अच्छी सोच और अनमोल विचार (Achi Soch and Anmol Vichar)
आज के समय हमारे जीवन में अच्छी सोच और अनमोल विचार कम देखने को मिलते हैं, जो कि हमारे जीवन को नई दिशा ओर ले जाया करते हैं। जिनको पढ़ कर हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई देता है, और हम लाइफ में और बेहतर तरीके से आगे बढ़ पाते हैं।
इन विचार को पढ़ कर हमारे मन के अंदर नयी शक्ति का संचार होता है। और जितनी भी नकारात्मक भावना होती है, वो दूर होती है, इसीलिये हम आपके लिये (Achi soch and anmol vichar) लाये हैं ऐसे ही कुछ अनमोल विचार। तो चलो दोस्तों आइये आज कुछ अनमोल विचार पढ़ते हैं, और उनको अपने जीवन में आत्मसाध करने की कोशिश करेंगे।
झूठ पहली बार बोलना आसान होता है,
लेकिन बाद में यह परेशानी देता है,
सत्य पहली बार बोलना कठिन होता है,
लेकिन बाद में सिर्फ आराम देता है।
इंसान कभी गलत नही होता है,
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं,
जैसे पतंग कभी नहीं कटती,
कटता तो सिर्फ "धागा "ही है,
फिर भी लोग कहते हैं "पतंग" कटी।
"अहंकार, चरित्र की बुराई है,
जो सफलता के मार्ग की बहुत बड़ी बाधा है।"
जिन्हें आपको गलत समझना है,
वो लोग आपके मौन का भी,
लगत अर्थ निकल ही लेंगे..
अजीब है ना ये दुनिया, जंहा लोग
आपको थप्पड़ नहीं मार सकते,
वंहा आपको झूठा ताना मरना शुरु कर देते हैं..
दो चेहरे इन्सांन कभी नहीं भलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला
और दूसरा मुस्किल में छोड़ने वाला ..
गलती होना मानवीय स्वभाव है, हमेशा सही ही होना सम्भव नहीं..
परखो तो कोई अपना नहीं, समझो तो कोई पराया नहीं..
अधिक सीधा साधा होना भी जरूरी नहीं होता हूँ, सीधे पेड सबसे पहले काट लिए जाते हैं.
सुकून, दुनिया की सबसे महंगी चीज़ है..
भरोसा सब पर कीजिये लेकिन सावधानी के साथ,क्यूंकि कभी-कभी खुद के दांत भी अपनी ही जीभ को काट लेते हैं..
"कठोर किन्तु सत्य" माचिस किसी, दूसरी चीज़ को जलाने से पहले खुद को जलती हैं.."गुस्सा" भी एक माचिस की तरह है, यह दूसरों को बर्बाद करने से पहले खुद को बर्बाद करता है..
जो दूसरों को इज्ज़त देता है, असल में वो खुद इज्ज़त दार होता है, क्यूंकि इंसान दूसरों को वही चीज़ देता है,जो उसके पस होती है...
वक्त की एक सच्चाई यह भी है, एक बाप चार बच्चों को सम्भाल लेता है, लेकिन चार बच्चों से एक बाप को नहीं सम्भाल जाता...
खुली आंखों से देखा
गया सपना,
जो आपको सोने ना दे वो ही
सपना एक दिन,
आपके कदमों को सफ़लता की
मंज़िलों की तरफ़ ले जायेगा
झूठ पहली बार बोलना आसान होता है,
लेकिन बाद में यह परेशानी देता है,
सत्य पहली बार बोलना कठिन होता है,
लेकिन बाद में सिर्फ आराम देता है।
इंसान कभी गलत नही होता है,
उसका वक्त गलत होता है,
मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं,
जैसे पतंग कभी नहीं कटती,
कटता तो सिर्फ "धागा "ही है,
फिर भी लोग कहते हैं "पतंग" कटी।
"अहंकार, चरित्र की बुराई है,
जो सफलता के मार्ग की बहुत बड़ी बाधा है।"
जिन्हें आपको गलत समझना है,
वो लोग आपके मौन का भी,
लगत अर्थ निकल ही लेंगे..
अजीब है ना ये दुनिया, जंहा लोग
आपको थप्पड़ नहीं मार सकते,
वंहा आपको झूठा ताना मरना शुरु कर देते हैं..
दो चेहरे इन्सांन कभी नहीं भलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला
और दूसरा मुस्किल में छोड़ने वाला ..
खुली आंखों से देखा गया सपना,
जो आपको सोने ना दे वो ही सपना एक दिन,
आपके कदमों को सफ़लता की
मंज़िलों की तरफ़ ले जायेगा