पिता का प्यार I Pita ka Pyar in Hindi

Admin
0

पिता का प्यार (Pita ka Pyar in Hindi)

दोस्तों आज  हम पिता के प्यार के बारे में बात करेंगे, पिता अपने बच्चों पर, प्यार और वात्सल्य जिंदगी भर एक समान लूटाता है पिता अपने बच्चों को, अच्छा जीवन, बेहतर कल, बेहतर सुख सुविधा, शिक्षा और मार्गदर्शन देता है, उस पेड़ की तरह है, जो किसी भी समय और किसी भी परस्थिति में, अपने परिवार और बच्चों के लिये कुछ भी कर सकता है

Father-Love

पिता का प्यार अनोखा होता है, जो कि भावना से देखा जाता है, उनको व्यक्त करना नहीं आता
उनके प्यार में  अक्सर डांट होती है, मगर उस डांट मे भी उनका प्यार ही दिखाई देता है, वो कभी नहीं चाहते की उनके बच्चे, गलत राह मे जाए, उनको अच्छी ज़िंदगी और बेहतर कल देना ही उनका प्राथमिकता है, इसलिये अपने पिता का सम्मान करें, और उनको हमेशा खुश रखें

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)