खुद को कभी भी कम न समझिये | Inspirational Quotes Do Not Underestimate Yourself

Admin
3 minute read
0

खुद को कभी भी कम न समझिये

Do Not Underestimate Yourself Inspirational Quotes


self confidence

जिस व्यक्ति को अपने उपर विश्वास नहीं होता वह कभी भी सफल नहीं हो सकता, वह कभी भी रिस्क नहीं ले सकता जीवन मे, और बिना रिस्क के जीवन हो ही नहीं सकता, जो आत्म विश्वाश से परिपूर्ण होते हैं
उनके चेहरे पर एक अलग ही प्रकार का तेज, निर्णय लेने की क्षमता, और निडर स्वभाव होता है, वो किसी के भी दबाव मे नहीं जीते हैं, और इसके विपरीत जिन में ख़ुद पर विश्वास नहीं होता, वह संकोची प्रवर्ती, लोगों के सामने जाने से डरते हैं, और निर्णय लेने में अक्षम होते हैं

उनको सभी उपेछा, बाते सुनना, हंसी का पात्र बनना पड़ता है, लोगों की एक बहुत बड़ी गलती है, जब कोई गलती करता है, वो दूसरों के सामने उसे सुनाता है, और जब उसे शाबाशी देता है तो, अकेले मे जब कि इसका ठीक उल्टा होना चाहिये, जब कोई गलती करता है

तो उसे अकेले मे ले जाकर समझाना चाहिये क्यों किसी की कमी को दूसरे के सामने उजागर करना, जिस से उसके आत्म विश्वास को ठेस ना पहुंचे, और जब उसे शाबाशी देता है तो, सभी के सामने देना चाहिये जिससे सभी के सामने एक उदाहरन मिले की किसी भी कार्य को ऐसे करना चाहिये, और दूसरों मे भी अच्छा सन्देश जाये, और ख़ुद उस व्यक्ति का Self-Confidence और ज्यादा बढ़ जाये

विश्वास और घमंड

आत्म विश्वास और घमंड मे बहुत कम अंतर होता है, ये कार्य मे ही कर सकता हूँ, ये घमंड है, और ये कार्य मे कर सकता हूँ ये आत्म विश्वास है। आत्म विश्वास हमेशा अच्छा होता है, इसके चलते आप जीवन मे किसी भी कार्य को करने मे असहज महसूस नहीं करेंगे 

जिनमें Self-Confidence नहीं होता है, उनको लोग और उनके परिवार के सदस्य तक उनको हल्के मे लेते हैं, उनका हों या ना होना एक ही बात होती है, वह व्यक्ति हमेशा अपने अस्तित्व को खोजता है, बाहर दुनिया मे जब कि उसे यह अपने मन के अंदर ही मिलेगा
 

हमारी जो सबसे बड़ी गलती होती है वह है खुद को किसी और से आंकलन करते हैं कि वह कैसा है, उसकी रुतबा कैसा है, कितना है, जिस कारण हम अपना आत्मविश्वास खो देते हैं

हम दूसरे से इर्ष्या करने लगते हैं, लेकिन हम ये जानने का प्रयत्न नहीं करते कि उसने आज जो सफलता पाई है, उसके लिये उसने ऐसा क्या कार्य किया जो आज वो सफल है, कई बार न चाहते हुए भी हम तो कई बार जानबूझकर खुद को किसी और से Compare करने लगते है हम यह भूल जाते है, की दुसरे इन्सान की क्या जीवन में परवरिश हो रखी है या उसका बैकग्राउंड कितना मजबूत है

हम उस इन्सान को उसके रहन सहन से परखते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और भी हो सकती है क्या पता जो हमे दिख रहा हो वो  वह इन्सान वैसा न हो जैसा अभी वो खुद को दिखा रहा है तो खुद को कभी भी किसी के साथ भी तुलना भूल कर भी न करे

हाँ अगर आपको किसी इन्सान में कुछ बहुत बढ़िया आदत दिखती है तो उससे सीखे, और उसे अपने जीवन मे उतारने की पूरी कोशिश करें इससे आप कुछ नया तो सीखोगे ही साथ ही आप किसी और से अपनी खुद की तुलना करना से बचे रहेंगे“ किसी ने सही कहा है: मन के हरे हार है मन के जीते जीत” 

self confidence

इसका मतलब यही है जो व्यक्ति मन मे हार मान लेता है, वो जीवन मे कभी भी नहीं जीत सकता, उसके मन मे निराशा का घर हो जाता है, वह किसी भी हाल मे जीत ही नही सकता, जब तक वह निराशा से बाहर नहीं आता और आत्मविश्वास से किसी भी कार्य को नहीं करता है, इसलिये “आत्मविश्वाश रखें, ना की घमंड”

आज के इस लेख में हमने आपको खुद को कभी भी कम न समझिये के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है आपको यह पोस्ट खुद को कभी भी कम न समझिये पसंद आई होयदि आपके पास खुद को कभी भी कम न समझिये से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी  हो या हमारे लेख मे कोई त्रुटी होतो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)