फिजूलखर्ची से कैसे बचें?
(Phijool Kharchi se Kaise Bachen in Hindi)
दोस्तों आप सभी तो जानते ही हैं कि धन हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है। और इसे पाने के लिये हम सभी कितना मेहनत करते हैं। कहते हैं "धन" तो हर कोई कमा लेता है, परन्तु इसे संभाल कर रखना बहुत बड़ा काम होता है। और आज हम बात इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं, कि आख़िर फिजूल खर्ची से कैसे बचें? ऐसे खर्चे जो हमें सोच समझ कर करने चाहिये।
और अपने धन को यूँ ही बेकार नहीं जाने देना चाहिये। तो आइये जानते हैं ऐसें कौन कौन से खर्चे हैं जिनको आप सभी को बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए।
1. दोस्तों यदि आप की उम्र 15 से लेकर 30 साल है। तो यही वर्ष करेंगे आपका भविष्य तय करेंगे और आपको बताएंगे कि आगे आप अमीर बनने जा रहे हैं या फिर गरीब। दोस्तों आप का बहुत ज्यादा मन करता है, लोगों को अपनी चीजें दिखाने का।
आपका मन कहता है,
कि आप उन्हें खुल कर बताएं, कि आपने यह खरीदा है। आपके पास ये चीजें हैं। जो उनके पास
नहीं है।
और जिसकी वजह से आप उनसे अलग है। कुल मिलाकर आप, उन्हें अपने आप से अलग दिखाना चाहते
हैं।
इसलिए कुछ ऐसी
चीजें खरीद लेते हैं, जिसकी जरूरत आपको अभी नहीं है। या फिर आपके लिए अभी नहीं है। अक्सर आपने
सुना होगा कि हर व्यक्ति को कौन सा मोबाइल फ़ोन ज्यादा पसंद है, आप अपने आप से भी
यही पूछना चाहेंगे, जिसे आप खरीदना चाहते हैं। जिसका जवाब है । “आईफोन”।
आजकल हर बच्चे का यह ड्रीम है, कि उसके बाद एक आईफोन हो और वह इस आईफोन को लोगों को दिखा सके कि मेरे पास आईफोन है। और मैं भी एक अच्छे स्टेटस वाला व्यक्ति हूं। सिर्फ और सिर्फ अपने स्टेटस को ऊंचा दिखाने के लिए आजकल बच्चे आईफोन के डिमांड करते हैं।
अगर आप भी
बच्चे हैं, और उसे खरीदना चाहते हैं। सबसे पहले खर्चा जो आपको अभी इसी वक्त रुकना चाहिए और
वह यही है, कि आपको महंगे फोन खरीदने से बचना चाहिए। यदि आप 15 से लेकर 30 साल लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं है। जो लखपति है, करोड़पति है, या बहुत ज्यादा पैसा
कमाते हैं, तो ये फ़ोन उन लोगों के लिए है।
और जो लोग मिडल क्लास फैमिली से हैं, जो आगे अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं। कुछ बड़ा
करना चाहते हैं।
किसी भी महंगे फोन या फिर किसी भी महंगी गैजेट को खरीदने से पहले अपने आपसे एक
प्रश्न पूछिए गैजेट का आपकी लाइफ में इस्तेमाल क्या होने वाला है?
