ज्ञान
की बातें (Gyan ki Batein in Hindi)
हम सभी जानते हैं, कि जीवन में अगर कुछ करना है तो एक प्रेरणा की जरूरत होती है। किसी भी काम को पूरी मेहनत और लगन से करने पर ही सफलता मिलती है, और सही दिशा में सफलता चाहिए। तो दैनिक हमे जीवन मे एक अच्छी और ज्ञान की बात Gyan Ki Batein in Hindi सीखनी चाहिये, और उसे जीवन मे आत्मसाध करके अपने जीवन को और बेहतर तरीके से जीना चाहिये।
1. प्रेम करना सीखो
जीवन मे किसी को भी हीन भवना से कभी मत देखो हमेशा सभी से प्रेम करना सीखो, चाहे वो आप का अपना हो या पराया, प्रेम में देना सीखा जाता है, किसी से लेना नहीं, बिना स्वार्थ के ही प्रेम करना ही सही मायने मे प्रेम शब्द का अर्थ, पुरक और सार्थक होता है।
2. दया भाव
किसी पर दया करना जीवन मे बहुत अच्छा काम है, क्यूंकि दया भाव रखने वाला इंसान निर्मल और कोमल स्वभाव का होता है। किसी की दुर्दशा पर हंसना नहीं चाहिये, क्यूंकि समय हमेशा चलता रहता है। न जाने किसी दिन हम उस स्थिति मे हों जिस स्थिति मे कोई और हो, इसलिये दया भाव को अपने जीवन मे रखे।
3. अच्छे कर्म करना
जीवन मे हमेशा अच्छे कर्म करना जरुरी होता है, क्यूंकि अच्छे कर्म करने से भगवान की नज़र मे और आप सभी इंसानों मे अलग ही दिखते हो, जीवन मे त्याग और अच्छी भवना के साथ किया गया कार्य सभी मानव मे अग्रणी होना आवश्यक है।4. भलाई करना सीखो
जीवन में सभी का भला करो, क्यूंकि भलाई से आपके विचार प्रकट होते हैं, की आप कैसे हैं, जीवन मे किसी की भी भलाई करोगे तो ख़ुद को जो ख़ुशी मिलेगी, उसकी कोई गिनती ही नहीं होगी, भला का अर्थ ये नहीं है, कि बदले मे हम उस से कोई वस्तु और किसी भी प्रकार की उम्मीद करें।जब भी किसी का भला करो तो, निस्वार्थ से और सच्चे मन से करो क्यूंकि जिस काम को करने मे कोई ग्लानी ना हो और दूसरे का मन ना दुखे उसे हमेशा और सच्ची लगन से करना चाहिए।5. घमण्ड ना करो
जीवन मे किसी भी प्रकार का घमंड मत करो, इस नश्वर संसार मे कोई भी वस्तु स्थिर और हमेशा के लिये नहीं है, वरन आप का जीवन की भी एक समय तक ही है, घमंड करने से हम दूसरे की नज़र मे हमेशा ख़ुद को नीचा ही पाएंगे, घमंड करने से मनुष्य का जीवन हमेशा पाप से पतित होगा, घमंड हमे अपने जीवन के उद्देश्य से हमेशा दूर ले जाता है, तो जितना हो सके घमंड न ही दूर रहो।6. मन से प्रार्थना करो
भगवान से अगर प्राथर्ना करनी है, तो सच्चे मन से करो, क्यूंकि झूठे मन से किया गया कार्य कभी सफल न होता, जब मन में किसी के प्रति कोई गलत और इर्ष्या भाव ना हो तो, तो भगवान की सभी प्राथर्ना स्वीकार करने मे देर नहीं करते।
7. समझो खुद को समझो
जीवन में सब से पहले ये सोचो की आप क्या हो और ख़ुद का मूल्यांकन करना सीखो आप मे कितनी काबलियत है, क्यूंकि अगर आप को अपनी पहचान न होगी तो जिन्दगी मे हर कोई अपने मतलब के लिये आप का इस्तमाल करके भूल जायेगा, और आप उनको जीवन भर कोसते रहोगे, जो कि गलत होगा, सब से पहले ख़ुद के बारे में जानो, कि आप कितने क्या हो।दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगा, और अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।
ये भी पढ़े: