सुमित अंतिल का जीवन परिचय (भारतीय पैरा-एथलीट, जेवलिन थ्रो, पैरालंपिक)Sumit Antil Biography, Age, Family in Hindi
सुमित अंतिल Sumit Antil भारत के पैरा-एथलीट खिलाड़ी है. जो भाला फेंक स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिन्होंने Tokyo Olympics 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जेवलिन थ्रो के F-64 इवेंट के अपने दूसरे प्रयास में 68.08 मीटर का थ्रो किया और विश्व रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीत लिया, और हमारे भारत देश का नाम रोशन किया है। आप भी इस “Golden Boy” सुमित अंतिल के बारे में जानना चाहते तो आज हम इनके जीवन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
सुमित अंतिल जन्म एवं परिवार (Birth and Family in Hindi)
नाम ( Name): सुमित अंतिल
जन्म (Birth): 07 जून 1998
उम्र (Age): 24 साल
जन्म स्थान (Birth Place): खेवडा गांव, सोनीपत (हरियाणा)
पिता का नाम: राजकुमार
माता का नाम: निर्मला देवी
राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय
वजन (Weight): 68 किग्रा
कद (Height): 5 फुट 10 इंच
आंखों का रंग (Eye Colour): काला
बालों का रंग (Hair Colour): काला
त्वचा का रंग (Skin Colour): फेयर
शिक्षा (Education): दिल्ली के रामजस कॉलेज के छात्र (B.Com)
राशि (Zodiac Sig): कुम्भ
धर्म (Religion): हिंदू
पेशा (Profession): जैवलिन थ्रो एथलीट
(भाला फेंक)
खेल (Game): जैवलिन थ्रो
इवेंट (Event): Men's Javelin Throw F64
वैवाहिक स्थिति (Marital Status): अविवाहित
कोच (Coach): नवल सिंह
प्रभावित (Inspiration): भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त
सुमित अंतिल की रुचि (Sumit Antil Hobby)
सुमित अंतिल को संगीत सुनना, फिल्में और T.V देखना, खाना बनाना, और अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है।
सुमित अंतिल का जन्म
एवं प्रारंभिक जीवन- (Sumit
Antil Birth and Early Life)
सुमित अंतिल का जन्म 6 जुलाई 1998 को हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले के खेवड़ा नाम के गाँव में हुआ था, सुमित अंतिल के पिता इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत थे, और देश की लड़ाई में उनको वीरगति प्राप्त हो गई थी और इनकी माताजी का नाम निर्मला देवी जोकि एक गृहणी है। सुमित की तीन बहने हैं।
प्राथमिक शिक्षा (Primary
Education)
सुमित अंतिल की
प्राथमिक शिक्षा सोनीपत, हरियाणा स्थित स्कूल
में ही हुई थी और कॉलेज की शिक्षा दिल्ली के “रामजस कॉलेज” से हुई है ।
सुमित अंतिल का खेल
जीवन की शुरुआत (Jurnay start of Sumit
Antil’s Sports Life)
सुमित की इच्छा बचपन
से ही पहलवान बनने की थी और वह इसकी तैयारी भी कर रहे थे सुमित अंतिल भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त को
अपनी प्रेरणा मानकर कुश्ती के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते थे. लेकिन उनकी किस्मत
में कुछ अलग करने का लिखा था।
सुमित अंतिल ने 2015 में
एक सड़क दुर्घटना में अपना पैर गँवा दिया, इससे इनका पहलवान बनने का सपना अधूरा रह
गया। लेकिन सुमित ने मन से कभी भी हिम्मत नहीं हारी और खेल के क्षेत्र में अपना
कैरियर और एक अलग पहचान बनाने की सोची. और इस काम के लिये गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन के
पैरा चैंपियंस प्रोग्राम से सुमित को बहुत सारा प्रोहत्सान मिला है।
जब सुमित दिल्ली के
रामजस कॉलेज से (B.Com) की पढ़ाई कर रहे थे तब इनका परिचय पैरा
एथलीट राजकुमार से हुआ, जोकि पैरा एथलेटिक्स से एक पैरा एथलीट थे।
वर्ष 2017 में सुमित ने दिल्ली में नितिन जायसवाल
से प्रशिक्षण लेना शुरू किया, और तब से उन्होंने
विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों में प्रतिस्पर्धा करना शुरू कर
दिया।
सुमित ने बहुत पहले ही
अपने खेल प्रदर्शन से यह बता दिया था कि उनके पास भाला फेंक में बेहतर करने का अनोखा
कौशल और क्षमता है, और अपनी बहुत कम उम्र में
ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करना शुरू
कर दिया था।
उनकी कड़ी मेहनत,प्रतिभा और क्षमता को देखते हुए, गोस्पोर्ट्स ने उन्हें 2019 में
पैरा चैंपियंस कार्यक्रम में शामिल किया गया और तब से उनके खेल में और ज्यादा
निखार आ गया और उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन किया है।
इतना ही नहीं उन्होंने
राष्ट्रीय स्तर पर सक्षम भाले में प्रतिस्पर्धा की हुई है, जिसमें उन्होंने भारत के पटियाला शहर
में साल 2021 में आयोजित इंडियन ग्रां प्री इवेंट भी शामिल हुये हैं।
पुरस्कार और सम्मान Awards and Honour's
साल 2019 में आयोजित विश्व
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सुमित ने रजत पदक जीता था जिसकी वजह से
उनका चयन टोक्यो पैरालिंपिक 2021 के लिए हुआ।
मार्च 2021 में सुमित
अंतिल ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करते हुये F44
वर्ग में रिकॉर्ड 66.90 मीटर की दूरी तक भाला फेंका।
सुमित अंतिल ने 30
अगस्त 2021 को टोक्यो पैरालिंपिक में F64 कैटेगरी में वर्ल्ड
रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल को जीता है, सुमित ने जैवलिन थ्रो करके 68.55 मीटर का विश्व
रिकॉर्ड भी बनाया है।
FAQ
Ques. सुमित अंतिल कहां के
रहने वाले है?
Ans. सुमित अंतिल हरियाणा, सोनीपत के रहने वाले हैं।
Ques. सुमित अंतिल Age कितनी है?
Ans. सुमित अंतिल की जन्म दिनांक 6 जुलाई 1998 है और इनकी आयु 24 वर्ष है।
Ques. सुमित अंतिल कौन सा
खेल खेलते है?
Ans. सुमित अंतिल भाला फेंक(जैवलिन
थ्रो) खेल खेलते हैं।
आपको हमारा Article कैसा लगा, अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बतायें, और ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और परिचित लोगों में साझा करें और अधिक Articles पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जायें।
ये भी पढ़ें :