सैलरी से पैसे कैसे बचाएं स्मार्ट टिप्स | Smart ways to save your salary every month in Hindi

Admin
0

सैलरी से पैसे कैसे बचाएं स्मार्ट टिप्स

(Smart ways to save your salary every month in Hindi)

पैसे हर व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सभी पैसे तो कमा लेते हैं। लेकिन उसे बचाने की कोशिश भी करना जरूरी होती है। आपने देखा होगा पैसे बचना हर कोई चाहता है, लेकिन इसको कैसे किया जाये ये एक सवाल सभी के मन में रहता है। अभी ऐसे तरीके ख़ोज रहे हैं। जिनसे सभी लोग अपने Money को बचा सकें। 

दोस्तों अगर आप भी अपने पैसों की बचत करने में बिलकुल असमर्थ है, या आपको पैसा बचत करने के कोई भी उपाय मालूम नही हैतो हमारे द्वारा दी गई इस पोस्ट में Smart ways to save your salary every month in Hindi पैसा सेविंग करने में आपकी बहुत जरूरी मदद कर सकती है। अगर आपका भी यही सवाल है? कि How to Save Money from Salary तो आप सही जगह पर आये हैं।

दोस्तों आज हम ऐसे तरीके से बतायेंगे जो आपने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसे तरीके से हम अपनी Money बचायेंगे। आइये शुरु करते हैं।

apne-paise-ko-kaise-bachaye

सबसे पहले तो आपको पैसा बचाने की प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि अगर आप अपनी कमाई में से कुछ पैसे को बचत के रूप में सेविंग नही करोगे तो आपके पैसे कमाने का कोई महत्व नही है।

दोस्तों एक बात हमेशा के लिये नोट कर लीजिये, सबसे पहले आप पैसे बचाने के लिए आपको अपनी ऐसी आदतों के बारे में ध्यान देना होगा जो आपकी बेफिजूल खर्च करने के लिये बाध्य करती है। और ऐसी पैसा खर्च करवाने वाली आदतों को आपको तुरन्त छोड़ना होगा।

हालांकि ये भी सत्य है, कि आप रातों-रात खर्च करने की अपनी सभी आदतों में बदलाव नही कर पाएंगे, लेकिन समय और निरंतरता के साथ कोई भी यह सीख सकता है कि कुछ पैसे कैसे बचाएं जाएं।

दोस्तों यदि आप इस पोस्ट में बताए गए Money Saving Tips in Hindi को फॉलो करते है तो आप भी अपनी कमाई में से पैसों की बचत जरूर कर लेंगे।

पैसों की बचत क्यों करें (Why Save Money)

  • पैसों की बचत करना पैसों के निर्माण और सुरक्षित वित्तीय भविष्य के लिए आवश्यक पहलुओं में से एक है।
  • पैसा बचाना आपको जीवन की अनिश्चितताओं से बाहर निकलने का रास्ता देता है और आपको एक गुणवत्तापूर्ण जीवन का आनंद लेने का अवसर प्रदान करता है।
  • यह बचत का पैसा आपकी जरूरत के समय काम आ सकता है और यह सुनिश्चित करता है कि किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में आपके पास कुछ है, जो किसी आपातकालीन परिस्थिति में काम आ सकता है।
  • बचत का पैसा आपको मन की शांति देता है, यह आपको एक बेहतर भविष्य देता है, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त में मदद प्रदान करता है और सबसे महत्वपूर्ण आपके परिवार के लिए किसी दुर्भाग्यपूर्ण समय में काम आ सकता है।
तो दोस्तों आइए पढ़ते हैं,  इस पोस्ट में आप कैसे और किस तरह से ये कर सकते हैं। आप  Money Save करने के Best Tips in Hindi, अपनी Job से Money कैसे Save करें, How to Save Money in India in Hindi के बारे में, जिससे की आप जान पाएंगे की पैसों की सेविंग किस तरह से करें।

How to Save Money in India in Hindi

दोस्तों रूपये बचाना भी एक तरह की कला है। दुनिया में ऐसा कौन सा व्यक्ति नहीं है, जो अपनी मेहनत की कमाई के रूपये को बचाना नहीं चाहता। जिससे आपको फाइनेंस सिक्योरिटीम मिल सके

