अब्दु रोज़िक का जीवन परिचय । Abdu Rozik Biography in Hindi
शो बिग बॉस सीजन 16 शुरू हो चुका है, और वर्तमान समय में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं, तजाकिस्तान के अब्दु रोज़िक हैं, जो कि दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति हैं। हम अब्दु रोज़िक के जीवन (Abdu Rozik Biography in Hindi) के बारे में और उनसे जुडी सभी जानकारी हम अपनी इस पोस्ट अब्दू रोजिक का जीवन के में बतायेंगे। आइये शुरु करते हैं।
03 सितंबर 2003 को ताजिकिस्तान के पंजाकेंट में एक मुस्लिम
परिवार में अब्दू रोजिक का जन्म हुआ था। इनका असली नाम सवरिकुल मोहम्मद रोज़िक है
अब्दु को बचपन से ही गाना गाने का शौक था और इन्होंने दुनिया के सबसे छोटे सिंगर
के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
अब्दु रोजिक अभी 19 साल के हैं लेकिन रिकेट्स बीमारी की वजह से
उनकी लंबाई नहीं बढ़ पाई इसीलिए वो दिखने में 8 से 9 साल के लगते हैं। यह काफी मल्टीटैलेंटेड हैं, इनके म्यूजिक विडियोज को भारत में भी बहुत पसंद
किया जाता है।
अब्दु रोज़िक दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति
अब्दु रोज़िक की हाइट 3 फीट 2 इंच, तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। बचपन में
इन्हें रिकेट्स नामक बीमारी होने के कारण
इनकी हाइट कम रह गई थी। जिसका ये बचपन में इलाज़ नहीं करवा पाये।
अब्दू रोजिक का जीवन परिचय
पूरा नाम : सवरिकुल
मोहम्मद रोज़िक
निक नेम :
अब्दु
जन्म तिथि :
3 सितंबर 2003
जन्म स्थान :
गिशदरवा, जिला पंजाकेंट, तज़ाकिस्तान
पेशा :
गायक और ब्लॉगर
करंट सिटी :
दुबई
धर्म :
इस्लाम
कुल संपत्ति :
$200000 डॉलर
वैवाहिक स्थिति : अविवाहित
अफेयर: किसी को डेट नहीं किया
माता का नाम: रुह आफजा
पिता का नाम : सवरिकुल
मोहम्मद माली
आंखों का रंग :
काला
बालों का रंग : काला
वजन : 17 किलोग्राम
लंबाई: 3 फुट 2 इंच
भाई बहन:
दो भाई और दो बहन
भाषा : फारसी
धर्म : इस्लाम
अब्दु रोज़िक कौन हैं?
दुनिया के सबसे छोटे इंसान का ख़िताब अपने नाम
करने वाले अब्दू रोजिक सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं, जो कि पेशे से एक पॉपुलर सिंगर है। इसके अलावा
यह बॉक्सर, म्यूजिशियन और
ब्लॉगर भी हैं, इनकी सोशल
मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
इन्होने सलमान खान की अपकमिंग मूवी “किसी का भाई किसी की जान” में भी काम किया है। इनका खुद का एक यूट्यूब
चैनल भी है जिसका नाम Avlod
Media है। इनके
द्वारा गाया गया सॉन्ग “ओही दिली जोर” बहुत वायरल हुआ था जिससे इन्हें काफी ज्यादा
लोकप्रियता हासिल हुई।
अब्दू रोजिक का परिवार
गायक के परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो
बहने दो भाई हैं। अब्दु के पिता का नाम सवरिकुल मोहम्मद माली और माँ का नाम रूह
आफज़ा है और यह दोनों ही गार्डनिंग फ़ील्ड
में काम करते हैं।
अब्दू रोजिक की शिक्षा
गायक ने अपने पूरे जीवन में सिर्फ 20 दिन ही स्कूल के दर्शन किए हैं और 20 दिनों में इन्होंने पढ़ना और लिखना दोनों सीखा
है। हालांकि इन्हें इंग्लिश और हिंदी अच्छी नहीं आती इस वजह से लोगों को उनकी
बातें काफी कम समझ आती है। इनकी मूल्य भाषा फारसी है और वे फारसी ही बोलते हैं
इसके साथ ही वे रूसी भाषा भी सीख रहे हैं।
अब्दू रोजिक का करियर
अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत अब्दू ने बचपन मे
ही कर दी थी, उस समय वह
केवल 6 वर्ष के थे।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह सिंगिंग की ट्रेनिंग नहीं ले सके परन्तु फिर
भी बिना किसी ट्रेनिंग के सुरीली आवाज में
गाना गाते हैं।
इन्होने अपनी मातृभाषा ताजिक में कई गाने गाए
है जोकि काफी सुपर हिट रहे। अब्दु ने एक इंटरव्यू में बताया था की कैसे उन्होंने
