साईं बाबा के अनमोल विचार | Sai Baba Quotes in Hindi

Admin
5 minute read
0

साईं बाबा के अनमोल विचार (Sai Baba Quotes in Hindi)

साईं बाबा एक फ़क़ीर की तरह जीवन जीते हुए संसार को मानवता का विशाल ख़जाना देकर चले गये। साईं बाबा जिनका एक ही वाक्य था सबका मालिक एक हैं शिरडी के साईं बाबा लाखो मनुष्यों के अंतःकरण में व्याप्त हैं साईं बाबा सभी जात पात से परे मानवता में विश्वास रखते थे उनकी जीवन शैली अत्यंत साधारण थी जिन्हें कई लोग ढोंग समझा करते थे लेकिन समय समय पर बाबा के चमत्कारों ने सभी की आँखे खोल दी

Sai-Baba-Inspirational-Quotes-In-Hindi

आज हम साईं बाबा के भक्तों के लिए Sai Baba Quotes in Hindi का एक पूरा संग्रह लाए हैं। साईं बाबा का नाम लेते ही दिल खुश हो जाता है। साईं बाबा अपने भक्तों को हमेशा अच्छा सोचने और सभी के साथ सद्भाव से रहने के लिए कहते हैं। साईं बाबा ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। वे सभी को एक ही नज़र से देखते थे। उन्होंने हमेशा इंसान को सही रास्ता दिखाया है। साईं बाबा कहते हैं सबका मालिक एक ही है। तो आज हम साईं बाबा के भक्तों के लिए साईं बाबा के अनमोल वचन लेकर आए हैं और उनके बारे में भी बताएंगे।

साईं बाबा का जन्म 1838 शिरडी में हुआ था। वे एक फकीर, गुरु और योगी थे। साईं बाबा के पिता का नाम परशुराम भुसारी था और उनकी माता का नाम अनुसूया था, जिनको गोविंद भाऊ और देवकी अम्मा के नाम से भी जाना जाता था। उनके भक्तों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया।

15 अक्टूबर 1918 (दशहरा के दिन) को बाबा ने शिरडी में समाधि ली। उन्होंने पहले ही इशारा कर दिया था कि वे दुनिया को छोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा धरती छोड़ने का सबसे अच्छा दिन है। वे आम लोगों के बीच रहकर एक साधारण जीवन जीना पसंद करते थे। तो दोस्तों आइये देखते हैं Sai Baba Images Status, Sai Baba Status in Hindi.

SHIRDI WALE SAI BABA STATUS IN HINDI

Sai-Baba-Quotes-in-Hindi

दीवाने तेरे लाखों बाबापर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखोंपर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।

Shirdi-Wale-Sai-Baba-Status-in-Hindi

जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,

वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा।

SAI BABA STATUS IN HINDI

Sai-Baba-Quotes

जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हैराज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता है,
अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगोजो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता है।

Sai-Baba-Shayari-in-Hindi

सबसे प्यारा है साईं तेरा ये मुखड़ादर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देनासेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।

Sai-Baba-Status-in-Hindi

किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा बाबा आप बड़े है फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं?
साईं बाबा ने जवाब दिया नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं।

SHIRDI WALE SAI BABA QUOTES IN HINDI

Sai-Baba-Quotes-Hindi

जो साईं की शरण में रहते हैंदुःख उनको सता नहीं पाते हैं
फरियाद में देरी है तेरीउनके आने में देर नहीं,
हो सकती है रात अँधेरी परदर साईं के अंधेर नहीं

मेरा भक्त चाहे 1000 कोस की दूरी पर ही क्यों ना हो, वह शिरडी की ओर ऐसे खिंचा चला आता है जैसे धागे से बंधी हुई चिड़िया खींच कर स्वयं ही आ जाती है।

Sai-Baba-Quotes-Hindi


भाग्य के दरवाजे पे सर पीटने से बेहतर है, कर्मो का तूफान पैदा करें,

दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।

SAI BABA STATUS PHOTO

आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,

साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन होंकि जानवर से इंसान हो जाएँ।

Sai-Baba-Shirdi-Wale-Status

जो कल था उसे भूलकर तो देखो, जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही संवर जायेगा, एक बार ॐ साईं राम बोल कर तो देखो.

