प्रमोद भगत का जीवन परिचय | Pramod Kumar Biography in Hindi | Pramod Bhagat Paralympic (Para Badminton Player Pramod Bhagat Early Life, Age, Birth Place, Medals, Education, Career)
प्रमोद भगत भारत के एक पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी है। इनका जन्म 04 जून 1988 को उड़ीसा राज्य में
हुआ था। जब प्रमोद 5 साल के थे, तो पोलियो बीमारी के कारण इनका बांया पैर खराब हो गया था।
परन्तु कभी भी इन्होने अपनी शारीरिक कमजोरी को अपनी सफलता के रास्ते में नही आने दिया।
प्रमोद भगत ने बैडमिटंन में जीता
भारत का पहला स्वर्ण पदक (Pramod Bhagat
Paralympic Gold Medal)
शटलर प्रमोद भगत ने 04 सितम्बर 2021 को बैडमिंटन पुरूष एकल SL-3 में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर एक नया इतिहास रचा है।
प्रमोद भगत ने सेमीफाइनल में जापान के दाइसुके फुजीहारा को हराकर फाइनल में अपनी जगह
बनाई। फाइनल मैच में प्रमोद ने ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर
लिया।
प्रमोद भगत का जीवन परिचय (Pramod
Bhagat Biography in Hindi)
पूरा नाम: प्रमोद भगत
जन्म तिथि: 04 जून 1988 में
उम्र (Age): 34 वर्ष
राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय
जन्म स्थान (Birth
Place): अट्टबीरा, बरगढ़ (ओडिशा)
निवास स्थान (Residence): भुवनेश्वर,
उड़ीसा
माता का नाम (Mother
Name): कुसुम देवी
पिता का नाम (Father Name): कैलाश भगत
शिक्षा (Education): स्नातक डिग्री
खेल (Sport): पैरा-बैडमिंटन
प्रतिस्पर्धा (Event): एसएल-3
कोच (Coach
Name): शीबा प्रसाद दास व गौरव खन्ना
प्राप्त अवार्ड (Awards Received): अर्जुन अवार्ड, बीजू पटनायक अवार्ड
प्रमोद भगत का प्रारंभिक जीवन ( Pramod
Bhagat Early Life)
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत का जन्म 4 जून 1988 को उड़ीसा राज्य के बरगढ़ जिले में हुआ।
इनके पिता का नाम कैलाश भगत एवं माताजी का नाम कुसुम देवी है। माता-पिता के अलावा परिवार
में कुल 6 भाई- बहने है जिनमें से एक प्रमोद भी है। भगत जब 5 साल के थे तब इनके पैर मे पोलियो
बीमारी हो गई।
जब प्रमोद 13 साल के थे तब वो एक बैडमिटंन का मैच देखने गये। मैच देखकर वो इतना ज्यादा
प्रभावित हुए कि उन्होने खेल में अपना करियर बनाने का मन बना लिया। कुछ वर्षो बाद प्रमोद के
पिता कैलाश का स्वर्गवास हो गया एवं परिवार के पालन-पोषण की सभी जिम्मेदारीया बडे भाई पर
आ गई।
प्रमोद ने अपना पहला मैच तब खेला जब वो महज 15 साल के थे। मैच मे उनका प्रदर्शन इतना ज्यादा
अच्छा रहा कि दर्शको को उनका खेल बहुत पसन्द आया। दर्शको से जो प्यार मिला उसने प्रमोद
कुमार का खेलो के
प्रति ओर ज्यादा लगाव बढ़ने लग गया।
प्रमोद कुमार की शिक्षा (Pramod
Kumar Education)
पैरा बैडमिटंन प्लेयर प्रमोद भगत ने अपना स्नातक डिग्री पूरा किया है। वही हीरानन्द आईटीटाई से
डिप्लोमा भी किया। इनका ध्यान पढ़ाई और खेल दोनो में था। अपनी स्कूल की शिक्षा खत्म करने के
बाद प्रमोद अपने खेल की प्रेक्टिस किया करते थे।
प्रमोद कुमार की उपलब्धिया (Pramod
Kumar Achievements)
पैरा-बैडमिंटन पुरूष एकल एसएल-3 में विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने अब तक के
खेल करियर में बहुत से मैडल
हासिल किए है जो नीचे दिए गए है-
साल 2013 में डोर्टमंड के बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैपिंयनशिप पुरूष डबल में गोल्ड मैडल
के हकदार बने।
2014 इचिंयोन में आयोतित एशियन पैरा
गेम्स में ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया।
2015 में इग्ंलैण्ड में आयोजित बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैपिंयनशिप पुरूष सिगंल में फिर से
एक ओर गोल्ड
मैडल अपने नाम किया।
2015 में विश्व चैपिंयनशिप में बेहत्तर प्रदर्शन कर पुरूष डबल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक अर्जित
किया।
2016 में बीजिंग मे एशियन
पैरा-बैडमिंटन चैपिंयनशिप में दो ब्रॉन्ज मैडल जीते।
साल 2017 मे प्रमोद ने उल्सान, दक्षिण कोरिया में हुई विश्व चैपिंयनशिप में पुरूष सिगंल प्रतियोगिता
में कास्य पदक हासिल किया।
2018 के जर्काता एशियन पैरा खेलो
में एक स्वर्ण व एक कास्य पदक अर्जित किया।
इसके बाद प्रमोद ने बासेल, स्विटजरलैण्ड मे सपंन्न 2019 बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिटंन विश्व
चैपिंयनशिप में एक साथ पुरूष सिगंल एवं डबल में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीत इतिहास रच
दिया।
शारजाह में प्रमोद ने 2019 इटंरनेशनल व्हीलचेयर एण्ड एमपुटी स्पोर्ट्स में 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल
जीते।
प्रमोद भगत को प्राप्त पुरस्कार (Pramod
Bhagat Awards)
अर्जुन अवार्ड (2019)
बीजू पटनायक खेल पुरस्कार उड़ीसा
(2019)
Shutler Pramod Bhagat FAQs
Q.1 प्रमोद भगत कौन है?
( Who is
Pramod Bhagat?)
Ans. भारतीय पैरा एथलिट
Q.2 प्रमोद भगत कौनसा खेल खेलते
है?
(Which
Sport does Pramod Bhagat Plays?)
Ans. बैडमिटंन
Q.3 प्रमोद भगत का जन्म कहा हुआ?
(Where
Pramod Bhagat was born?)
Ans. ओडिशा
Q.4 टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में प्रमोद भगत ने कौनसा पदक जीता है?
(Shutler Pramod Bhagat won which Medal in
Tokyo Paralympics 2020)
Ans. स्वर्ण पदक (Gold Medal) (Shutler Pramod Bhagat won which Medal in Tokyo Paralympics 2020.
आपको हमारा Article कैसा लगा, अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायें, और ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और परिचित लोगों में साझा करें और अधिक Articles पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें।
ये भी पढ़ें :