1. सोच समझ कर खर्च करना:-

सभी के सोच और समझने की शक्ति को देखा जाता है सभी को लगता है, कि हमारे इतने सारे खर्च हैतो वह कैसे कुछ बचा सकते हैं ये सबकी, और हम सभी की सबसे मुश्किल प्रॉब्लम है

सेविंग आपकी फाइनेंस सिक्योरिटी के लिहाज से बहुत जरूरी है सेविंग के बिना आपकी फाइनेंस हालत बहुत बड़े खतरे में पड़ सकती है इससे आपको इस तरह के माइंड सेट से बाहर निकलने के लिये, आपको ऐसे तरीके ढूंढने चाहिये 

money

जिससे आप किस तरह से अधिक पैसा कमा सकते हैं और इस बात पर भी ध्यान देना चाहिये कि आप अपने पैसे को किस तरह से खर्च करते हैं। यह हमें स्कूल और कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता है इसलिए अमीर लोग और ज्यादा अमीर होते जाते हैं गरीब और गरीब होते जाते हैं और मिडल क्लास की लाइफ तो लोन चुकाने में निकल जाती है

2. Assets  और Liabilities का अंतर:-

सेविंग करने का सबसे इंपॉर्टेंट रोल है आपको ऐसे Assets, Liabilities का अंतर पता होना चाहिए और हमेशा Assets  ही खरीदना चाहिए अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको बस इतना ही जाने की जरूरत है यह बहुत आसान लगता है, लेकिन लोगों को यह पता ही नहीं है। और अपनी समस्याओं में ही घिरे रहते हैं लगभग 80 % लोगों को ये पता ही नहीं होता कि इनमें क्या फर्क होता है

आसन भाषा में कहें तो Assets वह है, जो साल दर साल जिसकी कीमत बड़े, मतलब जो आपके लिये पैसे बनाये। और Liabilities वह है जो आपकी जेब से पैसे निकलेअमीर लोग अपनी Assets को बढ़ाते हैं, और को कम करता हैं। और इसके विपरीत गरीब और मिडिल क्लास के लोग Liabilities को बढ़ाते हैं और Assets को कम रखते हैं

House

इसको और भी आसान तरीके से इस तरह से समझ सकते हैं। आपने जैसे एक नयी कार ली। उस नयी कार के लिये जितने भी खर्चे होंगे वो आपकी Liabilities हैं। इसलिये आपको आमदनी बढ़ाने के लिये आपको Assets  को  खरीदने की लगातार कोशिश करते रहना चाहिये अमीर बनने की राह पर चलने का सबसे बढ़िया तरीका है इसे करते रहे और जिससे आपका Assets बढ़ेगा।

अपने लाभ के लिये चीजें और स्टेटस बढ़ाने वाली चीजों पर होने वाले खर्च को कम करने की कोशिश भी करते रहें। अपने दोस्त और पड़ोस की देखा देखी ना करें। अक्सर लोग दूसरों के कीमती चीजों को देख कर अपने पैसे भी खर्च कर लेते हैं। जोकि बहुत गलत है

3. ख़ुद को सैलरी दें:-

आप जंहा कभी भी काम करते हैं उससे आपकी Income  होती है उस Income  से आप अपना घर से चलते हैं जैसे घर का किराया, बच्चों के स्कूल की फीस, Bills etc. यहां पर आपको एक बात ध्यान रखना चाहिये। वह है आप कोई नौकरी कर रहे हैं क्या आपका खुद को कभी पैसे देते हैं। अक्सर आप अपने सारे खर्च हा हिसाब लगाने के बाद आपके पास कुछ नहीं बचता होगा।

इसका रास्ता हम आपको बता रहे हैं। आपकी Salary जितनी भी हो आप उस में से 10% आप अपने आपको Salary देना शुरु कर दें। जैसे आपकी पूरी Salary है 20,000।

give-money-own

तो उस में से 2,000 रूपये आप अपने आपको दे। अब बाकी जो 18000  बचे हैं उनसे अपना और अपने घर के खर्चे चलाएं यहां पर आप निश्चय कर लें, कि कुछ भी हो जाए आप खुद को सबसे पहले सैलरी देंगे अगर आप खुद पर काबू नहीं रख पाते तो अमीर बनने की कोशिश भी ना करें