SAI BABA IMAGES STATUS

ऐसा चढ़ा साई तेरी प्रीत का रंगकि डूब गए तेरी भक्ति के रंग में.
चढ़ी रहे तेरे भक्ति की खुमारीछाया रहे तेरे नाम का सुरूर
बोलो श्री साई नाथ महाराज जी की जय

Sai-Baba-Status-in-Hindi

साईं कहते हैंपल में अमीर हैपल में फ़क़ीर है,
अच्छे करम कर ले बन्देये तो बस तक़दीर है।

शिरडी वाले साईं बाबातेरे दर पर आना चाहता है सवाली,
लब पे दुआएं भी हैंआखों में आँसू भी हैं,
बुला लो बाबा इस सवाली को शिरडी।

Sai-Baba-Status-Hindi


चलना साथ साथ बाबा मेरे

राहो में अगर गिर जाऊं कहीं
उठा लेना बाहों में।

साई-बाबा-अनमोल-विचार

करता हूँ फ़रियाद साईं बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबाखुशियों से उसकी झोली भर देना।

Sai Baba Anmol Vachan Quotes In Hindi (साईं बाबा अनमोल विचार)

  • पूरी तरह से भगवन में समर्पित हो जायें
  • मेरे पास रहो शांत रहो अन्य मैं संभाल लूँगा
  • हमारा कर्तव्य क्या हैं अच्छा बर्ताव करना यह पर्याप्त हैं
  • जो मुझसे प्यार करते हैं मेरी कृपा उन पर बनी रहती हैं
  • भूखे को अन्न दो, प्यासे को जल दो, नंगे को वस्त्र दो तब भगवान प्रसन्न होंगे
  • जहाँ मैं हूँ वहाँ कैसा डर
  • अगर आप प्रतिस्पर्धा और विवादों से बचते हैं तब ईश्वर आपकी रक्षा करता हैं
Sai-Baba-Life-Quotes-In-Hindi
  • मैं बिना भगवान की सहमति के कुछ नहीं कर सकता
  • मैं भक्ति से प्रेम करता हूँ
  • अगर अपने विचारो एवम लक्ष्य में तुम मुझे धारण करते हो तब तुम्हे सर्वोच्च की प्राप्ति होगी 
  • अपने गुरु पर पूर्णतः भरोसा करना ही साधना हैं
  • मैं अपने भक्तो का सेवक हूँ
  • मैं बिना आकार का हूँ और सभी जगह हूँ
Sai-Baba-Suvichar-In-Hindi
  • अगर तुम धनवान हो तो कृपालु बनो क्यूंकि जब वृक्ष पर फल लगते हैं तो वह झुकता हैं
  • मैं सभी जगह व्याप्त हूँ और उससे भी परे हूँ मैं सभी खाली स्थानों में हूँ
  • जो ऐसा सोचते हैं कि बाबा केवल शिरडी में हैं वो मुझे जानने में पूरी तरह विफल हैं
  • आप जो भी देखते हैं मैं उस सब में संगृहीत हूँ
  • मैं सभी को समान रूप से देखता हूँ
  • मै न चलता या हिलता हूँ
ये भी पढें: स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल विचार
  • मैं किसी से नाराज नहीं होता क्या कोई माता अपने बच्चों से नाराज होगी या क्या कोई सागर अपने अंदर समाहित जल को पुन: नदियों तक भेज सकता हैं
  • मैं तुम्हे अंत तक ले जाऊंगा
Sai-Baba-Inspiring-Quotes-In-Hindi
  • तुम जो भी कर रहे हो जहाँ भी हो हमेशा ध्यान रखना कि तुम क्या कर रहे हो यह मुझे सदैव ज्ञात रहा हैं
  • मैं अपने भक्तो का अहित नहीं होने दूंगा
  • यदि कोई भक्त गिर रहा होता हैं अर्थात जिनका मनोबल टूट रहा होता हैं मैं अपने हाथ फैलाकर उनका सहारा बनता हूँ
  • यदि कोई मुझमे अपना समय देता हैं मुझमे ध्यान लगाता हैं तब उसे आत्मीय एवम शारीरिक तौर पर कोई भय नहीं रहता
  • यदि कोई मुझे देखता हैं और केवल अकेला मुझे ही देखता हैं और मेरी लीला को सुनता हैं और केवल मुझमे ही समर्पित हैं तो वह अवश्य ईश्वर तक पहुंचेगा
  • मेरा कर्म आशीष देना हैं
  • मैं दिन और रात अपने लोगो के बारे में विचार करता हूँ और बार-बार उन्ही का नाम पुकारता हूँ

हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी में दी गई साईं बाबा शायरी (Sai Baba Shayari in Hindi) पसंद आई होगी। यहां हमने कई अलग-अलग प्रकार के साईं बाबा स्टेटस साझा किए हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएपइंस्टाग्रामफेसबुक और कई अन्य प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं।

यहां साईं बाबा के सुंदर उद्धरण (Sai Baba Quotes in Hindi) साईं की तस्वीरों (Sai Baba Images Status) के साथ दिए गए हैं। यदि आपके पास Shirdi Wale Sai Baba Status in Hindi पर कोई प्रतिक्रिया या टिप्पणी हैतो आपका स्वागत है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, May 2025