जिनके पास
आईफोन है उस में कुछ भी ख़ास नहीं है उससे भी बात करनी ही है। और कोई काम
नहीं करने वाला है।
लेकिन दूसरी तरफ़ जो लोग आईफोन को शोकिया तोर पर ले लेते हैं, वे सिर्फ आपने आपका स्टेटस
दिखाने की सोच रखते हैं। आप इस बात को
इस प्रकार से समझें कि यदि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। और आपको फोन
पर बातें करने वाले हैं, उसके अलावा फोन से आप और कोई काम तो करेंगे तो नहीं।
अब मान कर चलते
हैं कि आपने लेटेस्ट आईफोन लिया जिसकी कीमत ₹1.5 लाख है, तो आपको करना क्या चाहिए आपको ₹20 हजार तक का कोई और
फ़ोन ले लेना चाहिये। जिससे आपका बहुत सारा धन बच जायेगा। इससे फायदा आपको ही मिलने
वाला है।
जो आपको आगे पता चल जाएगा। तो आपको यही बातें समझ में आनी चाहिये कि आपको महंगे
आईफोन कि कोई जरूरत नहीं है।
2. अपने व्यर्थ के खर्चे से बड़े लोग भी बच सकते हैं। और वह खर्चा है, मॉल से “सामान” खरीदने का खर्चा। कई बार आपने नोटिस किया होगा, हम सभी किसी सामान को खरीदने के लिये मॉलजाते हैं, फिर वह सामान लाते हैं, और उसके साथ ही साथ आप बहुत सारी और भी चीजें लेकर आ जाते हैं।यह सारे के सारे बड़े स्टोर की प्लानिंग होती है। कि आप खरीदना तो चाहते हैं। लेकिन उसके साथ आप और सामान भी खरीद लेते हैं। जिसके कारण आपको तो नुक्सान हो जाता है, परन्तु उन स्टोर की बिक्री बढ़ जाती है। और उनका मुनाफ़ा बढ़ जाता है।
हमेशा याद रखें,
जव भी आप किसी भी शॉप पर सामान खरीदने के लिए जाते थे, तो सिर्फ वही सामान लेकर
आते थे।
जो आपको खरीदना होता था। क्योंकि वह शॉप होती थी। वहां पर एक दुकानदार होता था। जो आपको केवल वो ही सामान देता था जो आपने उससे माँगा
होता था। और
इसके विपरीत जब आप मॉल जाते हैं, तो हर सामान तक आपके हाथों की पहुंच तक होती
है। आप किसी
भी सामान को चाहे तो छू कर देख सकते हैं। और तो और आप उसे उठा सकते हैं, उसकी खुशबू ले
सकते हैं, उसे फील कर सकते हैं।
और यही है स्ट्रेटजी मॉल्स ,बिग बाजार या फिर रिलायंस मॉल की होती है कि आप ज्यादा से ज्यादा सामान खरीद कर अपने घर ले जाएं ताकि उनका प्रॉफिट बड़े। इससे बचने के लिए आप बहुत ही छोटा सा काम कर सकते हैं। जब भी आपको छोटा-मोटा सामान खरीदना है, तो आप लोग पास की शॉप सकते हैं। या फिर दूसरा तरीका यह है, कि यदि आप मॉल जा रहे हैं, तो अपने साथ एक लिस्ट बनाकर लेकर जाएं, कि आपको सिर्फ यही सामान खरीदना है।
इससे आपको ये फायदा मिलेगा, मॉल
में एक के साथ एक चीज मिलने का लालच के चक्कर में आप अपने आप को रोक पाएंगे। और फिजूलखर्ची
से आप बच जायेंगे।
जिसकी आपको कोई जरूरत नहीं है। यदि आप अपने खर्चों में कटोती हर महीने में करते
हैं, तो आप उठा कर देख लीजिएगा और इस तरीके जहां सेविंग होना शुरू हो जाएगी। वहां से भी
आप अच्छी खासी सेविंग को कर सकते हैं, और उस पैसे को सही जगह पर लगा सकते हैं।
3. इंस्टॉलेशन, इंस्टॉलेशन
का खर्च
आज कल मार्किट में कई तरह के एप्प आ रहे हैं, जिनको आप अपने फ़ोन में इंस्टाल करते हैं। बाद में वो ही एप्प उनकी प्रीमियम सर्विस लेने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने के लिये बोलती हैं। आप उसमें व्यर्थ का खर्चा करते हैं। क्यूंकि ये जो एप्प आती हैं वो आपको पहले फ्री सर्विस देती हैं, और बाद में आपको उसकी आदत लगा कर आपसे अच्छी खासी धन राशी लेती हैं।
