अच्छे विचार | Achhe vichar in Hindi

Admin
0

अच्छे विचार (Ache vichar in Hindi)

1. अगर जिन्दगी में सच्चा प्रेम चाहिये, तो पहले ख़ुद से ईमानदारी निभाओ

2. अपनी ख़ुशी मे तो सभी खुश होते हैं, दूसरे की ख़ुशी मे शामिल होकर तो देखो, कितनी शांति, हर्ष होगा

3. दूसरे को कभी नीचा मत दिखाओ, क्यूंकि किसी दिन आप की भी बारी होगी

4. मत जाओ किसी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च बस जिनकी वजह से तुम हो इस दुनिया में, उनको कभी जिन्दगी मे दुःख मत दो

5. अक्सर लोग उनको दुःख देते हैं, जो उनके अपने होते  हैं


6. किसी ने सही कहा है, ठोकर के बाद ही पता चलता है, जिन्दगी के रास्तों का

7. अक्सर धोखा वंहा मिलता है, जंहा से उम्मीद ही न होती

8. कठनाई के बाद जीत का अलग ही एहसास होता है

9. जिंदगी तो झूठी है, जब मौत आती है, तो साथ नहीं देती

10. स्वर्ग और नर्क यंही है, लोग यूँ ही मौत को बदनाम करते हैं

11. अपनी हार मे भी ख़ुश होकर देखो, जीत की ख़ुशीफीकी पड़ेगी

12. किसी की शानो-शोकत से उसकी हेसियत का अंदाजा मत लगाओ, अक्सर बड़े लोगों के

 दिल छोटे होते हैं

13. किसी की क़ाबलियत का मज़ाक मत उड़ाओ, अक्सर कोयले की खानों मे हीरे मिलते हैं

14. बुद्धि और लक्ष्मी कभी एक साथ न होती, जिनके पास बुद्धि होती है, उनके पास लक्ष्मी नहीं

 होती, और जिनके पास लक्ष्मी होती है,   उनके पास बुद्धि नहीं होती

15. अक्सर जिनके पास जो वस्तु होती है, उनको उसकी कद्र नहीं होती

दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगा आपने कमेंट करके जरूर बताइयेगा, क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और अगर आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद

ये भी पढ़े: 

अनमोल सत्य वचन

सुंदरता पर अनमोल सुविचार


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)