गरीब और मिडिल क्लास के लोग सबसे पहले अपने खर्चों का पेमेंट करते हैं और खुद को सबसे आखिर में देते हैं इसी कारण उनके पास कुछ भी नहीं बचता है तो खुद को सबसे पहले सैलरी दें

4. लग्जरी चीजों से बचें:-

जब आप ज्यादा पैसा कमाते हैं तब आप कुछ लग्जरी चीजें भी लेते हैं। जो कि एक तरह से फ़िज़ूल ही मानी जाती है। अमीर लोग जानते हैं कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए उनको क्या इस्तेमाल करना चाहिये 

हमें लोग लग्जरी चीजों में सबसे पहले अपने लिये बड़ी कार,महंगी ज्वेलरी खरीद लेते हैं। हम इन सभी को इसलिए खरीद लेते हैं ताकि हम दुनिया की नज़र में अमीर दिख सकेआपने अक्सर अपने आस पास बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो ऐसा करता हैं लेकिन हम आपको बता दें असल में वे सब कर्ज के दलदल में घिरे रहते हैं। 

car

अपने खून पसीने की कमाई और बच्चों की विरासत को दाव पर कभी मत लगाइएकर्ज  लेकर ऐसी लग्जरी लाइफ जीने का कोई फ़ायदा नहीं है एक बात हमेशा याद रखिये आप कभी भी भीड़ के साथ ना चलें क्यूंकि आपको आगे भविष्य में आगे बहुत सारी समस्याओं का सामना हो सकता है 

5. अपने दोस्तों को सावधानी से चुने:-

सबसे पहले तो यह जान लें, कि दोस्तों को उनके अमीरी के हिसाब से ना चुने। आपके दोस्त अमीर हो या गरीब। असल मुद्दे की बात यह है, कि आप सभी से सीखे और आप पूरा मन लगाकर अपने दोस्तों से सीखने की कोशिश करें अमीर दोस्तों की तलाश करें लेकिन आपकी नजर उनकी दौलत पर नहीं बल्कि उनकी नॉलेज पर होनी चाहिए कई मामलों में ऐसे अमीर लोग आपके अच्छे दोस्त बन जाते हैं कई बार ऐसा नहीं होता

Friends

लेकिन आप जरूर देखेंगे कि अगर हम पैसे वाले दोस्त के बारे में बात करते हैं इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें पैसे का घमंड है और वह बस इस सब्जेक्ट में रुचि रखते हैं इसलिए आप हम से सीख सकते हैंआप अपने अमीर दोस्त से ये सीख सकते हैं कि आप और पैसे कैसे कमा सकते हैं और दूसरी तरफ़ आप अपने गरीब दोस्तों से ये सीख सकते हैं। आपको क्या करना चाहिये और क्या नहीं

गरीब दोस्त आप से यह पूछे कभी नहीं आयेंगे, कि आप किस तरह से अमीर बने लेकिन वह आपसे अपने लिये मदद जरुर मागेंगे। जो है सबसे पहले “उधार पैसा” और दूसरा “नौकरी”

6. ख़ुद पर इन्वेस्ट करें:-

हमारे पास जो इकलौती सबसे Powerful Capital है, वह है हमारा दिमागअगर इस पर आप अच्छी तरह से ध्यान दें तो यही आपको एक पल में ढेर सारी दौलत बना कर दे सकता है इतनी दौलत जो आपने सपने में भी नहीं सोची होगीइंसान अपनी समझ से पैसे बना सकता हैतो सबसे पहले आप पैसे के पीछे ना भागें और अपनी बुद्धि को बढ़ाएं फिर पैसा अपने आप आपके पीछे आएगा

Mind

किसी भी काम में जोखिम तो होता ही है जिससे आपकी सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं इसी

कारण जो चीज एक आदमी के लिए जोखिम भरी होती है और दूसरे आदमी के लिए उतनी

जोखिम भरी नहीं होती यही वह मूल कारण है जिसकी वजह से आपको अपनी बुद्धि पर Invest

करना चाहिये

पैसे बचाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स और तरीके

Important Tips and Ways to Save Money in Hindi

आपकी पैसे पर आपका नियंत्रण होता है, क्यूंकि आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर आपका नियंत्रण होता है। आपके पैसों को बचाने और आपके खर्चे को कम करने के लिये आपको महत्वपूर्ण टिप्स और तरीके यहां हम आपको बता रहे हैं।