उसके बाद आप एक बार रिचार्ज करवा लेते हैं फिर आप दुसरे,तीसरे, चौथे बार अपना रिचार्ज
करवा लेते हैं, जिससे आपको एक बुरी लत पद जाती है। असल में आपका वह पैसा वेस्ट जा रहा होता है। आजकल हर चीज के अलग रिचार्ज
करवाना पड़ता है यदि आपको मूवी देखना है। तो उसके लिए आपको गाना सुनना है। तो उसके लिए
रिचार्ज करवाइये।
ये सभी एप्प आपको पूरा फ्री यूज करने के बारे में बताते हैं। लेकिन उसके लिए ये आपको अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का नंबर डालने के लिये बोलते हैं। जैसे ही एक महीना होता है, वह आपका पैसा काट लेते हैं। अब आप सोचते हैं कि अगले महीना होने से पहले ही मैं अपना डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड वहां से हटा लूंगा।
लेकिन आप भूल जाते हैं। आपके रूपये कट जाते हैं, जब रूपये कट जाते हैं। तो आप सोचते
हैं कि मैं 1 महीने और
इस्तेमाल कर लेता हूँ। लेकिन कई बार ऐसा होता है, कि हम उसके आदी हो जाते हैं। और बार-बार
रिचार्ज करवाते रहते हैं।
4. खर्चा हर युवा को करना पसंद है। जब भी कोई युवा पैसे कमाना शुरू करता है। तो उसका पहला ड्रीम होता है, कि मेरे पास अच्छा फोन हो और दूसरा ड्रीम होता है कि मेरे पास एक अच्छी कार हो। तो कई लोग जो पैसे कमाना शुरू करते हैं। तो वह एक नई कार ले लेते हैं। क्यूंकि अब वह पैसा कमा रहे होते हैं।
जब कोई कार उनके बजट से बाहर होती है, तो वो और लोन लेते हैं। और यही उनकी बहुत बड़ी गलती हो जाती है। और उनकी आधी से ज्यादा उम्र उस लोन को भरने में चली जाती है और उनके पास कोई जमा पूंजी भविष्य के लिए नहीं हो पाती। जिसके कारण वह पहले जैसे थे, आगे भी वैसे ही बने रहते हैं।
क्योंकि ऐसे
लोगों को आदत होती है। एक चीज लोन पर खरीदने के बाद, दूसरी चीज़ को भी ऐसे ही खरीदना। और ऐसे ही
उनका पूरा जीवन खत्म होजाता है। हमे हमेशा यही सोचना चाहिये कि अभी मेरा काम कार के
बिना चल जायेगा।
5. और अब जो खर्चा हम आपको बताने जा रहे हैं वह है, कि मेरे पास एक बंगला हो और उसके लिए हम जी जान से मेहनत करते हैं। इसके लिये आप ध्यान दीजिये, कि यदि आपके पास ज्यादा पैसे हैं, तो आप खुद का घर बनायें।
और यदि अभी आपके पास उतने पैसे नहीं है, तो आपके अच्छा यही होगा, कि जब आपके पास इतनी पर्याप्त सेविंग हो जाए, कि आप खुद का घर खरीद सकते हैं। तो उस समय अपने लिए घर को खरीदें। ताकि आपके ऊपर लोन का भोज बिल्कुल आये।
अब इन पांच
खर्चों की जितनी भी सेविंग बचती है, उसका आपको करना क्या है हमेशा याद रखेगा कि यदि
आप पैसे को सेव करके रखते हैं, और सही जगह पर इन्वेस्ट नहीं करते हैं तो भी उस
पैसे का कोई फायदा नहीं है। इसलिए आपको उस पैसे को सेव करना है और सही जगह पर
इन्वेस्ट करना है।
ताकि आपको उस पैसे से बेहतर रिटर्न मिल सके।
आप अपने पैसे
की वैल्यू बढ़ाने के लिये आप शेयर मार्केट, ज़मीन में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आगे आने वाले
समय में इन पैसों से और पैसों कमा सकते हैं।
दोस्तों आपको हमारी यह लेख कैसा लगा आपने कमेंट करके जरूर बताइयेगा, क्योंकि आपके कमेंट से ही हमें पता चलता है, कि आपको हमारा लेख कितना पसंद आया और अगर आपको हमारे लेख पढ़ कर अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों और परिचित के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद…
ये भी पढ़े:
गंगोत्री मंदिर की सम्पूर्ण जानकारी