कैसेट्स पर गाने सुनकर सिंगिंग की कला सीखी है।
यह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स यानि MMA के फाइटर भी है. इन्होने इसमें कई फाइट की है
जिसमे बच्चे और बौने खिलाडी शामिल है। साल
2021 में अब्दू ने
रूसी एमएमए फाइटर हसबुल्ला के साथ फाइट की थी।
अब्दू इस साल सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे है इसके अलावा वो उनकी आने वाली
फिल्म ‘किसी का भाई
किसी की जान’ में भी नजर
आने वाले हैं।
भारत में इनकी लोकप्रियता तब बढ़ी जब इन्हें
सिंगर अरिजीत सिंह का सोंग “एन्ना सोणा” गया था। इसके
बाद वह अबू धाबी के एक इवेंट में सलमान खान से मिले वहा पर इन्होने “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” गाना गया, जो लोगों को बहुत पसंद आया।
कुछ समय पहले ये बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एआर
रहमान की बेटी की शादी में शरीक हुए थे। वहा भी इन्होने एआर रहमान के शो में उनके
साथ “मुस्तफा
मुस्तफा” गाना गाया।
साल 2022 मे सेलेब्रिटी ऑफ़ दी इयर के अवार्ड से अब्दु
को नवाज़ा गया था।
तज़ाकिस्तान के रैपर बेहरुज के साथ इन्होने अपने
पिता के कहने पर काम किया और दुबई मे शो किये। वर्तमान मे इनके पास दुबई का गोल्डन
वीजा है।
अब्दू रोजिक को कौन सी बीमारी है?
अब्दु रोजिक बचपन में रिकेट्स बीमारी का शिकार
हो गए थे। इस बीमारी को आम भाषा में सुखा रोग भी कहते हैं। इसमें शरीर में
कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों की वृद्धि रुक जाती है जिससे कारण व्यक्ति की
लंबाई नहीं बढ़ पाती है।
हालांकि इस बीमारी का सही समय पर इलाज होने पर व रिकवरी हो जाती है। लेकिन अब्दु रोजिक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनका समय पर इलाज नहीं हो पाया जिसके कारण उनकी लंबाई बहुत कम रह गई।
अब्दू रोजिक की पसंद और नापसंद
अब्दु को म्यूजिकल की-बोर्ड बजाने और गायन, नृत्य का काफी शौक है।
इन्हें यात्रा करना और स्विमिंग करना करना बहुत
पसंद है।
वे एक पशु प्रेमी हैं और उन्होंने अपने
इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानवरों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
अब्दु रोजिक सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर अब्दू काफी ज्यादा एक्टिव रहते है सोशल मीडिया पर
इनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। इंस्टाग्राम पर इनके 4.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है और यह 2 करोड़ प्रति इन्स्टाग्राम पोस्ट के लिए चार्ज
करते है।
सोशल मीडिया पर ये अपने म्यूजिक विडियोज और कई
मशहूर हस्तियों के साथ अपने फोटो शेयर करते रहते हैं। अब्दु कई प्रमुख विज्ञापनों
का प्रचार भी अपने सोशल मीडिया के जरिये करते है।
अब्दु रोजिक की कुल संपत्ति
वर्तमान समय में अब्दु रोजिक की संपत्ति की बात
करे तो इनके पास तकरीबन $200000 डॉलर से भी
अधिक की संपत्ति मौजूद है। यह कमाई उन्होंने विभिन्न इवेंट में गाना गाकर और
स्पॉन्सरशिप के जरिए प्राप्त की है। वह सोशल मीडिया के द्वारा भी काफ़ी अच्छा खासा
पैसा कमा लेते हैं।
इसके अलावा ये इंटरनेशनल लेवल पर भी गाना गाने के लिए जाते हैं जहां से इनकी अच्छी कमाई हो जाती है। अब्दु एक इवेंट में गाना गाने के लिए यह तकरीबन 100000 से लेकर के 200000 तक का चार्ज करते हैं।
FAQ's:-
Ques. अब्दु रोजिक कौन है?
Ans. सिंगर
Ques. अब्दु रोजिक का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans. 03 सितंबर 2003, तजाकिस्तान में हुआ है।
Ques. अब्दु रोजिक की लंबाई कम क्यों है?
Ans. रिकेट्स नाम की बीमारी के कारण।
Ques. वर्तमान में अब्दु रोजिक कितने साल के हैं?
Ans. 19 साल
Ques. अब्दु रोजिक भारत के किस रियलिटी शो में हैं?
Ans. बिग बॉस 16