Money-saving-tips-in-hindi

1. अपने खर्च पर नज़र रखें:-

यदि आप जानते हैं कि आपका पैसा कहां जा रहा है तो जरूरत पड़ने पर बदलाव करना आसान हो जाएगा। आपका पैसा कहां जा रहा है, यह जानने के लिए एक या दो सप्ताह के लिए आप अपने सारे खर्चे का रिकॉर्ड एक डायरी में लिख लें। उसके बाद उस लिस्ट को देख कर अपने खर्चों को देखकर हिसाब लगा सकते हैं।

2. अपनी जरूरतों को समझें:-

क्या आपको वास्तव में 42 इंच के फ्लैट स्क्रीन T.V की आवश्यकता है? जब पैसे की तंगी हो तो ऐसे जरूरतों को समझना चाहिये। हमें तभी खर्च करना चाहिये जब जरूरी हो जाये।

3. क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से बचें:-

अपने बिलों का भुगतान करने के लिए क्रेडिट का उपयोग करने से बचें। हालांकि यह अब चीजों को खरीदना आसान बनाया जा सकता है, जोकि क्रेडिट कार्ड के द्वारा आसान कर दिया गया है। लेकिन हमें हमेशा याद रखना चाहिये इसका उपयोग करने से भविष्य में आपके मासिक भुगतान में वृद्धि होगी।

4. नियमित रूप से बचत करें:-

अपनी Salary में से कुछ सीधे अपने बचत खाते में जमा करें या हर महीने अपनी जाँच से अपने बचत खाते में एक R.D बना लें जो आपकी Salary में से अपने आप आपके खाते से कट कर आपके R.D में जमा हो जाये।

5. अपनी बीमा पॉलिसियों की जाँच करें:-

अपनी सभी अपनी बीमा पॉलिसियों की जाँच अवश्य करें। उनकी योजनाओं के लिए कवरेज को भी देखें। और सही बीमा पॉलिसियोंको लें। बीमा सेवाएं आपको सर्वोत्तम मूल्य पर सर्वोत्तम कवरेज देने में आपकी मदद कर सकती हैं।

6. समय-समय पर की जाने वाली खरीदारी:-

जैसे उपहार और छुट्टी पर एक महत्वपूर्ण राशि खर्च करने के बारे में सावधान रहें। जब आप पैसा खर्च करते समय अच्छा महसूस कर सकते हैं, तो आप चाहते हैं, कि आपके पास बाद में पैसा हो।

7. अपनी मनोरंजन सेवाओं को कम करें:-

क्या आपको एक सस्ता केबल पैकेज मिल सकता है या आपके पास बिल्कुल भी केबल नहीं है? यदि आपके पास मोबाइल फोन है, तो अपनी लैंड लाइन काटने पर विचार करें।

8. अपने बिजली के बिल को कम करने का प्रयास करें:-

जब जरूरत न हो तो उपकरणों और लाइटों को बंद कर दें। ऊर्जा बचाने के लिये आप ध्यान से चल सकते हैं। जब आप कर सकते हैं, एयर कंडीशनिंग के बजाय पंखे का उपयोग करें या गर्मी देने वाले हीटर का उपयोग करने के बजाय आप स्वेटर पहन सकते हैं।

9. ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए साइन अप करने पर विचार करें:-

आप न केवल टिकटों पर बचत करेंगे, बल्कि आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके भुगतान समय पर प्राप्त हो जाएं।

10. भोजन बाहर ना करें:-

आपके लिये घर का भोजन ही ज्यादा अच्छा है। अगर आप सप्ताह में एक बार भी बाहर खाना खाने जाते हैं तो इस हिसाब से आप 4 बार महीने में जायेंगे। और आपका बिल 4000 से 5000 रूपये आयेगा जिसे आप बचा सकते हैं। इसे बार-बार करने से वास्तव में लाभ हो सकता है।

निष्कर्ष,

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको पैसा सेविंग कैसे करेंपैसा बचत करने के उपाय और पैसा को  जोड़ने के आसान तरीकों के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट Smart ways to save your salary every month in Hindi जरूर पसंद आई होगी।

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपने कमेंट करके जरूर बताइयेगा क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारी यह पोस्ट कितनी पसंद आयी और अगर आपको हमारी पोस्ट को पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद

ये भी पढ़े:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)