दिल को छू लेनी वाली बातें | Heart touching Inspirational Quotes in Hindi

Admin
0

दिल को छू लेनी वाली बातें (Heart touching Quotes in Hindi)

दोस्तों आज हम आप के सामने दिल को छू लेनी वाली बातें (Heart touching Quotes in Hindi) लायें हैं जो आप अपने जीवन में अपना कर जीवन मे सफल बन पायेंगे जो व्यक्ति अपने दिल की बात सुनकर आगे कदम बढ़ता है, और वो ही काम करता है जिसे उसका मन और आत्मा करने के लिये बोलती है वो ही कार्य करने मे आनंद आता है

मन पूरी तरह से उस कार्य को करने में एक चित्त होकर सफलता तक पहुंचा जा सकता है। आइये दोस्तों आज हम बात करेंगे वो बातें जो इंसान को जीवन मे करते हुए कभी भी संकोच नहीं चाहिये, अगर इसके विपरीत अगर संकोच किया तो जीवन मे हानि ही उठानी पड़ती है

 

1. सवर्प्रथम हमेशा ध्यान रखें कि अपने मन की बात किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करेंअगर भूल वश आपने ऐसा किया तो दूसरा व्यक्ति आप को नुकसान पहुंचा सकता है

2. जब आप से कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है, तो उस समय आप देने में संकोच नहीं करते। तो उस से वापस धन मांगने में संकोच क्यों करते हैं अगर आप नहीं बोलेंगे तो दूसरा व्यक्ति कभी भी आपका धन वापस देने का नाम नहीं लेगा इसलिये हमेशा उधार दिया हुआ धन वापस मांगने मे संकोच ना करें

3. कभी भी भोजन के लिये इंतजार या खाने मे पीछे ना करें व्यक्ति को भोजन को इंतजार नहीं करवाना चाहिये, क्यूंकि व्यक्ति का सारा जीवन रोटी कमाने मे ही बीत जाता है

 
4. हमे किसी को भी बोलना है तो सोच समझ के बोलना चाहिये, क्यूंकि भूल से भी हमारी बात का दूसरे के मन को पीड़ा देने के कारण, हम भी सुखी नहीं हो सकते इसलिए किसी दूसरे का मन अपनी बात से ना दुखायें, किसी को भी बोलें तो कम से कम एक बार अवश्य सोच लें कि क्या बोलना है

5. किसी पर अत्यधिक भरोसा ना करें व्यक्ति को अपने उपर विश्वाश होना चाहिये, दूसरे के उपर नहीं क्यूंकि हम अपने आप को धोखा नहीं दे सकते अगर हम ने ऐसा किया तो हम स्वयं का ही अहित करेंगे

6. अपने जिन्दगी की ख़ुशी की चाभी दूसरे के हाथ मे ना दें, गलती की सम्भावना हमेशा वंही होती है जंहा हमे विश्वाश होता है, कि गलती ना हो अगर दूसरा व्यक्ति आप के मन को काबू कर लेगा तो आप उस की कटपुतली बन कर रह जायेंगे, और अपना जीवन ख़ुद ही नर्क बना लेंगे, आप की ख़ुशी और दुःख की चाबी दूसरे के हाथ मे होगी

7. जीवन मे सभी से गलतियाँ होती है जिनसे हमे सबक लेना चाहिये और भविष्य मे ऐसी गलती दुबारा ना हो हमेशा प्रयास करना चाहिये, और अपनी की गई गलती को स्वीकार करना चाहिये और उन गलती से सबक सीखना चाहिये, और उन गलतियों से सीख जीवन भर याद कर लेना चाहिये

8. अपने मन की इच्छा को कभी भी ना दबाये क्यूंकि अपनी इच्छा मार देने से आप कभी भी सुखी नहीं हो सकते, वरन आप जीवन को जीना ही छोड़ देते हैं ऐसा व्यक्ति जीवन को भरपूर अवस्था मे कभी नहीं जी सकता और हमेशा ही सोच सोच कर अपना जीवन बर्बाद कर देता है इसलिये अपनी इच्छा को दबायें नहीं बल्कि उनको पूरा करने के लिये हमेशा प्रयास करें



9. आज हम धर्म के कार्यों को करने मे संकोच करते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चहिये आप किसी भी धर्म को मानने वाले क्यों ना हो सभी मे धर्म कार्यों, दान, दूसरे की सेवा कार्य करने को बोला गया है तो इसलिये सभी धार्मिक कार्यों को करने मे बढ-चढ़ कर करें

10. किसी की सफ़लता से इर्ष्या ना करें, बल्कि उसने ऐसा क्या कार्य किया जिससे उसे सफलता मिली उस कार्य, मार्ग को खोजें जिसके कारण आप भी सफल व्यक्ति की पंक्ति मे आ जायेंगे, हमेशा सकारात्मक मन से कार्य को आरम्भ करें

आज के इस लेख में हमने आपको दिल को छू लेनी वाली बातें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है आपको यह पोस्ट दिल को छू लेनी वाली बातें पसंद आई होयदि आपके पास दिल को छू लेनी वाली बातें से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी  हो या हमारे लेख मे कोई त्रुटी होतो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)