी थे चांदनी में बिखरे हुए।
एक मुस्कान मुसीबत से निकलने
का सबसे अच्छा तरीक़ा है,
तब भी जब ये बनावटी हो।
जब भी आप मुस्कुराये अपने दिल से
समझो दुआ कबुल है हमारी।
कोई नजर न लगाए मेरी smile को
बहुत दर्द सहकर सीखा है मैंने smile करना।
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता
और पाने वाला निहाल हो जाता है।
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं।
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है।
ना रुपए लगता है ना पैसा लगता है
#smile कीजिए बड़ा अच्छा लगता है।
चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
यदि आप उस वक़्त मुस्कुराते हैं
जिस वक़्त आप अकेले हैं,
तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहें होते हैं।
अगर Life में खुश रहना है
तो हर पल मुस्कुराते रहना है।
क्या मुस्तक़िल इलाज किया दिल के दर्द का
वो मुस्कुरा दिए मुझे बीमार देख कर।
हर उस इंसान के लिए
अपने चेहरे पर मुस्कान रखो,
जिससे तुम मिलने और
मारने की योजना रखते हो।
चलिए हम हमेशा एक दुसरे
से मुस्कान के साथ मिलें ,
क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।
जिंदगी हमारी बेजान सी थी
इसमें तब जान आई है,
जब से तुम्हें मुस्कुराता देख लिया।
हमे क्या मालूम था उनकी मुस्कुराहट
किसी हथियार से भी तेज़ निकलेगी।
विज्ञान सोचना सिखाता है
लेकिन प्रेम मुस्कान सिखाता है।
कसम से दिल में तूफ़ान सा बरपा दिया,
तुमने जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे।
जब जब वो smile करती है
मानो जैसे कयामत ढाती है।
तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती हो
जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा
लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो।
फूल खिलने से गार्डन सुंदर लगता है
और #smile खिलने से #face सुंदर लगता है।
कोई टूट ही ना जाये हमें हमारे आँसू देखकर
बस इसी को सोच कर मुस्कुराता रहता हूँ।
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो
ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है।
अच्छा लगता है जब मेरे बिना
कुछ कहे बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं।
मैं जीने की तमन्ना लेके
जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से
मेरा क़त्ल कर जाती हैं।
लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दिया करो,
और मुस्कुराके अपने दिन की शुरुआत किया करो।
चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।
अपने दुःख में रोने वाले,मुस्कुराना सीख ले
ओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले।
दर्द से नाता तोड़ो और
Smile से अपना नाता जोड़ो।
ये दुनिया जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं, तुम्हारी कमी बहुत खलती है।
वजह नहीं बनना है मुझे
तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है।
ख़ुदा महफूज़ रखें आपको तीनों बलाओं से
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनों की निगाहों से।
मुस्कान सबसे अनमोल होती हैं,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।
तुम्हारे गम में #rona सीख गए थे
अब तुम्हारी तन्हाई में,
#smile करना भी सीख गए हैं।
क़ुर्बान हो जाऊं smile पे तुम्हारे, या,
इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं।
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।
दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है,
मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है।
Attitude होने से कुछ नही होता
Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है।
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है।
फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़,
फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे।
Dil की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें।
Smile थके हुए के लिए Aaram है
उदास के लिए दिन का प्रकाश हैं।
दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगा, और अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके
बता सकते हैं। क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और आपको हमारे लेख पढ़ कर
अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।
ये भी पढ़े: