Motivational Quotes: In Corona Time In Hindi

Admin
0

Motivational Quotes: In Corona Time in Hindi

कोरोना ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था बिगाड़ दी है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले देश भी इस त्रासदी को संभाल नहीं पाए। सभी  देशों  में  कोराना की तीसरी लहर चल रही है, जो हमारे देश मे आनी बाकि है, पहली और दूसरी लहर ने अपना  प्रचंड रूप दिखाया ही था। उस समय हमने क्या क्या नहीं देखा मंदिर, मस्जिदों और दूसरे धार्मिक स्थलों पर ताले इसलिए लगे थे कि भगवान सफेद कोट पहन कर लोगों को बचाने में लगे थे।Motivations


इस कोरोना काल में एक बहुत बड़ी समस्या लोगों के सामने आ रही है कि लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं। डिप्रेशन से बचने के लिए क्लिनिकल साइक्लॉजिस्ट योग
, मेडिटेशन के साथ अच्छे, सुविचार पढ़ने और सुनने की भी सलाह देते हैं। इस मौके पर आपके लिए लाया है सुविचार, जो हताशा को दूर भगाएगा और आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।

Motivational Quotes in Corona Time in Hindi

दुनियाभर में भारत का लोहा, कीर्तिमान मनवाने वाले स्वामी विवेकानंद का ध्येय वाक्य है, उठो, जागो और तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। इस सुविचार में जीवन का सार यही है कि, अपना धर्य मत खो, संघर्श करते रहो, हताश ना होकर, अपने लक्ष्य की और हमेशा बढ़ते रहें। 

गौतम बुद्ध भी मन को जीत लेने पर कुछ इसी तरह के विचार दुनिया को देते आए हैं। उनके मुताबिक हज़ार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है, लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है, वही सच्चा विजयी है। जी हां, बिल्कुल सटीक। जिसने खुद पर विजय पा ली, मान लीजिए, वो दुनिया जीतने करने से भी बड़ी जीत है। 

gautam-budha

महात्मा गांधी ने कहा है: लोग चाहे मुट्ठी भर हों, लेकिन संकल्पवान हों, अपने लक्ष्य में दृढ आस्था हो, वे इतिहास को भी बदल सकते हैं। जी हां, महात्मा गांधी का तो पूरा जीवन यही शिक्षा देता है कि किसी भी समस्या को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसे अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उसका सामना करने की जरूरत होती है। 

परमहंस योगानंद के विचार जानें, तो हमें कभी किसी भी समस्या का भय रहेगा ही नहीं। वो कहते हैं, खुद के लिए जीने वाले की ओर कोई ध्यान नहीं देता, पर जब आप दूसरों के लिये जीना सीख लेते हैं तो वे आपके लिए जीते हैं। जी हां, अधिकतर किसी भी समस्या से हम इसलिए परेशान होते हैं क्योंकि तमाम जीवन हम अपने, अपने परिवार तक ही सोच को सीमित रखते हैं। दूसरों के बारे में सोचिए तो अपनी समस्याएं कभी बड़ी लगेंगी ही नहीं।

आप को हमारा लेख कैसा लगाकमेंट जरूर करें या अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें

ये भी पढ़ें :

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)